Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Almora

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Almora

October 22, 2019

41. गढ़वाल में किस रानी को ‘नाककटी रानी’ के नाम से जाना जाता है
(A) गुलेरिया रानी
(B) नेपालिया रानी
(C) गौरा रानी
(D) कर्णावती रानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. उत्तराखण्ड में किस झील को “मायावी झील” के नाम से जानते हैं
(A) सातताल
(B) नैनीताल
(C) रूपकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. प्रसिद्ध मायावती आश्रम किस जनपद में स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) टिहरी गढ़वाल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह किस जनपद में स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) बागेश्वर में
(C) चमोली में
(D) उत्तरकाशी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. एक वैद्युत चालक में वैद्युत आवेश के प्रवाह की दर को ______ कहते हैं।
(A) वैद्युत आवेश
(B) वैद्युत धारा
(C) वैद्युत परिपथ
(D) वैद्युत सैल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. एक कमरे के फर्श का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका आयतन 100 मी.3 तथा ऊँचाई 4 मीटर है?
(A) 400 मी.2
(B) 25 मी.2
(C) 40 मी.2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. एक व्यक्ति एक निश्चित दूरी 18 किमी./घंटा की गति से 8 मिनट में तय करता है। यदि वह यही दूरी 6 मिनट में तय करना चाहता है तो उसकी गति क्या होगी?
(A) 24 किमी./घंटा
(B) 28 किमी./घंटा
(C) 22 किमी./घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. यदि एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी. है तो इसकी फोकस दूरी ______ होगी।
(A) 15 सेमी.
(B) 30 सेमी.
(C) 60 सेमी.
(D) 90 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. हैजा ______ के कारण होता है।
(A) कॉकरोच
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. दिय गये चित्र में छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Almora
(A) 38.5 सेमी
(B) 154 सेमी
(C) 19.25 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. एक मूलधन का 13 ½ % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में मिश्रधन ₹ 3080 हो जाता है तो मूलधन ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 1600
(B) ₹ 1850
(C) ₹ 2000
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. फूलों की घाटी से होकर कौन सी नदी बहती है
(A) अलकनन्दा नदी
(B) पुष्पावती नदी
(C) राम गंगा नदी
(D) यमुना नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. उत्तराखण्ड सरकार का वित्तीय वर्ष किस माह से शुरू होता है
(A) मार्च से
(B) फरवरी से
(C) अप्रैल से
(D) जनवरी से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है
(A) 2 अक्टूबर को
(B) 1 अक्टूबर को
(C) 10 अक्टूबर को
(D) 15 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. डीजल इन्जन की खोज किसने की
(A) लूमी ब्रदर्स
(B) रुडोल्फ डीजल
(C) जेम्स रिटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. एल्फ्रेड बी. नोबेल का सम्बन्ध था
(A) आईबीएम
(B) जनरेटर
(C) कैलकुलेटर
(D) डायनामाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है
(A) दीनबन्धु
(B) राजा जी
(C) लोक नायक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री कौन हैं
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) निर्मला सीतारमन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. केरल की राजधानी है
(A) मदुरई
(B) तिरुवनन्तपुरम
(C) बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. रिकेट्स ______ के कमी के कारण होता है
(A) आयोडीन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop