Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

81. ‘‘बच्चों को काटकर फल खिलाओ”- इस अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करें ।
(A) फल खिलाने से बच्चे कटते नही है ।
(B) फल खिलाने से बच्चे हष्ट पुष्ट रहतें हैं ।
(C) बच्चे को कटे फल खिलाओगे तो वह बीमार हो जायगें
(D) बच्चों के फल काटकर खिलाओ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. “मोहन मुझे रूपये देगा”- इस वाक्य के भूतकाल में परिवर्तित करें।
(A) मोहन ने मुझे रूपये दिये।
(B) मोहन मुझे रूपये देता है।
(C) मोहन मुझे रूपये देता रहेगा ।
(D) मोहन को रूपये देने की आदत है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. मुहावरे वाक्यांश हेाते हैं जबकि लोकोक्तियां पूरा वाक्य होती हैं. यह कथन
(A) सत्य हैं
(B) असत्य है
(C) आशिक रूप से सत्य है
(D) कुछ भी सही नही है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. नौकरीयों में आरक्षण के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में भी ओ.बी.सी. आरक्षण का रास्ता साफ़ हो गया है। 27% कीमीलेयर वर्ग को इस आरक्षण का लाभ
(A) मिलेगा
(B) नहीं मिलेगा
(C) ऐसा कोई वर्ग नहीं है
(D) अभी तय नही हुआ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. किस एक पूर्व चुनाव आयुक्त को केन्द्र सरकार में खेल एंव युवा मंत्री बनाया गया है –
(A) श्री टी एन शेषन
(B) श्री एम.एस. गिल
(C) श्री गोपाला स्वामी
(D) उपरोक्त तीनो से भिन्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. अमेरिका ने दुनिया में खाद्य प्रदार्थों की बढ़ती कीमत पर भारत के किस वर्ग को जिम्मेवार ठहराया है ?
(A) उच्च वर्ग
(B) मध्यवर्ग
(C) निम्नवर्ग
(D) निर्धनवर्गं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. न्यायालयों में मुकदमों की संख्या के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्त जी है इनके जल्द तथा सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए सभी स्तर परक्या गठित करने का सुझाव दिया है
(A) नॉन डिस्प्यूट सेंटर
(B) मैरिज ब्यूरो
(C) लोक अदालत
(D) पुलिस सेन्टर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

88. 1990 में पंजाब प्रांत (पाकिस्तान) में हुए बम विस्फोट के लेकर चले मामले में किस कैदी को दोषी करार दिया गया है ?
(A) दाउद इब्राहिम
(B) ओसामा बिन लादेन
(C) सरबजीत सिंह
(D) चार्ल्स शोबराज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89.भारतीय हॉकी महासंघ के किस पूर्व महासचिव की निष्ठा पर उगली उठाई गई है ?
(A) निठारी किलर
(B) लारकिन्स बर्दस में से एक
(C) के ज्योति कुमारन
(D) डा0 अमित कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90.राज्य सभा के सभापति कौन है ?
(A) श्री सोमनाथ चटर्जी
(B) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(C) श्री हामिद अंसारी
(D) श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (*)

91. किसी वस्तु का उपयोग होने की स्थिति में क्या नही होगा ?
(A) अनुपयोग
(B) दुरूपयोग
(C) सदुपयोग
(D) कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92.जो सम्बन्ध दूर का निकट से है, थोड़ा का बहुत से है, पीछे का आगे से है, उपलब्ध का अनुपलब्ध से है, वही सम्बन्ध ‘प्रशंसा” का किस शब्द से होगा।
(A) आत्म प्रशंसा
(B) पर प्रशंसा
(C) सन्मार्ग
(D) निन्दा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. जो सम्बन्ध चोरी का चोर से है, नगर का नागरिक से है, आनन्द का आनन्दित से है, वही सम्बन्ध “एक” का किससे होगा ?
(A) एकता
(B) एकलव्य
(C) एकांत
(D) अकेला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. शब्द अनन्य किससे सम्बन्धित है ?
(A) आत्मा से सम्बन्धित है
(B) असाध्य का पर्यायवाची है
(C) जीने की इच्छा रखने वाला
(D) जिसके बराबर दूसरा न हो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. इंस्टीट्यूट आफ न्यूक्लियर फिजिक्स कोलकाता की स्थापना इस वैज्ञानिक ने की थी
(A) डा0मेघनाथसाहा
(B) डा0 बी.एस.चन्द्रशेखर
(C) डा0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
(D) डा0 होमी जहागीर भाभा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. द्रव पदार्थ का घनत्व मापने का पैमाना है ?
(A) वनियर कैलीपर्स
(B) डेनसिटी पौट
(C) बॉम स्केल
(D) बैरोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (*)
Note – जवाब हाइड्रोमीटर (Hydrometer)या कैरोमीटर (Areometer) है।

97. नार्वे के वर्तमान शाही शासक का नाम क्या है ?
(A) जार्ज अष्टम
(B) ऐलिजावेथ
(C) हेरॉल्ड चतुर्थ
(D) हेरॉल्ड पंचम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98.
आज पृथ्वी अपने सफर के सबसे नाजुक दौर से गुजर रही है। पृथ्वी पर करोड़ो साल से लाखों प्रजातियां रहती आ रही है, लेकिन इन प्रजातियों ने उसे उतनी क्षति नहीं पहुचाई जितनी मानव ने पिछली एक सदी में पहुचाई है। हम यह भूल बैठे हैं की सिर्फ विकास ही प्रगति का पैमाना नही है। विकास मानव के स्वार्थ और लोभ पर टिका है जिस कारण हम अपने इर्द-गिर्द समस्याओं को नदी देख पा रहे है।मानव पृथ्वी का अंधाधुंध दोहन कर प्रकृति को तो नुकसान पंहुचा ही रहा है, खुद अपने पैरो में भी कुल्हाड़ी मार रहा है। पृथ्वी मानव पर निर्भर नही है, लेकिन मानव पूरी तरह उस पर ही निर्भर है मनुष्य के क्रिया कलापों से पृथ्वी गर्म होतो जा रही है। इससे जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं पैदा हो रही है इसके दुष्परिणाम दिखाई देने लगे है। सिर्फ भारत में 600 से अभिक जीव-जंतु और पेड़-पौधे विलुप्त होने की कगार पर पहुच चुके है। बढ़ता तापमान पूरी मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा हैं। इससे अनाज की पैदावार में भारी कमी हो सकती है। तापमान बढ़ने की स्थिति में खेतों में खर-पतवार सड़ने की बृद्वि तेज होगी। परिणामस्वरूप मीथेन गैस का उत्सर्जन बढ़ जाएगा। यह गैस वायुमंडल के लिए कार्बन डाई आक्साइड की तुलना में आठ गुना ज्यादा घातक है ।

उपरोक्त गद्यांश पढ़ने के बाद समेकित रूप से सबसे अधिक उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(A) गहरे खतरे में है धरती
(B) पेड़-पौधे विलुप्ति के कगार पर था
(C) बढ़ता तापमान
(D) मीथेन गैस का उत्सजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. 25 खिलाड़ियों का औसत भार 18.8 किग्रा है। एक नए खिलाड़ी के स्टेडियम छात्रावास में प्रवेश लेने से औसत भार में 200 ग्राम की वृद्धि हो जाती है। नए खिलाड़ी का भार कितना होगा ? समय नष्ट न करते हुए केवल अनुमान के आधार पर निर्णय लें।
(A) 2 किग्रा
(B) 4 किग्रा
(C) 24 किग्रा
(D) 240 किग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. 12 व्यक्ति एक नहर को 20 दिन में खोद सकतें हैं तो 15 दिन में इस नहर को खोदने के लिए कितने व्यक्ति लगाने होगें ? समय नष्ट न करते हुए केवल अनुमान के आधार पर निर्णय लें।
(A) 1.6
(B) 16
(C) 160
(D) 260

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!