Daily MCQs - History and Art & Culture - 01 January, 2025 (Wednesday)

Daily MCQs – इतिहास एवं कला-संस्कृति – 01 January 2025 (Wednesday)

Daily MCQs : इतिहास एवं कला-संस्कृति (History and Art & Culture)
01 January, 2025 (Wednesday)

1. भारत सरकार अधिनियम 1935 की विशेषताओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. गवर्नरी प्रांतों में द्वैध शासन की समाप्ति

2. गवर्नरों को विधायी क्रियाओं में निषेधाधिकार (वीटो) की शक्ति तथा स्वयं द्वारा विधि बनाना
3. सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व के नियम की समाप्ति
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा प्रांतों को दोहरे शासन के स्थान पर स्वशासन मिल गया तथा आरक्षित एवं हस्तांतरित विषयों में भेद समाप्त हो गया। गवर्नरों को आरक्षित तथा बचाव की संज्ञा के अधीन ‘व्यक्तिगत निर्णय’ तथा ‘विवेकाधीन शक्तियों’ का प्रयोग करने का अधिकार दे दिया गया, साथ ही गवर्नर को अध्यादेश जारी करने का भी अधिकार दे दिया गया। इस अधिनियम द्वारा सांप्रदायिक तथा वर्गीय मतदाता मंडलों का विस्तार हुआ और अनुसूचित जातियां, मुसलमान, सिक्ख, यूरोपीय, भारतीय-ईसाई, एंग्लो-इंडियन तथा भारतीय मुसलमान आदि को पृथक-पृथक प्रतिनिधित्व मिला। अतः कथन 1 और 2 सही हैं जबकि कथन 3 सही नहीं है

 

2. 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. गवर्नर जनरल तथा तीन अन्य सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया।

2. कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई, जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश तथा चार अन्य न्यायाधीश थे।
3. गवर्नर जनरल-इन-कौंसिल को निर्णायक मत देने की शक्ति प्राप्त थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 1773 के रेग्यूलेटिंग एक्ट के तहत फोर्ट विलियम के गबर्नर को गवर्नर जनरल कहा जाने लगा। तथा उसके लिये एक परिषद् की नियुक्ति की गई जिसमें चार सदस्य थे फिलिप फ्रांसीस, क्लेवरिंग मानसन, और बारवेल थे। अतः कथन 1 सही नहीं है

कलकत्ता में एक सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई जिसमें एक मुख्य न्यायाधीश तथा 3 अन्य न्यायाधीश थे। मुख्य न्यायाधीश एलीजा इम्पे था। तीन अन्य न्यायाधीश चैम्बर्स, लिमेस्टर, और हाइड्रा। अतः कथन 2 सही नहीं है

इस एक्ट के तहत गवर्नर जनरल इन काउंसिल को निर्णायक मत देने का अधिकार था। अतः कथन 3 सही है

 

3.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. महालवाड़ी व्यवस्था का जन्मदाता हाल्ट मैकेन्जी था।

2. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था को पहली बार कर्नल रीड ने लागू किया था।
3. चार्ल्स ग्रान्ट ने जमींदारों के भू-स्वामित्व संबंधी अधिकारों का विरोध किया था।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – महाड़वाडी व्यवस्था के तहत राजस्व व्यवस्था प्रत्येक महाल के साथ स्थापित हुई थी। इस पद्धति का जन्मदाता हाल्ट मैकेन्जी था। अतः कथन 1 सही है

रैय्यतवाड़ी व्यबस्था मद्रास, बम्बई तथा कुर्ग में लागू की गई। 1792 में कर्नल रीड द्वारा पहली बार इसे लागू किया गया। अतः कथन 2 सही है

स्थायी बन्दोवस्त के तहत भूस्वामित्व संबंधी अधिकारों को लेकर जान शोर और जम्स ग्रांट में मतभेद था। जान शोर जमींदारों को भूमि का स्वामी स्वीकार करता था, जबकि जेम्स ग्रांट के अनुसार समस्त भूमि सरकार की है। अतः कथन 3 सही नहीं है

 

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. द इण्डिया करेंसी कमीशन, सर हेनरी फाउलर की अध्यक्षता में गठित हुआ था।

2. 1921 में इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई।
3. हिल्टन यंग आयोग की सिफारिश पर रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – द इण्डियन करेंसी कमीशन सर हेनरी फाउलर की अध्यक्षता में 1890 ई. में हुई थी। इस समिति ने अशरफी और रुपये को असीमित विधिमान्य मुद्रा घोषित की गई। अतः कथन 1 सही है

1921 ई. में तीनो प्रेसीडेन्सी बैंको को मिलाकर दि इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई। अतः कथन 2 सही है

1931 में हिल्टन यंग आयोग की सिफारिश के आधार पर 1935 ई. में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई। अतः कथन 3 सही है

 

5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

1. प्रथम आंग्ल- मैसूर युद्ध मंगलौर की संधि
2. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध मद्रास की संधि
3. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध श्रीरंगपट्टनम की संधि

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – प्रथम आग्ल-मैसूर युद्ध 1767-69 ई. में हुआ था जिसका समापन मद्रास की संधि से हुआ था। द्वितीय आग्ल-मैसूर युद्ध 1780-84 में हुआ था, जिसका समापन मंगलौर की संधि से हुआ था। जबकि तृतीय आग्ल-मैसूर युद्ध 1790-92 में हुआ था। इसका समापन श्रीरंगपट्टनम की संधि से हुआ था। अतः युग्म 1 और 2 सुमेलित नहीं है, जबकि युग्म 3 सुमेलित है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!