41. गढ़वाल में किस रानी को ‘नाककटी रानी’ के नाम से जाना जाता है
(A) गुलेरिया रानी
(B) नेपालिया रानी
(C) गौरा रानी
(D) कर्णावती रानी
Show Answer/Hide
42. उत्तराखण्ड में किस झील को “मायावी झील” के नाम से जानते हैं
(A) सातताल
(B) नैनीताल
(C) रूपकुण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. प्रसिद्ध मायावती आश्रम किस जनपद में स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) चम्पावत में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) टिहरी गढ़वाल में
Show Answer/Hide
44. प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह किस जनपद में स्थित है –
(A) अल्मोड़ा में
(B) बागेश्वर में
(C) चमोली में
(D) उत्तरकाशी में
Show Answer/Hide
45. एक वैद्युत चालक में वैद्युत आवेश के प्रवाह की दर को ______ कहते हैं।
(A) वैद्युत आवेश
(B) वैद्युत धारा
(C) वैद्युत परिपथ
(D) वैद्युत सैल
Show Answer/Hide
46. एक कमरे के फर्श का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका आयतन 100 मी.3 तथा ऊँचाई 4 मीटर है?
(A) 400 मी.2
(B) 25 मी.2
(C) 40 मी.2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. एक व्यक्ति एक निश्चित दूरी 18 किमी./घंटा की गति से 8 मिनट में तय करता है। यदि वह यही दूरी 6 मिनट में तय करना चाहता है तो उसकी गति क्या होगी?
(A) 24 किमी./घंटा
(B) 28 किमी./घंटा
(C) 22 किमी./घंटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. यदि एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी. है तो इसकी फोकस दूरी ______ होगी।
(A) 15 सेमी.
(B) 30 सेमी.
(C) 60 सेमी.
(D) 90 सेमी.
Show Answer/Hide
49. हैजा ______ के कारण होता है।
(A) कॉकरोच
(B) बैक्टीरिया
(C) वायरस
(D) शैवाल
Show Answer/Hide
50. दिय गये चित्र में छायांकित क्षेत्र का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
(A) 38.5 सेमी
(B) 154 सेमी
(C) 19.25 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. एक मूलधन का 13 ½ % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 4 वर्ष में मिश्रधन ₹ 3080 हो जाता है तो मूलधन ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 1600
(B) ₹ 1850
(C) ₹ 2000
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. फूलों की घाटी से होकर कौन सी नदी बहती है
(A) अलकनन्दा नदी
(B) पुष्पावती नदी
(C) राम गंगा नदी
(D) यमुना नदी
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड सरकार का वित्तीय वर्ष किस माह से शुरू होता है
(A) मार्च से
(B) फरवरी से
(C) अप्रैल से
(D) जनवरी से
Show Answer/Hide
54. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है
(A) 2 अक्टूबर को
(B) 1 अक्टूबर को
(C) 10 अक्टूबर को
(D) 15 अक्टूबर को
Show Answer/Hide
55. डीजल इन्जन की खोज किसने की
(A) लूमी ब्रदर्स
(B) रुडोल्फ डीजल
(C) जेम्स रिटी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
56. एल्फ्रेड बी. नोबेल का सम्बन्ध था
(A) आईबीएम
(B) जनरेटर
(C) कैलकुलेटर
(D) डायनामाइट
Show Answer/Hide
57. जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है
(A) दीनबन्धु
(B) राजा जी
(C) लोक नायक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
58. वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री कौन हैं
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) निर्मला सीतारमन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
59. केरल की राजधानी है
(A) मदुरई
(B) तिरुवनन्तपुरम
(C) बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. रिकेट्स ______ के कमी के कारण होता है
(A) आयोडीन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Show Answer/Hide
Sir question no.73 m option nhi h.vese and hona chahiye 95/12.