Uttarakhand Police Ranker Answer Key

Uttarakhand Police Head Constable 21 Feb 2021 (Official Answer Key)

41. धारावी मलिन बस्ती भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से मानी जाता है?
(A) मागधी
(B) अवधी
(C) शौरसेनी
(D) ब्रज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. रोम्बा भाषा है
(A) थारु जनजाति की
(B) जौनसारी जनजाति की
(C) जाड़ जनजाति की
(D) राजी जनजाति की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. भारत में नागरिक सेवा (सिविल सर्विस) का जन्मदाता कहा जाता है।
(A) डलहौजी को
(B) वारेन हेस्टिंग्स को
(C) क्लाईव को
(D) लार्ड कार्नवालिस को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. सार्वजनिक आय के स्रोत है/हैं:
(A) प्रशासनिक आय
(B) व्यावसायिक आय
(C) कर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. न्यायाधीश शब्द में सन्धि है :
(A) यण संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) दीर्घ संधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)
न्याय + अधीश = न्यायाधीश

47. ‘उल्टी माला फेरना’ मुहावरे का अर्थ है:
(A) बुरा देखना
(B) होशियार होना
(C) मतलबी होना
(D) बुरा सोचना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. ‘अनुकरण’ शब्द में उपसर्ग है :
(A) करण
(B) अ
(C) रण
(D) अनु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ‘युगान्तर’ काव्य कृति है:
(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) सुमित्रानंदन पंत की
(C) अज्ञेय की
(D) महादेवी वर्मा की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. भारत का वह क्रिकेट स्टेडियम 2016 ई0 को पहली बार मैच में गुलागी प्रयोग हुआ.
(A) सवाई मानसिंह, जयपुर
(B) फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली
(C) ईडन गार्डन, कोलकाता
(D) वानखेडे, मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Post

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!