UK Police Telecommunication Assistant Operator Exam 2016

उत्तराखण्ड पुलिस Telecommunication Assistant Operator Exam Paper 2016

61. भारत के संविधान में मूल कर्त्तव्यों का समावेश किस वर्ष किया गया ?
(A) 1976
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1977

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. भारत की संविधान सभा का गठन हुआ
(A) क्रिप्स प्रस्ताव द्वारा
(B) कैबिनेट मिशन द्वारा
(C) जवाहरलाल नेहरू द्वारा
(D) स्वतन्त्र चुनाव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. वर्ष 2014 में किसके जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का उद्घाटन किया गया ?
(A) बी आर अम्बेडकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. निम्नलिखित योजनाओं में कौन-सी योजना केन्द्र सरकार द्वारा पोषित है ?
(A) मनरेगा
(B) सर्वशिक्षा अभियान
(C) सीमान्त क्षेत्र विकास योजना
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. स्थानीय निकायों की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में एल एम सिन्धवी समिति का गठन कब किया गया ?
(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1988
(D) वर्ष 1977

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?
(A) अरेबियन

(B) कालाहारी
(C) थार
(D) सहारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है
(A) 7 अप्रैल
(B) 11 मार्च
(C) 7 मई
(D) 11 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है ?
(A) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर
(B) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर
(C) ग्रामीण विकास पर
(D) प्रशासन एवं जनता के सहयोग पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. राज्य का राज्यपाल पूर्णरूप से उत्तरदायी होता है
(A) प्रधानमन्त्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) मुख्यमन्त्री के प्रति
(D) राज्य की जनता के प्रति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. निम्नलिखित में से कौन-से नेता ने ‘समग्र क्रान्ति’ का नारा दिया ?
(A) चण्डीप्रसाद भट्ट
(B) कल्याण सिंह रावत
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) राम मनोहर लोहिया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. नन्दा राजजात यात्रा कितने वर्ष पर आयोजित की जाती है ?
(A) 12
(B) 14
(C) 11
(D) 08

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. बुलाक किस अंग पर पहनी जाती है ?
(A) गला
(B) नाक
(C) कान
(D) पैर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. पी वी सिन्धु किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) टेनिस
(B) कुश्ती
(C) बैडमिण्टन
(D) जिम्नास्टिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. किसने राज्यसभा की नामित सदस्यता ग्रहण नहीं की ?
(A) प्रदीप टम्टा
(B) अमर सिंह
(C) सतपाल महाराज
(D) प्रणव पण्ड्या

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. गाँधी विफोर इण्डिया नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) राजमोहन गाँधी
(B) मार्क टली
(C) रामचन्द्र गुहा
(D) खुशवन्त सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. किसे भारत का ‘मार्टिन लूथर’ कहा जाता है ?
(A) राममोहन राय
(B) विवेकानन्द स्वामी
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) दयानन्द सरस्वती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. 1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड मेयो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. ‘नील दर्पण’ के लेखक हैं
(A) नीहार रंजन राय
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) महाश्वेता देवी
(D) दीनबन्धु मित्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. श्री पूर्णागिरि मन्दिर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) चम्पावत
(C) नैनीताल
(D) टिहरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. ‘हरेला’ क्या है ?
(A) स्थान
(B) सब्जी
(C) त्योहार
(D) फल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!