उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) की परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को किया गया। उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Uttarakhand Revenue Inspector Exam Paper with Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission conducted the Uttarakhand Revenue Inspector exam 2023. This exam held on January 08, 2023. Uttarakhand Revenue Inspector exam question paper with answer key is available here –
पद | उत्तराखण्ड पटवारी (लेखपाल) |
विभाग | उत्तराखण्ड राजस्व |
परीक्षा तिथि |
08 जनवरी, 2023 |
कुल प्रश्न | 100 |
पेपर सेट | C |
UKPSC Uttarakhand Patwari/Lekhpal (Revenue Inspector) Exam Paper – 08 January, 2023 English Language (Answer Key) |
UKPSC Patwari/Lekhpal (Revenue Inspector) Exam 2022
(Answer Key)
भाग- 1 (सामान्य हिन्दी)
1. ‘महर्षि’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा :
(a) मह + ऋषि
(b) महा + ऋषि
(c) महान + ऋषि
(d) महत् + ऋषि
Show Answer/Hide
2. ‘सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा’ कौन सा वाक्य – रूप है ?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) साधारण वाक्य
Show Answer/Hide
3. “कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय ।
या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय ।।”
इसमें कौन सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) यमक
Show Answer/Hide
4. ‘तीर’ शब्द का पर्यायवाची है :
(a) तार
(b) टुकड़ा
(c) शर
(d) सिर
Show Answer/Hide
5. ‘बर्बर’ शब्द का विलोम शब्द है :
(a) बेबस
(b) सभ्य
(c) जानकार
(d) आधुनिक
Show Answer/Hide
6. ‘वागीश’ का संधि-विच्छेद है :
(a) वाक् + ईश
(b) वाक + ईश
(c) वाक् + इश
(d) वा + गीश
Show Answer/Hide
7. ‘अंग अंग खिल उठना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) थक जाना
(b) प्रसन्न होना
(c) नींद आना
(d) क्रोधित होना
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत क्या नहीं आता ?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) समाचार-पत्र
(d) इंटरनेट
Show Answer/Hide
9. ‘कठिनाई’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) आई
(b) ई
(c) नाई
(d) अई
Show Answer/Hide
10. ‘कीर्ति’ का विपरीतार्थक शब्द कौन सा है ?
(a) अपकीर्ति
(b) सुकीर्ति
(c) अनुकीर्ति
(d) प्रकीर्ति
Show Answer/Hide
11. शुद्ध शब्द का चयन करें ।
(a) अनुकुल
(b) अनूकूल
(c) अनुकूल
(d) अनुकुलु
Show Answer/Hide
12. इनमें वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) संसारिक
(b) साप्ताहिक
(c) सप्ताहिक
(d) परिवारिक
Show Answer/Hide
13. ‘सरकारी या स्वायतशासी निकायों या संस्थानों के निर्णय, प्रतिवेदन आदि को जब जन-साधारण के सूचनार्थ समाचार-पत्रों द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाता है’ – उसे क्या कहा जाता है ?
(a) प्रेस-विज्ञप्ति
(b) निविदा
(c) प्रस्ताव
(d) टिप्पणी
Show Answer/Hide
14. अल्पविराम का उपयोग वाक्य के किस खंड में किया जाता है ?
(a) अंत में
(b) मध्य में
(c) प्रारम्भ में
(d) कहीं भी
Show Answer/Hide
15. ‘अनाजी’ शब्द का विलोम है :
(a) फलाहारी
(b) सनाजी
(c) नियाजी
(d) कामकाजी
Show Answer/Hide
16. मंद गंध- पुष्प माल,
पाट-पाट शोभा श्री
पट नहीं रही है ।’
इन पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(a) नागार्जुन
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) मंगलेश डबराल
(d) बिहारी
Show Answer/Hide
17. ‘साहित्य लहरी’ रचना के रचयिता हैं :
(a) प्रेमचंद
(b) सूरदास
(c) देव
(d) ऋतुराज
Show Answer/Hide
18. ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(a) दूसरों को सीख देते रहो ।
(b) दूसरों को सीख देना सरल है ।
(c) दूसरों से सीख लो ।
(d) कुछ सीखा भी करो ।
Show Answer/Hide
19. जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चय का बोध होता है, उसे कौन सा सर्वनाम कहा जाता है ?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) प्रश्नवाचक
Show Answer/Hide
20. जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे कौन सी संज्ञा कहा जाता है ?
(a) जातिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक
Show Answer/Hide
Useful information
Hii
Kindly advice me Bihar civl courtv exam paper
Ok
Bt cotton genetically modified bacteria bacillus thorangicies