191. यदि दो बराबर आयतन के बेलनों की ऊँचाइयों का अनुपात 2 : 3 हो, तो उनकी त्रिज्याओं का अनुपात है
(a) √2 : √3
(d) √6 : √3
(c) √3 : √2
(b) √5 : √3
Show Answer/Hide
192. 0.77 घन मीटर लोहे से कितनी बेलनाकार लोहे की छड़ें बनाई जा सकती हैं, जिनमें से प्रत्येक की लम्बाई 7 मीटर और व्यास 2 सेमी है ? (π = 22/7 का प्रयोग करें।)
(a) 300
(b) 350
(c) 400
(d) 100
Show Answer/Hide
193. यदि एक बेलन की त्रिज्या 25% बढ़ा दी जाये, तो बेलन की ऊँचाई को कितने प्रतिशत घटाना पड़ेगा, ताकि बेलन के आयतन में कोई बदलाव न हो ?
(a) 42
(b) 62
(c) 58
(d) 36
Show Answer/Hide
194. ‘A’ और ‘B’ दो मित्र हैं। दोनों का जन्मदिन एक ही हो, इसकी प्रायिकता क्या है ? (लीप वर्ष को छोड़ते हुए)
(a) 1/365
(b) 2/365
(c) 3/365
(d) 364/365
Show Answer/Hide
195. एक सम-षट्भुज के छः शीर्षों में से तीन को यादृच्छिक रूप से चुना जाता है । इन शीर्षों वाले त्रिभुज के समबाहु होने की प्रायिकता है
(a) ⅕
(b) ⅖
(c) 1/10
(d) 3/10
Show Answer/Hide
196. यादृच्छिक रूप से चुने गए एक लीप वर्ष में, 53 रविवार होने की संभावना क्या है ?
(a) 1/7
(b) 2/7
(c) 3/7
(d) 5/7
Show Answer/Hide
197. किसी गेंदबाज द्वारा 10 क्रिकेट मैचों में लिए गए विकेटों की संख्या निम्नलिखित है :
2, 6, 4, 5, 1, 2, 1, 3, 0, 3
दिए गए आँकड़े का बहुलक है
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 5
Show Answer/Hide
198. एक आदमी 50 मी. त्रिज्या वाले वृत्ताकार मैदान के चारों ओर 12 किमी/घं. की गति से दौड़ता है। उस आदमी को मैदान के 35 चक्कर लगाने में लगे मिनट हैं (π = 22/7 का प्रयोग करें।)
(a) 55
(b) 35
(c) 42
(d) 38
Show Answer/Hide
199. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 288 वर्ग मी. है। यदि उसकी लम्बाई 10 मी. बढ़ा दी जाती है, तो इसका क्षेत्रफल 80 वर्ग मी. बढ़ जाता है। मैदान की लम्बाई है
(a) 28 मी.
(b) 36 मी.
(c) 24.4 मी.
(d) 22 मी.
Show Answer/Hide
200. वृत्तों की त्रिज्याएँ 9 सेमी और 4 सेमी हैं । उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 13 सेमी है। सीधी उभय-स्पर्शी की लम्बाई है
(a) 12 सेमी
(b) 12√2 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 13 सेमी
Show Answer/Hide