UKPCS Pre Exam 2014 Paper - I

UKPCS Pre Exam 2014 General Study Paper – I

121. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रजातंत्रीकरण की माँग संबंध मुख्यतया है
(a) महा सभा से
(b) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् से
(c) सुरक्षा परिषद् से
(d) न्याय परिषद् से

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

122. भारत में सार्क सम्मेलन, सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(a) 1986
(b) 1995
(c) 2007
(d) उपरिलिखित में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

123. वर्ष 1997 ई. में विश्व पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था
(a) रियो-डि-जेनेरो में
(b) नैरोबी में
(c) क्योटो में
(d) न्यूयार्क में

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

124. भारत के परमाणु सिद्धान्त में सम्मिलित है
(a) पहल न करना
(b) एकतरफा प्रतिबन्ध
(c) न्यूनतम विश्वसनीय निवारण
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

125. सन् 2001 ई. में ‘ब्रिक’ शब्द को किसने गढ़ा था ?
(a) जिम ओ’ नील
(b) बराक ओबामा
(c) जॉन कैनेडी
(d) व्लादिमिर पुतिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

126. किस के शासन काल में भारत में उदारीकरण के प्रथम चरण को आरम्भ किया गया ?
(a) राजीव गाँधी
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) अटल बिहारी वाजपेयी
(d) एचडी, देवगौड़ा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

127. वर्ष 2016 में निम्न में से किसको राष्ट्रीय दल की मान्यता दी गई ?
(a) आईएनएलडी.
(b) अकाली दल
(c) टी.एम.सी.
(d) ए.आई.ए.डी.एम.के.

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

128. निम्नलिखित में से किस विद्वान ने स्वतन्त्रता के प्रारम्भिक वर्षों की भारत की दलीय व्यवस्था का एकदलीय प्रभुत्ववाली व्यवस्था के रूप में वर्णन किया ?
(a) माइरन वीनर
(b) रजनी कोठारी
(c) ऑस्टिन
(d) भीखू पारीख

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

129. निम्न में से कौन भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करता है ?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का निर्वाचन आयोग
(c) विधि एवं न्याय मंत्रालय
(d) लोक सभा का अध्यक्ष

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

130. निम्नलिखित में से किस समिति/आयोग ने न्याय पंचायतों के गठन की सिफारिश की है ?
(a) बलवंतराय मेहता समिति
(b) अशोक मेहता समिति
(c) जीवी के राव समिति
(d) सरकारिया आयोग

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

131. भारतीय संघवाद में ‘विविधताओं में एकता’ को प्रोन्नत करने हेतु निम्नलिखित में से किन संस्थानों को आवश्यक माना गया है ?
(a) अन्तर्राज्य परिषद् एवं राष्ट्रीय विकास परिषद्
(b) वित्त आयोग एवं क्षेत्रीय परिषद्
(c) एकल न्यायिक व्यवस्था एवं अखिल भारतीय सेवाएँ.
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

132. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार जम्मू व कश्मीर राज्य को एक विशेष दर्जा प्राप्त है ?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 270
(d) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

133. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद पंचायतों में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित सीटों का आरक्षण प्रदान करता है ?
(a) 243 (D)
(b) 243 (C)
(c) 243 (B)
(d) 243 (A)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

134. ‘सेवा के अधिकार’ की अवधारणा प्रारम्भ हुई
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) स्विट्ज़रलैण्ड में
(c) ग्रेट ब्रिटेन में
(d) चीन में

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

135. उत्तराखण्ड राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में निम्नलिखित मदों में से किसको अधिक धनराशि आवंटित की गई
(a) स्कूली शिक्षा
(b) कृषि विकास
(c) औद्योगिक विकास
(d) सड़क निर्माण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

136. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना है
(a) शारदा परियोजना
(b) खादोरी परियोजना
(c) पथरी परियोजना
(d) टिहरी परियोजना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

137. उत्तराखण्ड का ‘हरेला‘ पर्व सम्बंधित है
(a) पौघा रोपण से
(b) लोकनृत्य से
(c) पशुपालन से
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

138. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड का कौन सा एयरपोर्ट सर्वाधिक संचालन में है ?
(a) पंतनगर
(b) गोचर
(c) जौली ग्रांट
(d) भरकोट

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

139. वर्ष 2015 में उत्तराखण्ड के निम्नलिखित तीर्थ स्थानों में से किस एक पर सर्वाधिक संख्या में पर्यटक दर्शनार्थ आये ?
(a) यमुनोत्री
(b) गंगोत्री
(c) केदारनाथ
(d) बद्रीनाथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

140. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) बागेश्वर
(c) चम्पावत
(d) चमोली

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!