Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018
Uttarakhand Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2018

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

61. पट्टे का पर्यवसान होता है :
(a) विलयन द्वारा
(b) समपहरण द्वारा
(c) अभ्यर्पण द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) संचयन के लिए निदेश – धारा 17
(b) बन्धककर्ता की पट्टा करने की शक्ति – धारा 65-क
(c) एक सहस्वामी द्वारा अन्तरण – धारा 44
(d) धन का विनिमय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. अन्तरण के कौन से प्रकार के लिए लिखित विलेख में दो साक्षियों द्वारा अनुप्रमाणन को सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम में बाध्यकारी प्रावधानित किया गया है ?
(a) विक्रय
(b) बन्धक
(c) दान
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. वैधानिक रूप से एक दान तब तक पूर्ण नहीं है जब तक कि उसका आदाता द्वारा प्रतिग्रहण न कर लिया जाए। ऐसा प्रतिग्रहण होना चाहिए ।
(a) लिखित में आदाता द्वारा अथवा आदाता की ओर से ।
(b) दाता के जीवनकाल में किया गया ।
(c) तब तक किया गया जबकि दाता देने में समर्थ हो ।
(d) दाता के जीवनकाल में तथा तब तक किया गया जबकि दाता देने में समर्थ हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. निम्नलिखित में से कौन सा “दान” सम्पत्ति अंतरण अधिनियम के अन्तर्गत वैध है ?
(a) एक अवयस्क को किया गया दान
(b) भावी सम्पत्ति का दान
(c) दाता के मरणोपरान्त प्रतिग्रहित दान ।
(d) दान जिसका हेतुक अतीत का अयुक्त संभोग हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. अवयस्क को किया पट्टा :
(a) वैध है।
(b) शून्य है।
(c) शून्यकरणीय है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत एक जीवित व्यक्ति से अभिप्राय है :
(a) केवल मनुष्य
(b) केवल लिमिटेड कम्पनी
(c) केवल भागीदारी फर्म
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. बन्धककर्ता का मोचन का अधिकार इसके साथ समविस्तीर्ण है :
(a) बन्धककर्ता का दस्तावेजों की जाँच व प्रस्तुतीकरण के प्रति अधिकार
(b) बन्धकग्रहिता का पुरोबन्ध अथवा विक्रय का अधिकार
(c) बन्धककर्ता का प्रथकतः अथवा सब एक साथ मोचन करने का अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्न में से कौन विलक्षण बंधक की कोटि में आ सकता है ?
(a) केवल सशर्त विक्रय द्वारा भोग बन्धक ।
(b) केवल सादा भोग बंधक।
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) दोनों ।
(d) उपरोक्त (a) तथा (b) में से कोई नहीं ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. एक वर्ष से अधिक की अवधि के लिए एक मकान का पट्टा किया जा सकता है :
(a) केवल पंजीकृत विलेख द्वारा
(b) मौखिक अनुबन्ध द्वारा
(c) मौखिक अनुबन्ध द्वारा अथवा पंजीकृत विलेख द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. “शाश्वतता के विरुद्ध नियम” का उद्भव इस वाद से हुआ है :
(a) टल्क बनाम मोक्सहे, 41 ER 1143
(b) काडल बनाम पामर, 131 ER 859
(c) एल्डरसन बनाम व्हाइट, 44 ER 924
(d) आरिफ बनाम जादूनाथ, AIR 1931 PC 79

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. “किसी व्यक्ति को एक ही समय में अनुमोदन एवं अस्वीकार करना अनुमत नहीं होता है । इस नियम ने निम्नलिखित में से किसे आधार प्रदान किया ?
(a) विबन्ध द्वारा प्रदान के पोषण का सिद्धान्त
(b) भागिक पालन का सिद्धान्त
(c) निर्वाचन का सिद्धान्त
(d) मोचन ऊपर की ओर, पुरोबन्ध नीचे की ओर का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 115 द्वारा घोषित विबन्ध का सिद्धान्त सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की इन धाराओं में अभिव्यक्ति प्राप्त करता है :
(a) धारा 35 तथा धारा 53-क
(b) धारा 41 तथा धारा 43
(c) धारा 35 तथा धारा 43
(d) धारा 35, धारा 43 तथा धारा 60

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. “राम कुमार कुन्डू बनाम मैक्वीन, वाद सम्बन्धित है :
(a) लम्बित वाद
(b) भागिक पालन
(c) बन्धक
(d) दृश्यमान स्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत पुरोबन्ध का उपचार निम्न बंधकों में से किसमें उपलब्ध है ?
(a) स्वत्व-विलेखों के निक्षेप द्वारा बन्धक
(b) सादा बन्धक
(c) सशर्त विक्रय बन्धक
(d) अंग्रेजी बन्धक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत एक अजात व्यक्ति अपने फायदे के लिए किये गये अन्तरण पर कब निहित हित अर्जित करता है ?
(a) जन्म लेने पर
(b) वयस्कता प्राप्त करने पर
(c) विवाह करने पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 3 के अनुसार “लिखत” से अभिप्रेत है :
(a) वसीयती लिखत
(b) अवसीयती लिखत
(c) दोनों (a) तथा (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम के अन्तर्गत “विक्रय” अन्तरण होता है :
(a) विनिर्दिष्ट अचल सम्पत्ति में हित का
(b) अचल सम्पत्ति के उपभोग के अधिकार का
(c) स्वामित्व का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 300 के अन्तर्गत कितनी परिस्थितियाँ गिनाई गई हैं जिनके अन्तर्गत सदोष मानव वध हत्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ‘A’, ‘B’ को घोर उपहति कारित करने के आशय से ‘B’ के घर में प्रवेश करता है, किन्तु पाता है कि ‘B’ घर में नहीं है। ‘A’ द्वारा कौन सा अपराध, यदि कोई है, किया गया है ?
(a) घोर उपहति कारित करने का प्रयास
(b) गृह-भेदन
(c) कोई अपराध नहीं
(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!