Uttarakhand Patwari-Lekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022 (Answer Key)

Uttarakhand Patwari/Lekhpal Exam 08 Jan 2023 (Answer Key)

भाग – 2 सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन

21. निम्न में से एक विश्व जैव-विविधता का “हॉट स्पॉट” है :
(a) पश्चिमी घाट
(c) थार रेगिस्तान
(b) सिन्धु-गंगा का मैदान
(d) मालाबार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. कौन सा सूक्ष्मजीवी बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(a) फफूँद
(d) विषाणु
(c) नील हरित शैवाल
(b) बैक्टीरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. पादप जगत का सबसे बड़ा फूल है :
(a) रैफ्लेसिया
(b) अमोर्फोफैलस
(c) ड्रेसीना
(d) बोरहाविया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. जब जीवमंडल मानव वर्चस्व वाले वातावरण में बदल जाता है, तो इसे कहा जाता है :
(a) नोस्फीयर
(b) क्षोभमंडल
(c) मीसोस्फीयर
(d) बाह्य वायुमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित है ?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c) हरा शैवाल
(d) नील – हरित शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. ______ वाटाईल मैमोरी है ।
(a) रोम (ROM)
(b) ऐपरोम (EPROM)
(c) रैम (RAM)
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. निम्न में से कौन इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ा है ?
(a) एमआईटी (MIT)
(b) फायरवाल (Firewall)
(c) डीएसएल (DSL)
(d) डब्ल्यू 3 सी (W3C)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन सीपीयू (CPU) और मैमोरी (memory) के बीच डेटा आदान-प्रदान करने के लिये बस नहीं है ?
(a) डेटा बस
(b) ऐड्रैस (address) बस
(c) नियन्त्रण बस
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. किसी भाषा में GRASP को BMVNK से कूटित किया जाता है । इसमें CRANE का कूट होगा :
(a) FUDGH
(b) HWFSJ
(c) GYERI
(d) XMVIZ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्न श्रेढ़ी में कितने पद हैं ?
201, 208, 215, ___, 369
(a) 25
(b) 24
(c) 26
(d) 23

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. अगला पद (term) होगा :
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
(a) N2676S
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु किस राज्य तथा जनजाति से सम्बधित हैं ?
(a) ओडिशा व सन्थाली
(b) ओडिशा व भील
(c) ओडिशा व ओरोन
(d) ओडिशा व भोटिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. सार्क निम्न में से किस राजनेता के मस्तिष्क की उपज था ?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) जिया-उर-रहमान
(c) अब्दुल गय्यूम
(d) जिया-उल-हक्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. निम्न में से किस तिथि को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकार आयोग स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया ?
(a) 10 मार्च, 2006
(b) 5 मार्च, 2006
(c) 15 मार्च, 2006
(d) 9 मार्च, 2006

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. शक क्षत्रप के सिक्कों में सोने-चाँदी का अनुपात क्या था ?
(a) 1 : 20
(b) 1 : 14
(c) 1 : 10
(d) 1 : 35

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. जहाँगीर के दरबारी चित्रकार उस्ताद मंसूर किस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध थे ?
(a) पशु-पक्षी
(b) राजकीय रूपचित्रण
(c) बाजारी जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्न में से किस तिथि को हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत सरकार ने राज्य में शान्ति एवं व्यवस्था पुनर्स्थापित करने के लिए पुलिस कार्यवाही की थी ?
(a) 13 सितम्बर, 1948
(b) 17 सितम्बर, 1948
(c) 18 सितम्बर, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्न में से कौन फ्रांस की क्रान्ति से पूर्व चर्च का सबसे बड़ा आलोचक था ?
(a) रूसो
(b) मांटेस्क्यू
(c) वाल्टेयर
(d) डाइडरॉट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. लूनी नदी निम्नलिखित में मानसून के समय किसमें गिरती है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) गंगा सागर
(d) अरब सागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. पुलीकट झील मध्य में स्थित है :
(a) ओडिशा पश्चिम बंगाल के
(b) केरल – कर्नाटक के
(c) तमिलनाडु – आंध्र प्रदेश के
(d) कर्नाटक – महाराष्ट्र के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!