Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (General) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Samanya / General) Answer Key

August 15, 2020

इतिहास (प्रश्न संख्या 251 से 300 तक)
History (Question No 251 to 300)

251. निम्नलिखित में से कौन कभी भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं चुना गया था ?
(A) एनी बेसेंट
(B) अम्बिका चरण मजूमदार
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जे.बी. कृपलानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

252. चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है ?
(A) देवरिया
(B) गोरखपुर
(C) कुशीनगर
(D) महाराजगंज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

253. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) सुभाष चन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

254. महात्मा गाँधी का जीवनकार, लुई फिशर था
(A) एक अमेरिकी पत्रकार
(B) एक ब्रिटिश पत्रकार
(C) एक फ्रांसीसी पत्रकार
(D) एक जर्मन पत्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

255. निम्नलिखित में से किस गोलमेज सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि ने प्रथम बार भाग लिया था ?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

256. अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था
(A) हिन्दू मंदिर के कारण
(B) हाथी दाँत के काम हेतु
(C) स्वर्ण सिक्कों के टंकण हेतु
(D) बुद्ध प्रतिमा के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

257. निम्नलिखित में से कौन सी तिथि मुस्लिम लीग ने “सीधी कार्यवाही दिवस” हेतु सुनिश्चित की थी ?
(A) 13 अगस्त 1946
(B) 14 अगस्त 1946
(C) 15 अगस्त 1946
(D) 16 अगस्त 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

258. इतिहासकार बदायूँनी ने किसकी मृत्यु पर कहा था कि “सुल्तान को अपनी प्रजा से और प्रजा को सुल्तान से मुक्ति मिल गई”
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

259. ऋग्वेद में उल्लिखित ‘यव’ शब्द किस कृषि उत्पाद हेतु प्रयुक्त किया गया है ?
(A) जौ
(B) चना
(C) चावल
(D) गेहूँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

260. अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ संबन्धित है
(A) बुद्ध के जन्म से
(B) बुद्ध के ज्ञान-प्राप्ति से
(C) बुद्ध के प्रथम उपदेश से
(D) बुद्ध के शरीर-त्याग से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

261. निम्नलिखित में से कौन एक कनिष्क के दरबार से सम्बद्ध नहीं था ?
(A) अश्वघोष
(B) चरक
(C) नागार्जुन
(D) पतंजलि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

262. ऐलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर के निर्माण से कौन सा शासक वंश सम्बद्ध रहा है ?
(A) चालुक्य
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

263. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक भारत देश में राज्य किया ?
(A) खिलजी वंश
(B) लोदी वंश
(C) दास वंश
(D) तुगलक वंश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

264. निम्न में से कौन सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था ?
(A) प्रतिष्ठान
(B) नागार्जुन कोण्डा
(C) शकल अथवा स्यालकोट
(D) पाटलिपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

265. दिल्ली में उनके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था ?
(A) लार्ड कर्जन पर
(B) लार्ड मेयो पर
(C) लार्ड मिन्टो पर
(D) लार्ड हार्डिंग पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

266. अरविन्द घोष ने लिखा था
(A) एक्सट्रीमिस्ट पर
(B) मॉडरेट मूवमेन्ट
(C) केसरी
(D) द डिवाइन लाइफ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

267. मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है
(A) कोटिल्य के अर्थशास्त्र में
(B) अशोक के शिलालेख में
(C) पुराणों में
(D) मेगस्थनीज की इण्डिका में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

268. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपत राय द्वारा उर्दू का कौन सा समाचार पत्र प्रारम्भ किया गया था ?
(A) वंदेमातरम
(B) पीपल
(C) ट्रिब्यून
(D) वीर अर्जुन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

269. किसने ‘इण्डिया इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस ने
(B) रासबिहारी घोष में
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

270. सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था
(A) हर्षवर्धन ने
(B) अशोक ने
(C) गौतम बुद्ध ने
(D) कनिष्क ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

271. निम्नांकित में से किस भारतीय नेता ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन नहीं किया था ?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) मोहम्मद अली
(D) स्वामी श्रद्धानंद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

272. नाना साहब का “कमाण्डर-इन-चीफ” कौन था ?
(A) अजीम-उल्लाह
(B) बिरजिष कादिर
(C) ताँतिया टोपे
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

273. निम्न युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है ? अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए
(1) ब्रिटिश इण्डिया सोसाइटी – लंदन
(2) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन – कलकत्ता
(3) नेशनल इण्डिया एसोसिएशन – लन्दन
(4) इण्डियन एसोसिएशन – बम्बई
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

274. सैडलर आयोग सम्बन्धित था
(A) न्यायपालिका से
(B) राजस्व प्रशासन से
(C) शिक्षा से
(D) पुलिस प्रशासन से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

275. कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन सा था ?
(A) लार्ड इरविन – कराँची – 1931
(B) लाई विलिंग्टन – बम्बई – 1915
(C) लार्ड डफरिन – बम्बई – 1885
(D) लार्ड हार्डिंग – लखनऊ – 1916

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop