उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग ( प्रथम चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (First Phase)) का आयोजन दिनांक 29, 30 और 31 दिसम्बर, 2018 को किया गया था। जीवविज्ञान (Biology) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – जीवविज्ञान (Biology)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 29, 30 and 31 Dec, 2018
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (First Phase) Exam-2018
Subject – Biology
1. निम्न में से कौन सा जुरैसिक कल्प से सम्बन्धित है ?
(a) प्रोटिरोजोइक
(b) मध्यजीवीय
(c) नूतनजीवी
(d) पुराजीवी
Show Answer/Hide
2. पेरीपेटस एक संयोजक कड़ी है।
(a) आर्थोपोडा एवं मोलस्का के बीच
(b) एनिलिडा एवं आर्थोपोडा के बीच
(c) मोलस्का एवं इकाइनोडर्मेटा के बीच
(d) एनिलिडा एवं प्रोटोजोआ के बीच
Show Answer/Hide
3. आधुनिक घोड़े के पूर्वज रहते थे
(a) अमेरिका में
(b) अफ्रीका में
(c) ऑस्ट्रेलिया में
(d) भारत में
Show Answer/Hide
4. शेर मिलते हैं।
(a) केवल प्राच्य क्षेत्र में
(b) प्राच्य एवं नियोट्रॉपिकल क्षेत्र में
(c) केवल इथियोपियन क्षेत्र में
(d) प्राच्य एवं इथियोपियन क्षेत्र में
Show Answer/Hide
5. “अस्तित्व के लिये संघर्ष का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(a) वीजमैन
(b) डार्विन
(c) ड-ब्रीज
(d) मेण्डल
Show Answer/Hide
6. बिना जीवन का काल कहलाता है।
(a) एजोइक
(b) मीजोजोइक
(c) पेलियोजोइक
(d) आरकियोजोइक
Show Answer/Hide
7. “ओरिजिन ऑफ स्पीसीज” (जीवजाति का उद्भव) किताब किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) मिलर
(b) ओपेरिन
(c) डार्विन
(d) हेल्डेन
Show Answer/Hide
8. जन्तु के व्यवहार के अध्ययन को कहा जाता है।
(a) जन्तु विज्ञान
(b) कीट विज्ञान
(c) इथोलोजी (आचार विज्ञान)
(d) सूक्ष्म जीव विज्ञान
Show Answer/Hide
9. लेटिन में “फोसिलिस” (जीवाश्म) का अर्थ है।
(a) खोदना
(b) रखना
(c) छिपाना
(d) फेंकना
Show Answer/Hide
10. निम्न में से कौन सा आनुवंशिक द्विसंकरण की स्थिति में शामिल है ?
(a) पृथक्करण
(b) प्रभाविता
(c) स्वतंत्र विन्यास
(d) पॉलीजीनिक आनुवंशिकता
Show Answer/Hide