21. ऐतिहासिक ‘डांडी मार्च’ का सम्बंध है :
(A) विदेशी कपड़ों के बहिष्कार से
(B) नमक कानून को तोड़ने से
(C) निर्वाचन के बहिष्कार से
(D) छुआछूत को दूर करने से
Show Answer/Hide
डांडी मार्च जिसे नमक मार्च, दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है जो 12 मार्च, 1930 से 6 अप्रैल, 1930 तक अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित छोटे से गांव दांडी तक गई थी।
22. ‘जिज्ञासा’ शब्द से बनने वाला विशेषण है :
(A) जिज्ञासावाला
(B) जिज्ञासी
(C) जिज्ञासाशील
(D) जिज्ञासु
Show Answer/Hide
23. निम्न में अलकापुरी प्राचीन नाम है :
(A) कर्णप्रयाग का
(B) रुद्रप्रयाग
(C) चमोली का
(D) गैरसैण
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से किस वर्ण का उच्चारण मूर्धा द्वारा होता है?
(A) त
(B) क
(C) च
(D) ट
Show Answer/Hide
26. भारत में सर्वप्रथम पत्र मुद्रा लायी गयी
(A) फ्रेंच द्वारा
(B) ब्रिटिश द्वारा
(C) डच द्वारा
(D) पुर्तगालियों द्वारा
Show Answer/Hide
भारत में सर्वप्रथम पत्र मुद्रा 1806 में ब्रिटिश द्वारा लायी गयी
27. निम्न में से अल्पप्राण व्यंजन है।
(A) ह
(B) ध
(C) क
(D) घ
Show Answer/Hide
अल्पप्राण व्यंजन ऐसे व्यंजन जिनको बोलने में कम समय लगता है और बोलते समय मुख से कम वायु निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन (Alppran) कहते हैं। इनकी संख्या 20 होती है।
क ग ङ
च ज ञ
ट ड ण
ड़ त द
न प ब
म य र ल व
28. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू हुआ
(A) सन् 2010 ई० में
(B) सन् 2002 ई0 में
(C) सन् 2005 ई0 में
(D) सन् 2000 ई0 में
Show Answer/Hide
15 जून 2005 को भारत में सूचना का अधिकार कानून को अधिनियमित किया गया और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया।
29. कैलाश मानसरोवर यात्रा का अंतिम भारतीय स्थान है:
(A) गुंजी
(B) बुंदी
(C) लिपुलेख
(D) नावीढांग
Show Answer/Hide
कैलास मानसरोवर यात्रा के अंतिम पड़ाव लिपुलेख है
30. सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित बादल कहलाता है।
(A) पक्षाभ मेघ
(B) वर्षी मेघ
(C) स्तरी मेघ
(D) कपासी मेघ
Show Answer/Hide
31. अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य अवस्थित है।
(A) अल्मोड़ा जिले में
(B) चमोली जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) पिथौरागढ़ जिले में
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया वाला वाक्य है:
(A) राधा दौड़ती है।
(B) राम फल खाता है।
(C) मोहन जाता है।
(D) सीता हँसती है।
Show Answer/Hide
33. दिलवाड़ा मंदिर स्थित हैं:
(A) दिल्ली में
(B) माउंट आबू में
(C) अमृतसर में
(D) जयपुर में
Show Answer/Hide
34. आगत स्वर ‘आँ’ लिया गया है:
(A) अंग्रेजी भाषा से
(B) फ्रेंच भाषा से
(C) पश्तो भाषा से
(D) अरबी भाषा से
Show Answer/Hide
35. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में कुल अनुच्छेद हैं:
(A) 30
(B) 25
(C) 20
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (UDHR) के अंतर्गत अधिकारों और स्वतंत्रताओं से संबंधित कुल 30 अनुच्छेदों को सम्मिलित किया गया है
36. भारत में मौलिक अधिकारों का संरक्षक है :
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Show Answer/Hide
37. ‘शीला ने मोहन को डाँटा’। इस वाक्य में को कौन-सा कारक है?
(A) अपादान
(B) संप्रदान
(C) कर्म
(D) करण
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित में से चन्द्रमा का पर्यायवाची नहीं है।
(A) इन्दु
(B) शशांक
(C) शेखर
(D) रजनीश
Show Answer/Hide
शेखर के पर्यायवाची शब्द – शीर्ष, सिर, खोपड़ी, कपाल, मूंड, मस्तक आदि हैं।
39. उत्तराखण्ड के प्रथम एडवोकेट जनरल थे:
(A) मेहरबान सिंह नेगी
(B) कमला प्रसाद
(C) अजय विक्रम सिंह
(D) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
Show Answer/Hide
40. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक ग्राम हैं :
(A) पौड़ी गढ़वाल जिले में
(B) अल्मोड़ा जिले में
(C) पिथौरागढ़ जिले में
(D) बागेश्वर जिले में
Show Answer/Hide
Question no.23- the right answer is Chamoli.
24- right answer is D