उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। राजनीति विज्ञान (Political Science) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – राजनीति विज्ञान (Political Science)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Political Science
1. 1887 में प्रकाशित पुस्तक ‘दि स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ के लेखक कौन थे ?
(a) मार्शल ई. डिमॉक
(b) वुडरो विल्सन
(c) एफ. मरसन
(d) चार्ल्स ई. बियर्ड
Show Answer/Hide
2. पदसोपान व्यवस्था के दोषों को दूर रहने के लिए किसने ‘पुल व्यवस्था’ का प्रतिपादन किया था ?
(a) डब्ल्यू. एफ. विलोबी ने
(b) एल. डी. व्हाईट ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) पी.एफ. एप्पलबी ने
Show Answer/Hide
3. ‘आदेश की एकता’ सिद्धान्त से क्या तात्पर्य है ?
(a) बहुत से अधिकारियों से आदेश ग्रहण करना ।
(b) अपने से ऊपर केवल एक अधिकारी से आदेश प्राप्त करना ।
(c) दो परस्पर विरोधी आदेशों का पालन करना ।
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
4. भारतीय लोक प्रशासन संस्थान स्थित है –
(a) नई दिल्ली में
(b) लखनऊ में
(c) बेंगलुरु में
(d) मुम्बई में
Show Answer/Hide
5. ‘हाथोर्न’ प्रयोगों को किसके नेतृत्व में किया गया था ?
(a) फिफनर के
(b) एल्टन मेयो के
(c) गुलिक के
(d) वुडरो विल्सन के
Show Answer/Hide
6. ‘पोस्डकॉर्ब दृष्टिकोण’ सम्बन्धित है –
(a) ई.एन. ग्लैडन
(b) एल.डी. व्हाईट
(c) डब्ल्यू.एफ. विलोबी
(d) लूथर गुलिक
Show Answer/Hide
7. ‘ब्यूरोक्रेसी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(a) वि.डि गॉर्ने ने
(b) मोस्का ने
(c) मैक्स वेबर ने
(d) मिशेल्स ने
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में मैक्स वेबर के अनुसार नौकरशाही का विशिष्ट गुण क्या है ?
(a) चमत्कारी सत्ता
(b) परम्परागत सत्ता
(c) विशिष्ट वर्गवादी सत्ता
(d) विधिक बौद्धिक सत्ता
Show Answer/Hide
9. भारतीय पुलिस सेवा निम्न में से किस विभाग/मंत्रालय के अधीन आती है ?
(a) कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के
(b) कानून मंत्रालय के
(c) गृह मंत्रालय के
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय के
Show Answer/Hide
10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है –
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) राज्यपाल द्वारा
(c) गृह मंत्री द्वारा
(d) राष्ट्रपति द्वारा
Show Answer/Hide
11. भारत में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासकीय एकेडेमी कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली में
(b) मसूरी में
(c) शिमला में
(d) हैदराबाद में
Show Answer/Hide
12. प्रशिक्षण की विशेषता क्या है ?
(a) तैयारी
(b) अभिविन्यास
(c) ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
13. प्राचीन काल में किस देश में प्रतियोगिता के माध्यम से लोक सेवा में भर्ती होती थी ?
(a) चीन में
(b) इंग्लैण्ड में
(c) प्रशिया में
(d) फ्रान्स में
Show Answer/Hide
14. किसने कहा कि, ‘लोक प्रशासन में वे सभी कार्य आ जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोक नीति को पूरा करना अथवा क्रियान्वित करना होता है ?
(a) एल.डी. व्हाईट ने
(b) जॉन एम. फिफनर ने
(c) साइमन ने
(d) ई.एन. ग्लैडन ने
Show Answer/Hide
15. किसने पदसोपान को स्केलर पद्धति का नाम दिया है ?
(a) एल.डी. व्हाईट ने
(b) साइमन ने
(c) मूने एवं रैले ने
(d) सेकलर हडसन ने
Show Answer/Hide
16. विभागीय संगठन के चार आधारों का विचार किसने दिया है ?
(a) हेल्डन ने
(b) एस. वालास ने
(c) हेनरी फेयोल ने
(d) लूथर गुलिक ने
Show Answer/Hide
17. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद वित्त आयोग के गठन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद, 280
(b) अनुच्छेद, 315
(c) अनुच्छेद, 340
(d) अनुच्छेद, 324
Show Answer/Hide
18. एशेटन समिति प्रतिवेदन सम्बन्धित है –
(a) भ्रष्टाचार से
(b) भर्ती से
(c) पदोन्नति से
(d) प्रशिक्षण से
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन लोक प्रशासन का जनक माना जाता है ?
(a) एल.डी. व्हाईट
(b) वुडरो विल्सन
(c) लूथर गुलिक
(d) ग्लैडन
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सुशासन पर लिखी गयी पुस्तक ‘रिइन्वेण्टिंग गवर्नमेण्ट’ के लेखक हैं ?
(a) डेविड ओसबोर्न एवं टेड गैबलर
(b) पॉल एच. एप्पलबी
(c) ई.एन. ग्लैडन
(d) फिफनर एवं प्रेस्थस
Show Answer/Hide