Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018
Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

81. भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत शरीर एवं सम्पत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा में आक्रामक की मृत्यु कारित की जा सकती है ?
(a) 100 एवं 103
(b) 101 एवं 102
(c) 105 एवं 103
(d) 98 एवं 103

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. भारतीय दण्ड संहिता की किस धारा के अन्तर्गत दुष्प्रेरण का प्रावधान है ?
(a) 106
(b) 107
(c) 108
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. ‘X’ रास्ते में ‘Y’ से मिलता है। ‘Y’ एक खतरनाक चाकू ‘X’ को दिखाता है और उसकी घड़ी की माँग करता है। ‘X’ अपनी घड़ी ‘Y’ को दे देता है । कौन सा अपराध किया गया है ?
(a) चोरी
(b) उद्दापन
(c) लूट
(d) हमला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 379 :
(a) चोरी के अपराध को परिभाषित करती है।
(b) चोरी के अपराध के दण्ड का प्रावधान करती है।
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. लूट के अपराध में सम्मिलित है :
(a) केवल चोरी
(b) केवल उद्दापन
(c) उपरोक्त (a) अथवा (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. प्रसिद्ध वाद ‘आर बनाम गोविन्दा’ (1876) 1 बम्बई 342, में अभियुक्त गोविन्दा को किस अपराध के लिए दण्डित किया गया था ?
(a) सदोष मानव वध
(b) घोर उपहति
(c) हत्या
(d) उसे दोषमुक्त कर दिया गया था

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. जब कोई व्यक्ति आजीवन कारावास के दण्डादेश के अधीन हो, यदि किसी की हत्या का प्रयास करता है, और यदि उस व्यक्ति को उपहति कारित होती है, तो
(a) उस व्यक्ति को मृत्यु दण्ड से दण्डित किया जाएगा।
(b) उस व्यक्ति को मृत्यु दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।
(c) उस व्यक्ति को उपहति कारित करने के अपराध के लिए दण्डित किया जायेगा।
(d) उस व्यक्ति को आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. कौन सा चोरी का आवश्यक तत्व नहीं है ?
(a) चल सम्पत्ति
(b) उस सम्पत्ति का कब्जा
(c) उस सम्पत्ति का स्वामित्व
(d) उस सम्पत्ति का हटाया जाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. अभिरक्षा में बलात्कार का दण्ड का प्रावधान है :
(a) 7 वर्ष का कठोर कारावास तथा जुर्माना
(b) कठोर कारावास जो 10 वर्ष से कम नहीं, परन्तु आजीवन कारावास हो सकेगा तथा जुर्माना भी देय होगा।
(c) 15 वर्ष कारावास
(d) 20 वर्ष कारावास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. अम्ल का प्रयोग करके स्वेच्छया घोर उपहति करने पर न्यूनतम दण्ड क्या है ?
(a) जुर्माने के साथ 7 वर्ष का कारावास
(b) जुर्माने के साथ 10 वर्ष का कारावास
(c) जुर्माने के साथ 15 वर्ष का कारावास
(d) जुर्माने के साथ 20 वर्ष का कारावास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ‘X’ एवं ‘Y’ झगड़ा कर रहे हैं । झगड़ा लड़ाई में बदल जाता है जिसमें दोनों को शारीरिक चोट लगती है। ‘Y’ को अधिक घोर उपहति होती है और तीन दिन बाद अस्पताल में उसकी मृत्यु हो जाती है। ‘X’ दायी होगा
(a) घोर उपहति कारित करने के लिए
(b) हत्या के लिए
(c) सदोष मानव वध के लिए
(d) कोई अपराध नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. भारतीय दण्ड संहिता की निम्नलिखित में से कौन सी धारा मृत्यु कारित करने या पीड़िता के सतत् विनाशक स्थिति में परिणामित होने के दण्ड का प्रावधान करती है ?
(a) धारा 376-क
(b) धारा 376-ख
(c) धारा 376-ग
(d) धारा 376-ङ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 84 में कौन सी अभिव्यक्ति प्रयुक्त की गई है ?
(a) पागलपन
(b) मानसिक बीमारी
(c) चित्त-विकृति
(d) उन्मुक्तता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. भारतीय दण्ड संहिता के अधीन आपराधिक मानहानि के कितने अपवादों का प्रावधान किया गया है ?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. भारतीय दण्ड संहिता में ‘सदोष अभिलाभ एवं ‘सदोष हानि’ को परिभाषित किया गया है।
(a) धारा 22 में
(b) धारा 23 में
(c) धारा 24 में
(d) धारा 27 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. भारतीय दण्ड संहिता का निम्न में से कौन सा प्रावधान ‘मैक्नाटेन नियम” पर आधारित है ?
(a) धारा 83
(b) धारा 84
(c) धारा 85
(d) धारा 86

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. भारतीय दण्ड संहिता की निम्न में कौन सी धारा ‘दंगा’ को परिभाषित करती है ?
(a) धारा 146
(b) धारा 148
(c) धारा 159
(d) धारा 160

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्न में से कौन सी भारतीय दण्ड संहिता की धारा ‘मिथ्या दस्तावेज रचना’ को परिभाषित करती है ?
(a) धारा 464
(b) धारा 465
(C) धारा 466
(d) धारा 467

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘A’ महिला महाविद्यालय के गेट के पास खड़ा होकर अश्लील गाने गाता है, उसने कौन सा अपराध किया है ?
(a) हमला
(b) स्त्री की लज्जा भंग करना
(c) आपराधिक अभित्रास
(d) अश्लील कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. मानव को अन्य मानव द्वारा मृत्युकारित किया जाना कहा जाता है।
(a) हत्या
(b) सदोष मानव वध
(c) मानव वध
(d) वध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!