Uttarakhand Patwari-Lekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Patwari/Lekhpal Exam 08 Jan 2023 (Answer Key)

81. उत्तराखण्ड में तीलू रौतेली पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) लोक संगीत
(b) लोक नृत्य
(c) उल्लेखनीय कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस निदेशक कौन थी ?
(a) कन्चन चौधरी भट्टाचार्य
(c) मारग्रेट एल्वा
(b) बेबी रानी मौर्या
(d) राधा रतूड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. भारत के लिंग-अनुपात, 2018 के अनुसार उत्तराखण्ड का क्रम क्या था ?
(a) 13वाँ
(b) 17वाँ
(c) 25वाँ
(d) 20वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. प्रसिद्ध गरजिया देवी मन्दिर निम्न में से किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) नायर नदी
(b) कोसी नदी
(c) टोंस नदी
(d) पिंडारी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. निम्नलिखित में से ‘कुमाऊँ का इतिहास’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) डॉ. मदनचन्द्र भट्ट
(b) डॉ. डी. डी. शर्मा
(c) डॉ. शिवप्रसाद
(d) बद्रीदत्त पाण्डे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. 1790 में कुमाऊँ पर विजय के पश्चात् गोरखों ने वहाँ का ‘सुब्बा’ किसे नियुक्त किया ?
(a) रितुराज थापा
(b) बम शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) रुद्रवीर शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान “गढ़वाल की बारदोली” के नाम से विख्यात है ?
(a) गुजडू
(d) ककोड़ाखाल
(c) दशोली
(b) लैंड्सडाऊन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्नलिखित में से किस चंद शासक ने ‘पट्टी’ नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना की ?
(a) त्रिमलचन्द
(b) दिलिपचन्द
(c) उद्योतचन्द
(d) बाज बहादुर चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (*)

89. स्टेशन पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित समुद्र तल से ऊँचाई क्या कहलाती है ?
(a) स्पोट हाइट
(b) बेंच प्वाइण्ट
(c) बेंच मार्क
(d) स्पोट मार्क

Show Answer/Hide

Answer – (*)

90. एक मैदान जिसकी लम्बाई 1 किमी और चौड़ाई ½ किमी है, का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) 1 1⁄2 किमी
(b) 1⁄2 किमी
(c) 3 किमी
(d) 2 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर निम्न में से कौन सी है ?
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) पूर्वी गंगा नहर
(c) राम गंगा नहर
(d) शारदा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक लम्बी नदी निम्न में से कौन सी है ?
(a) काली
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) अलकनन्दा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान (क्षेत्रफल में ) है ?
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन ज्योलोजी – देहरादून
(b) विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान – पिथौरागढ़
(c) भारतीय सैन्य अकादमी – हरिद्वार
(d) हाई अल्टिट्यूड प्लांट फीजियोलोजी रिसर्च सेन्टर – चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. टोंस निम्न में से किसकी सहायक नदी है ?
(a) धौली गंगा
(b) पिंडारी
(c) यमुना
(d) मंदाकिनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. जनपद अल्मोड़ा का ऊपरी भाग स्थित है
(a) महान हिमालय में
(c) लघु हिमालय में
(b) शिवालिक श्रेणी में
(d) ट्रान्स हिमालय मे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. मनेरी भाली परियोजना निम्न में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) देहरादन
(c) पिथौरागढ़
(d) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. गोबासा ताम्रपत्र शिलालेख शक संवत 1340, किस राजा के दान का उल्लेख करता है ?
(a) त्रिलोकचन्द्र
(b) कल्याणचन्द्र
(c) ज्ञानचन्द्र
(d) अभयचन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. ‘बदरिका खण्ड’ किस पुराण का अंश है ?
(a) वायु पुराण
(b) कर्म पुराण
(c) स्कन्द पुराण
(d) पद्म पुराण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ब्रिटिश शासन के दौरान, कुमाऊँ में भूमि को क्या कहते थे ?
(a) क्षेत्र
(b) थात
(c) भूमि
(d) जोत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!