Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

91. हजारीप्रसाद द्विवेदी के किस उपन्यास को ‘रैक्व आख्यान’ भी कहा जाता है ?
(a) ‘चारुचन्द्र लेख’
(b) ‘अनामदास का पोथा’
(c) ‘बाणभट्ट की आत्मकथा’
(d) ‘पुनर्नवा’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

92. कौन-सा शब्द ‘तद्भव’ नहीं है ?
(a) ‘खेत’
(b) ‘चरखा’
(c) ‘आँसू’
(d) ‘काज’

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

93. जब एक ही सूचना, आदेश या अनुदेश एक साथ अधीनस्थ कार्यालयों को भेजना हो तब उस समय पत्र का जो रूप प्रयुक्त होता है, उसे कहते हैं –
(a) ‘तार’
(b) ‘अनुस्मारक’
(c) ‘परिपत्र’
(d) ‘कार्यालय आदेश’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

94. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘विधिवाचक’ वाक्य है ?
(a) मैं आपके विचार से असहमत नहीं हूँ ।
(b) मैं आपके विचार से सहमत हूँ ।
(c) मैं आपके विचार से सहमत कहाँ हूँ ?
(d) आपके विचार से सहमत होना, मेरे लिए सरल नहीं है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

95. महादेवी वर्मा को किस कृति पर ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(a) ‘यामा’ पर
(b) ‘दीपशिखा पर”
(c) ‘अतीत के चलचित्र’ पर
(d) ‘श्रृंखला की कड़ियाँ’ पर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

96. इनमें से शुद्ध वाक्य है :
(a) वह शत्रु की भी भलाइयाँ करता है ।
(b) हम दोनों के बीच शत्रुता हो गई ।
(c) गुरुजनों पर श्रद्धा रखो।
(d) उनका संतान बेकार हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

97. निम्नलिखित में से मुद्रित जनसंचार माध्यम नहीं है :
(a) समाचार-पत्र एवं पत्रिकाएँ’
(b) ‘पुस्तकें’
(c) ‘रेडियो’
(d) ‘पोस्टर’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

98. इनमें से तद्भव शब्द है :
(a) कचहरी
(b) कटाह
(c) कास
(d) चमरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

99. व्याकरण के नियमों का पालन करते हुए सार्थक शब्दों को वाक्य में यथास्थान रखने के कार्य को कहते हैं-
(a) ‘पदक्रम’
(b) ‘वाक्यविन्यास’
(c) ‘पद – परिचय’
(d) ‘पदनिर्देश’

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

100. ‘कार्यालय आदेश’ जारी नहीं किए जाते –
(a) नियुक्ति तथा पदोन्नति की सूचना के लिए ।
(b) स्थानान्तरण की सूचना के लिए ।
(c) प्रशासनिक आदेश पालन संबंधी सूचना के लिए ।
(d) विज्ञापन के लिए

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!