81. उत्तराखण्ड में तीलू रौतेली पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) लोक संगीत
(b) लोक नृत्य
(c) उल्लेखनीय कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस निदेशक कौन थी ?
(a) कन्चन चौधरी भट्टाचार्य
(c) मारग्रेट एल्वा
(b) बेबी रानी मौर्या
(d) राधा रतूड़ी
Show Answer/Hide
83. भारत के लिंग-अनुपात, 2018 के अनुसार उत्तराखण्ड का क्रम क्या था ?
(a) 13वाँ
(b) 17वाँ
(c) 25वाँ
(d) 20वाँ
Show Answer/Hide
84. प्रसिद्ध गरजिया देवी मन्दिर निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) नायर नदी
(b) कोसी नदी
(c) टोंस नदी
(d) पिंडारी नदी
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से ‘कुमाऊँ का इतिहास’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) डॉ. मदनचन्द्र भट्ट
(b) डॉ. डी. डी. शर्मा
(c) डॉ. शिवप्रसाद
(d) बद्रीदत्त पाण्डे
Show Answer/Hide
86. 1790 में कुमाऊँ पर विजय के पश्चात् गोरखों ने वहाँ का ‘सुब्बा’ किसे नियुक्त किया ?
(a) रितुराज थापा
(b) बम शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) रुद्रवीर शाह
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान “गढ़वाल की बारदोली” के नाम से विख्यात है ?
(a) गुजडू
(d) ककोड़ाखाल
(c) दशोली
(b) लैंड्सडाऊन
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से किस चंद शासक ने ‘पट्टी’ नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना की ?
(a) त्रिमलचन्द
(b) दिलिपचन्द
(c) उद्योतचन्द
(d) बाज बहादुर चन्द
Show Answer/Hide
89. स्टेशन पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित समुद्र तल से ऊँचाई क्या कहलाती है ?
(a) स्पोट हाइट
(b) बेंच प्वाइण्ट
(c) बेंच मार्क
(d) स्पोट मार्क
Show Answer/Hide
90. एक मैदान जिसकी लम्बाई 1 किमी और चौड़ाई ½ किमी है, का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) 1 1⁄2 किमी
(b) 1⁄2 किमी
(c) 3 किमी
(d) 2 किमी
Show Answer/Hide
91. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर निम्न में से कौन सी है ?
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) पूर्वी गंगा नहर
(c) राम गंगा नहर
(d) शारदा नहर
Show Answer/Hide
92. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक लम्बी नदी निम्न में से कौन सी है ?
(a) काली
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) अलकनन्दा
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान (क्षेत्रफल में ) है ?
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन ज्योलोजी – देहरादून
(b) विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान – पिथौरागढ़
(c) भारतीय सैन्य अकादमी – हरिद्वार
(d) हाई अल्टिट्यूड प्लांट फीजियोलोजी रिसर्च सेन्टर – चमोली
Show Answer/Hide
95. टोंस निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) धौली गंगा
(b) पिंडारी
(c) यमुना
(d) मंदाकिनी
Show Answer/Hide
96. जनपद अल्मोड़ा का ऊपरी भाग स्थित है
(a) महान हिमालय में
(c) लघु हिमालय में
(b) शिवालिक श्रेणी में
(d) ट्रान्स हिमालय मे
Show Answer/Hide
97. मनेरी भाली परियोजना निम्न में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) देहरादन
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी
Show Answer/Hide
98. गोबासा ताम्रपत्र शिलालेख शक संवत 1340, किस राजा के दान का उल्लेख करता है ?
(a) त्रिलोकचन्द्र
(b) कल्याणचन्द्र
(c) ज्ञानचन्द्र
(d) अभयचन्द्र
Show Answer/Hide
99. ‘बदरिका खण्ड’ किस पुराण का अंश है ?
(a) वायु पुराण
(b) कर्म पुराण
(c) स्कन्द पुराण
(d) पद्म पुराण
Show Answer/Hide
100. ब्रिटिश शासन के दौरान, कुमाऊँ में भूमि को क्या कहते थे ?
(a) क्षेत्र
(b) थात
(c) भूमि
(d) जोत
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Useful information
Hii
Kindly advice me Bihar civl courtv exam paper
Ok
Bt cotton genetically modified bacteria bacillus thorangicies