41. निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक जैव-विविधता है ?
(a) समशीतोष्ण वर्षावन
(b) टैगा
(c) उष्णकटिबन्धीय वर्षावन
(d) शीतोष्ण मिश्रित वन
Show Answer/Hide
42. बांग्लादेश में गंगा नदी कहलाती है :
(a) हुगली
(b) सांगपो
(c) पद्मा
(d) लोहित
Show Answer/Hide
43. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “भारतीय संविधान का दिल एवं आत्मा” है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 32
Show Answer/Hide
44. एक व्यक्ति एक विशिष्ट स्थान से एक किमी पूर्व की ओर चलता है। उसके पश्चात् 5 किमी दक्षिण की ओर, फिर 2 किमी पूर्व की ओर तथा अन्त में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है । वह आरम्भिक स्थान से अन्तिम स्थिति तक कितना दूर है ?
(a) 6 किमी
(b) 18 किमी
(c) 12 किमी
(d) 5 किमी
Show Answer/Hide
45. वर्ग में प्रत्येक पंक्ति या स्तम्भ में संख्याएँ एक नियम के अनुसार लिखी गई हैं। विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
5 | 28 | 3 |
11 | 125 | 4 |
9 | ? | 11 |
(a) 85
(b) 92
(c) 99
(d) 70
Show Answer/Hide
46. यदि + का अर्थ ‘गुणा’, x का अर्थ ‘ऋणात्मक’, – का अर्थ ‘विभाजन’ तथा ÷ का अर्थ ‘धनात्मक’ है, तो का
मान है :
(a) 1
(b) 0
(c) 13/5
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) केवल सामाजिक न्याय
(c) केवल राजनीतिक न्याय
(b) केवल आर्थिक न्याय
(d) इन सभी से
Show Answer/Hide
48. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सामान आचार संहिता से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 10
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 24
Show Answer/Hide
49. भारत में राज्यों की विधान परिषद् के सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
Show Answer/Hide
50. बन्दी प्रत्यक्षीकरण निम्न से किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(d) (a) एवं (b) दोनों
Show Answer/Hide
51. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा शर्तें तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) गृह मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्त मंत्रालय
Show Answer/Hide
52. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी ?
(a) 25 जून, 1952
(b) 15 अगस्त, 1953
(c) 15 जनवरी, 1954
(d) 30 सितम्बर, 1955
Show Answer/Hide
53. भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण जोन की स्थापना 1965 में हुई थी :
(a) विशाखापट्नम में
(b) मुम्बई में
(c) चेन्नई में
(d) कांडला में
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन सा मानव पूँजी का एक स्रोत नहीं है
(a) स्वास्थ्य में निवेश
(b) अंतः कार्य प्रशिक्षण
(c) कर्मचारी को दिया गया ऋण
(d) शिक्षा में निवेश
Show Answer/Hide
55. विश्व फार्मा उत्पादन में मात्रा के आधार पर भारतीय फार्मा उद्योग का स्थान है :
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा
Show Answer/Hide
56. संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को अन्तिम रूप देने एवं स्वीकार करने हेतु सन फ्रांसिस्को सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया ?
(a) महात्मा गांधी
(c) विजयलक्ष्मी पण्डित
(b) जवाहरलाल नेहरू
(d) सर रामास्वामी मुदलियार
Show Answer/Hide
57. भारतीय परमाण्विक ऊर्जा आयोग के 2022 में अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) के. शिवन
(b) कमलेश नीलकण्ठ व्यास
(c) अजीत कुमार
(d) रमन नायडू
Show Answer/Hide
58. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(a) गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली
(b) एकात्मक शासन
(c) एकल व एकीकृत न्यायालय
(d) मौलिक कर्त्तव्य
Show Answer/Hide
59. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Show Answer/Hide
60. भारत के मौलिक अधिकारों के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है ?
(a) सामाजिक-आर्थिक न्याय
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बल
(c) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा
Show Answer/Hide
Useful information
Hii
Kindly advice me Bihar civl courtv exam paper
Ok
Bt cotton genetically modified bacteria bacillus thorangicies