UKPCS Pre Exam 2012 Paper - II

UKPCS Pre Exam 2012 General Aptitude Paper – II

21. किसी कम्पनी के छ: कर्मचारियों की मासिक आय (रुपये में) 15,000, 18,000, 17,500, 30,000, 17,500, 28,000 है । कर्मचारियों की संख्या जिनकी आय बहुलक से अधिक तथा माध्य से कम है, होगी
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. निम्नलिखित सारणी में चार नगरों का क्षेत्रफल (वर्ग किमी. में) तथा जनसंख्या (लाख में) दी गई है :

नगर A B C D
क्षेत्रफल 125 140 180 200
जनसंख्या 25 40 60 50

न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला नगर है :
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

23. किसी संख्या को 8 से भाग देने पर 2 शेष बचता है । उसी संख्या के घन को 8 से भाग देने पर शेष बचेगा :
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

24. निम्नलिखित रेखाचित्र एक कम्पनी में कार्यरत इंजीनियरों, मज़दूरों व प्रशासकों का प्रतिशत दर्शाता है । यदि इंजीनियरों की कुल संख्या 75 है, तो मज़दूरों की संख्या होगी

UKPCS SOLVED PAPER

(a) 100
(b) 150
(c) 175
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

25. निम्नलिखित सारणी एक कम्पनी के वार्षिक लाभ (लाख रु. में) दर्शाती है :

2008-09 2009-10 2010-11 2011-12 2012-13
590 620 656 690 726

 वह समय अंतराल जिसमें अपने पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम प्रतिशत लाभ हुआ है, है :
(a) 2009-10
(b) 2010-11
(c) 2011-12
(d) 2012-13

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. निम्नलिखित सारणी लड़कों व लड़कियों के एक समूह में विज्ञान, कला व वाणिज्य के विद्यार्थियों की संख्या दर्शाती है :

विज्ञान  कला वाणिज्य  योग
लड़के  20  15 80
लड़कियाँ 6 40
योग 20

समूह में कुल विद्यार्थियों की संख्या है
(a) 127
(b) 130
(c) 131
(d) 135

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

27. निम्नलिखित सारणी एक देश का आयात तथा निर्यात (मिलियन डॉलर में) दर्शाती है :

वर्षं 2010 2011 2012 2013
आयात 150 175 170 200
निर्यात्त 140 183 170 210

औसत व्यापार संतुलन है
(a) 8/3
(b) 7
(c) 2
(d) 28/3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

28. इलेक्ट्रॉनिक आधार-सामग्री प्रक्रमण (डाटा प्रोसेसिंग) निम्नलिखित में से किसकी आधुनिक तकनीक है ?
(a) योजनाबद्ध निर्णय की
(b) गैर-योजनाबद्ध निर्णय की
(c) परम्परानुसार लिए गये निर्णय की
(d) E-गवर्नेस को बढ़ावा देने की

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. आपके अधीनस्थ कर्मचारी को छुड़ी चाहिए पर उसकी अनुपस्थिति से आपके विभाग के कार्य का नुकसान होगा क्योंकि उस कार्य हेतु वह एक मुख्य व्यक्ति है । आपको क्या करना चाहिए?
(a) इस मामले को अपने उच्च अधिकारी को भेज दें ।
(b) छुट्टी मंजूर कर दें ।
(c) किसी अन्य व्यक्ति को उसका कार्य करने के लिए कहें।
(d) उससे मिलें, छुट्टी के कारण के विषय में बातचीत करें और उसकी उपस्थिति की आवश्यकता के बारे में उसे राजी करने का प्रयास करें ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

30. अधिकार शक्ति का अर्थ है :
(i) निर्णय लेने की शक्ति
(ii) निर्णयों को अधीनस्थों को सूचित करने की शक्ति
(iii) संगठन में कार्यरत व्यक्तियों के व्यवहार-स्वरूप को प्रभावित करने की शक्ति
(iv) अधीनस्थों को सामाजिक रूप से उत्तरदायी बनाने की शक्ति
(a) केवल (i) सही है ।
(b) (i) व (ii) दोनों सही हैं ।
(c) (i), (ii) व (iii) सही हैं ।
(d) चारों विकल्प सही हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

31. एक अर्थपूर्ण शब्द जिसका प्रारम्भ ‘A’ से है, शब्द ‘CONTRACT’ के पहले, दूसरे, चौथे, पाँचवे और छठे अक्षरों से बनाया गया है । इस अर्थपूर्ण शब्द के मध्य का अक्षर है
(a) C
(b) T
(c) O
(d) R

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

32. सम्प्रेषण प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सा कालक्रमानुसार है ?
(a) सम्प्रेषक, माध्यम, प्राप्तकर्ता, प्रभाव, सन्देश
(b) माध्यम, सम्प्रेषक, सन्देश, प्राप्तकर्ता, प्रभाव
(c) सम्प्रेषक, सन्देश, माध्यम, प्राप्तकर्ता, प्रभाव
(d) सन्देश, सम्ग्रेषक, माध्यम, प्रभाव, प्राप्तकर्ता

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

33. नये माध्यम जैसे कि कम्प्यूटर, टेलीशॉपिंग, इन्टरनेट और मोबाइल टेलीफोनी के द्वारा किए गये सम्प्रेषण को कहते हैं
(a) अन्योन्य क्रिया सम्प्रेषण
(b) मनोरंजन
(c) विकासात्मक सम्प्रेषण
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

34. किसी संख्या को 17 से भाग देने पर 5 शेष बचता है। उसी संख्या को 357 से भाग देने पर क्या शेष बचेगा ?
(a) 42
(b) 41
(c) 39
(d) 35

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

35. एक डिब्बा जिसमें एक दर्जन अंडे हैं, गिर जाता है । निम्नलिखित में से कौन सा टूटे हुए अंडों का साबुत अंडों से अनुपात नहीं हो सकता ?
(a) 5:7
(b) 1:4
(c) 1: 2
(d) 1:5

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

36. निर्णय लेने के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है / हैं ?
1. यह कार्य करने के तरीके का निश्चय करना है ।
2. इसका अर्थ है विभिन्न विकल्पों में से एक विकल्प चुनना ।
3. यह नीति-निर्माण का पर्यायवाची है ।
(a) 1, 2 व 3
(b) 1 व 2
(c) 1 व 3
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

निर्देश : निम्नलिखित आँकड़ों के आधार पर प्रश्न सं. 37 से 39 तक का उत्तर दीजिए।
कुछ खाद्य पदार्थों का खाद्य मान तथा इकाई मूल्य निम्नलिखित है :

UKPCS SOLVED PAPER

37. निम्नलिखित में से कौन सा आहार अधिकतम प्रोटीन देगा ?
(a) Aका 150 ग्रा. व Bका 200 ग्रा.
(b) Bका 100 ग्रा. व C का 200 ग्रा.
(c) A का 500 ग्रा.
(d) C का 350 ग्रा. 38.

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

38. निम्नलिखित सभी आहार कम से कम 75 ग्रा. वसा देते हैं। इनमें से कौन सा आहार सबसे सस्ता होगा ?
(a) A के 200 ग्रा. व B के 150 ग्रा.
(b) B के 500 ग्रा. वA के 100 ग्रा.
(c) A के 300 ग्रा.
(d) C के 200 ग्रा.

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

39. यदि किसी के आहार में A, B व C प्रत्येक 100-100 ग्राम हों तो आहार में वसा की मात्र कितनी हैं ?
(a) 45 ग्राम
(b) 50 ग्राम
(c) 65 ग्राम
(d) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

40. प्रतीक n! को फैक्टोरियल n कहा जाता है और इसका अर्थ है संख्या 1 से n तक के धनात्मक पूर्णाकों की गुणा, 3! = 1 × 2 × 3. अब आप एक योग S बनाइए जहाँ पर S=1!+2! +3!+4!+ …. अनन्त तक ।
यदि इस योग S को 8 से भाग दें तो शेष बचेगा
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

1 Comment

  1. Question no. 5-
    यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दुगनी कर दी जाए
    तो इसका क्षेत्रफल 4 गुना बढ़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!