UTET 2021 Paper 2 Answer Key

UTET Exam 2021 Paper 2 (Social Studies) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 2 सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय की उत्तरकुंजी (Social Studies/Other Subjects) यहाँ पर उपलब्ध है।

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 2 (Social Studies/Other Subjects) Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Paper 2
Part :− सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय (Social Studies/Other Subjects)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 60
SET – A
Exam Date :– 24th March 2021

UTET Junior Level Paper  Link
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Social Studies/Other Subjects)  Click Here
UTET Exam 2021 – Paper – 2 (Mathematics and Science)  Click Here

UTET Exam 2021 Paper – 2 (Junior Level)
भाग – IV (2) – सामाजिक अध्ययन/अन्य विषय
(
Part – IV (1) – Social Studies/Other Subjects)

91. निम्नांकित में किसने शिलप्पादिकारम् की रचना की:
(A) सत्तनार
(B) इलंगो
(C) मुरदिलार
(D) अप्पायार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. निम्नांकित हड़प्पा सभ्यता के स्थलों में किस स्थान पर पुराविदों को जुते हुए खेत के प्रमाण मिले हैं :
(A) कालीबंगा
(B) हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) बनवाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नांकित धातुओं में कौन सी महाष्म संस्कृति से संबंधित की गयी है :
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. निम्नांकित में कौन सी भाषा अभिलेखों में प्रयुक्त प्राचीनतम भाषा मानी जाती है :
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) अपभ्रंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्नांकित में किसने भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी किये थे :
(A) नन्दों ने
(B) शकों ने
(C) गुप्तों ने
(D) कुषाणों ने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. निम्नांकित में वह कौन शासक था, जिसने द्वितीय सदी ईस्वी में सुदर्शन झील का पुनर्निर्माण कराया था:
(A) नहपान
(B) रूद्रदमन
(C) कनिष्क
(D) हुविष्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. निम्नांकित में किस जातक कथा में बुद्ध को उनके पूर्व जन्म में चाण्डाल के रूप में पहचाना गया है :
(A) मातंग जातक
(B) कुक्कुट जातक
(C) रोमक जातक
(D) मुनिक जातक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. निम्नांकित में किन नदियों के मध्य रायचूर दोआब स्थित है :
(A) कृष्णा – कावेरी
(B) कृष्णा – गोदावरी
(C) कृष्णा – तुंगभद्रा
(D) कृष्णा – नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. निम्नांकित में कौन मुगलकाल में वह भूमि का प्रकार था, जिसे तीन-चार वर्षों तक बिना खेती के छोड़ दिया जाता था:
(A) पोलज
(B) पड़ौती
(C) चाचर
(D) भांगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नांकित में किस पुस्तक का मुगल काल में, ‘रज्मनामा’ के नाम से अनुवाद किया गया :
(A) रामायण
(B) योग वाशिष्ठ
(C) महाभारत
(D) पंचतन्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

101. निम्नांकित में किसने ‘आलमगीरनामा’ अर्थात औरंगजेब के शासन के प्रारंभिक दस साल के इतिहास का संकलन किया था :
(A) मुहम्मद काजिम
(B) खफी खाँ
(C) मुतामिद खाँ
(D) अब्दुल समद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. निम्नांकित में किसके लिए अंग्रेजों ने 1832 में, ‘दामिन-ए-कोह’ नामक भू-क्षेत्र की सरहदबंदी की थी:
(A) भील
(B) संथाल
(C) कोल
(D) नागा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. निम्नांकित में किन्हें ब्रिटिश काल में ‘डिकू’ पुकारा जाता था:
(A) जमींदार
(B) महाजन
(C) किसान
(D) स्थानीय शासक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. निम्नांकित में किसने अवध के राज्य के विषय में कहा था कि, ‘यह एक ऐसी चेरी है जो एक दिन हमारे मुँह में आ जायेगी’ :
(A) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड कर्जन
(C) लाई एमहर्ट
(D) लार्ड डलहौजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. निम्नांकित में कौन सा स्थान, ‘बंगाल सेना की नर्सरी’ कहा जाता था :
(A) बैरकपुर
(B) अवध
(C) मेरठ
(D) कानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्नांकित में किस वर्ष राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गयी :
(A) 1909
(B) 1910
(C) 1911
(D) 1912

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:
.     सूची-I                          सूची-II
(a) प्राकृतिक संसाधन         (i) वायु
(b) नवीकरणीय संसाधन     (ii) पवन ऊर्जा
(c) अनवीकरणीय संसाधन  (ii) प्राकृतिक गैस
(d) मानव निर्मित संसाधन    (iv) प्रौद्योगिकी
कूट :
.       (a) (b) (c) (d)
(A) (iv) (iii) (ii) (i)
(B) (i) (ii) (iv) (iii)
(C) (ii) (i) (iv) (iii)
(D) (i) (ii) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. जनसंख्या परिवर्तन के तीन मुख्य कारक हैं:
(A) जन्म, मृत्यु और विवाह
(B) प्रवास, जन्म और मृत्यु
(C) विवाह, प्रवास और जन्म
(D) अप्रवास, जन्म और उत्प्रवास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. संसार में दिन और रात की अवधि कब बराबर होती है?
(A) 21 मार्च और 23 दिसम्बर
(B) 23 मार्च और 21 सितम्बर
(C) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(D) 22 मार्च और 22 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. “द्वीपीय महाद्वीप” किसे कहा जाता है?
(A) अंटार्कटिका
(B) मैडागास्कर
(C) आइसलैण्ड
(D) आस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

  1. Sir,

    please upload social science paper of utet 26 nov 2021.

    Social science ka paper missing hai.

    Please upload as soon as possible.

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!