UKPCS Pre Exam 2014 Paper - I

UKPCS Pre Exam 2014 General Study Paper – I

61. किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल है?
(a) रूस
(b) जपान
(c) यू.एस.ए.
(d) चीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

62. यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैन्ड्रोकोटस’ कहा गया था ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

63. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा स्थान पूर्वमध्यकाल में शिक्षा का केन्द्र नहीं था ?
(a) नालन्दा
(b) विक्रमशिला
(c) तक्षशिला
(d) उद्दन्तपुर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

64. न्याय दर्शन के संस्थापक थे
(a) कपिल
(b) कणाद
(c) गौतम
(d) जैमिनी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

65. घोड़े के नाल के आकार की मेहराब सर्वप्रथम प्रयोग में लाई गई थी :
(a) इल्तुतमिश के मकबरे में
(b) धियासुद्दीन तुगलक के मकबरे में
(c) अलाई दरवाज़ा में
(d) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद में

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

66. निम्नलिखित में से कौन से सूफी सन्त महबूब-ए-इलाही के नाम से जाने जाते हैं ?
(a) शेख मुईनुद्दीन चिश्तिी
(b) शेख निज़ामउद्दीन औलिया
(c) बाबा फरीद
(d) शेख नसीरुद्दीन चिराग-ए-देहलवी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

67. सुलतान जिसने बढ़ाकर भू-राजस्व उपज का 50% कर दिया, वह था :
(a) मुहम्मदबिन-तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बलबन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

68. निम्नलिखित इमारतों में से कौन सी इमारत ‘शाने फतहपुर कही जाती है?
(a) बुलन्द दरवाजा
(b) तुर्की सुलताना का महल
(c) जामा मस्जिद
(d) शहजादी अम्बर का महल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

69. तबकात-ए-अकबरी किसने लिखी थी ?
(a) अबुल फज़ल
(b) अब्दुल कादिर बदाउनी
(c) अब्बास खान सारवानी
(d) निज़ामुद्दीन अहमद

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

70. किस सिख गुरु के द्वारा सिक्खों का ‘खालसा’ में रूपांतरण किया गया था ?
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु अर्जुन
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) गुरु नानक देव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

71. निम्न में से कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वाटर नीति) से सम्बन्धित है ?
(a) डी अलमेडा
(b) अलबुकर्क
(c) डुप्ले
(d) राबर्ट क्लाईव

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

72. उस फ्रान्सीसी सेनापति का नाम बताइये जो 1760 के वान्दिवाश युद्ध में पराजित हुआ :
(a) काउन्ट लाली
(b) फ्रान्सिस मार्टिन
(c) डुप्ले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

73. ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने भारत में व्यापार पर ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार को समाप्त किया ?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) पिट्स इंडिया एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

74. दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है?
(a) सर आर्थर कॉटन
(b) कर्नल बेयर्ड स्मिथ
(c) लेफ्टिनेंट ब्लेन
(d) कर्नल राबर्ट स्मिथ

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

75. वैदिक देवमंडल में निम्न में से कौन देवता युद्ध का देवता माना जाता है?
(a) वरुण
(b) इन्द्र
(c) मित्र
(d) अग्नि

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

76. मगध में नन्दवंश का संस्थापक कौन था ?
(a) महापदमानन्द
(5) धनानन्द
(c) नन्दिवर्धन
(d) महानन्दिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

77. ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना हुई :
(a) 1919 में
(b) 1927 में
(c) 1916 में
(d) 1928 में

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

78. निम्नलिखित में से कौन काकोरी काण्ड से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) सूर्य सेन
(c) राजेन्द्र लाहिड़ी
(d) अशफाक उल्लाह

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

79. निम्न में से कौन उत्तराखंड की प्राचीन प्रजाति नहीं है?
(a) यक्ष
(b) नाग
(c) खासी
(d) किन्नर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

80. खुड़बुड़ा का युद्ध हुआ था
(a) 1800 ई. में
(b) 1804 ई. में
(c) 1710 ई. में
(d) 1805 ई. में

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!