161. अभिक्रिया :
में C है ?
(A) C6H5OH
(B) C2H6
(C) C6H5COONa+
(D) C6H5ONa
Show Answer/Hide
162. निम्नलिखित में से कौन सा समूह ऑक्सोक्रोम नहीं है
Show Answer/Hide
163. चाय का वानस्पतिक नाम है
(A) सीकोरियम इन्टाइबुस
(B) केमेलिया साइनेन्सिस
(C) थियोब्रोमा काकाओ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
164. चॉकलेट प्राप्त होती है
(A) कोला एक्युमिनेटा से
(B) कोला नाइटिडा से
(C) थिया साइनेन्सिस से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
165. हींग प्राप्त होती है
(A) फैरुला प्रजाति से
(B) फोइनिकुलम प्रजाति से
(C) ट्राइगोनेला प्रजाति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
166. लीची मूल निवासी है
(A) चीन की
(B) भारत की
(C) रूस की
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
167. आलू का मूल निवास है
(A) ब्राजील
(B) मेक्सिको
(C) पेरू
(D) पनामा
Show Answer/Hide
168. दालों का सम्बन्ध है
(A) फेबासी कल से
(B) मालवेसी कुल से
(C) पेपेवरेशी कुल से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
169. एक AaBBCc जीन प्रारूप वाला पादप, कितने विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न कर सकता है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 9
(D) 16
Show Answer/Hide
170. दो शुद्ध प्रभेदों के क्रॉस से उत्पन्न संतति कहलाती है
(A) संकर
(B) उत्परिवर्ती
(C) P पीढ़ी
(D) F2 पीढ़ी
Show Answer/Hide
171. 64 कोडोनों में से, अमीनों अम्लों को कितने कोडिय करते हैं?
(A) 31
(B) 41
(C) 51
(D) 61
Show Answer/Hide
172. पानी में रखने पर बीज फूल जाते हैं
(A) अवशोषण के कारण
(B) अन्तः शोषण के कारण
(C) परासरण के कारण
(D) जीव द्रव्य कुंचन के कारण
Show Answer/Hide
173. पत्तियों का तापमान नियन्त्रित होता है
(A) अवशोषण द्वारा
(B) बिन्दुस्राव द्वारा
(C) श्वसन द्वारा
(D) वाष्पोत्सर्जन द्वारा
Show Answer/Hide
174. C6H6CI6 के कुल कितने त्रिविमीय समायवयी होंगे
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
175. निम्नलिखित के निर्जलीकृत होने का सही क्रम है
(A) I > II > III
(B) III > II > I
(C) I > III > II
(D) III > I > II
Show Answer/Hide
176. टॉलेन अभिकर्मक में सक्रिय आयन है
(A) Cu+
(B) Cu(NH3)2+
(C) Ag+
(D) Ag(NH3)2+
Show Answer/Hide
177. निम्न में सा कौन सबसे दुर्बल अम्ल है
Show Answer/Hide
178. क्लोरोपिक्रिन का आण्विक सूत्र है
(A) CHCI3NO2
(B) CCI3NO3
(C) CCI2NO2
(D) CCI3NO2
Show Answer/Hide
179. ओरलॉन की ईकाई है
(A) ग्लाइकॉल
(B) विनाइल सायनाइड
(C) एक्रोलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
180. सल्फर युक्त एमीनो अम्ल का उदाहरण है
(A) लाइसिन
(B) सेरीन
(C) सिस्टीन
(D) टाइरोसिन
Show Answer/Hide