226. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है ?
(A) वे सकारात्मक हैं
(B) उन्हें न्यायालय द्वारा लागू किया जा सकता है
(C) वे भारत को एक कल्याणकारी राज्य बनाते है
(D) उन्हें लागू करना राज्य का कर्तव्य है
Show Answer/Hide
227. भारतीय संविधान में “व्यक्ति की गरिमा को आश्वस्त’ करने की बात कही गई है
(A) भूमिका में भाई चारे के उद्देश्य के रूप में
(B) उच्चतम न्यायालय के एक कार्य के रूप में
(C) राज्य के एक नीति निर्देशक तत्व के रूप
(D) समानता के अधिकार की एक सह-आवश्यकता के रूप में
Show Answer/Hide
228. ‘हू आर शूद्रास’ यह किताब किसने लिखी ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गाँधी
(C) देवराज उर्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
229. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय निम्न में से किस एक को दिया जाता है ?
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer/Hide
230. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा अन्त में दिये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) धन-विधेयक राज्य सभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता।
(2) राज्य सभा धन विधेयक अस्वीकृत कर सकती है।
(3) राज्य सभा को धन विधेयक, लोक सभा को 14 दिन के अन्दर वापस करना होता है।
(4) राज्य सभा तथा लोक सभा में धन विधेयक पर मतभेद की स्थिति में संयुक्त बैठक का प्रावधान
(A) 1 और 2 सही हैं
(B) 3 और 4 सही हैं
(C) केवल 4 सही है
(D) 1 और 3 सही हैं
Show Answer/Hide
231. अनुच्छेद 352 में ‘आन्तरिक अशान्ति के स्थान पर’ ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द निम्न संविधान संशोधनों में से किस एक के द्वारा शामिल किये गये थे ?
(A) 24वें
(B) 36वें
(C) 42वें
(D) 44वें
Show Answer/Hide
232. भारत का राष्ट्रपति अपने पद से निम्न परिस्थितियों में से केवल किस एक आधार पर हटाया जा सकता है
(A) सिद्ध दुर्व्यवहार
(B) असमर्थता
(C) संविधान के उल्लंघन
(D) संसद की अवज्ञा
Show Answer/Hide
233. 1985 में पारित संविधान के 52वें संशोधन ने दसवीं सूची जोड़ी। यह संबंधित है
(A) पंचायती राज से
(B) उत्तर-पूर्वी राज्यों से
(C) दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता से
(D) आरक्षण प्राविधानों के विस्तार से
Show Answer/Hide
234. निम्नलिखित राज्यों के समूहों में से किस एक में प्रत्येक से एक मात्र प्रतिनिधि लोक सभा में है ?
(A) मणिपुर, मेघालय
(B) हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर
(C) अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा
(D) मिजोरम, नागालैण्ड
Show Answer/Hide
235. भारत में निम्न में से कौन एक लोक बटुआ का संरक्षक जाना जाता है ?
(A) महालेखा नियंत्रक एवं परीक्षक
(B) राष्ट्रपति
(C) वित्त मंत्री
(D) संसद
Show Answer/Hide
236. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत की संचित निधि से लिया जाने वाला अनिवार्य व्यय भार नहीं है ?
(A) वे ऋण जो भारत सरकार को चकाने हैं
(B) भारत के निर्वाचन आयोग के सदस्य के वेतन और पेंशन
(C) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को दी जाने वाली पेंशन
(D) राज्य सभा के उपाध्यक्ष के भत्ते
Show Answer/Hide
237. भारत में राजनैतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण है –
(1) यह एक लोकतांत्रिक गणतन्त्र है।
(2) इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है।
(3) सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है।
(4) यह एक एकीकृत शक्ति का प्राविधान करती है
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) सभी चारों
Show Answer/Hide
238. ‘माई एक्सपेरीमेन्टल टुथ’ किसने लिखी ?
(A) वी. पी. सिंह
(B) एम. के. गाँधी
(C) जे. पी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
239. संघीय संसद राज्य सूची के विषय पर भी कानून बना सकती है
(1) अंतर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु।
(2) सम्बन्धित राज्य की सहमति से।
(3) राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने की अवस्था
(4) राष्ट्रीय हित में जब राज्य सभा दो तिहाई बहुमत से इस हेतु प्रस्ताव पारित करें।
नीचे दिये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) सभी चारों
Show Answer/Hide
240. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही है –
(1) संविधान में ‘यूनियन ऑफ स्टेटस’ शब्द प्रयुक्त हुआ है, क्योंकि भारतीय राज्यों को अलग होने का अधिकार नहीं है।
(2) एस.के. धर आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधार की अपेक्षा प्रशानिक सुविधा को वरीयता दी थी।
(3) पंडित नेहरु, सरदार पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी, राज्यों के पुनर्गठन में भाषाई आधार के पक्ष में नहीं थी। कूट
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) सभी तीनों
Show Answer/Hide
241. ‘परिवार सामाजिक जीवन की प्रथम पाठशाला है’ किसने कहा ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
242. रेडिकल मानववादी किन्हें स्वीकारा जाता है ?
(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) सावरकर
(C) एम. एन. राय
(D) जवाहर लाल नेहरु
Show Answer/Hide
243. ‘व्यक्ति स्वतंत्र जन्म लेता है परन्तु सर्वत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है’ किसने प्रतिपादित किया
(A) रूसो
(B) ग्रेशियस
(C) अरविन्द घोष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
244. ‘साला’ (SALA) अधिकारी के व्यवहार की विशेषता है
(A) दक्षता
(B) स्व-विवर्धन
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
245. शब्दबंध ‘संयुक्त राष्ट्र’ देन है
(A) प्लूटो
(B) गाँधी
(C) रूजवेल्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
246. राजनीतिक विकास के निम्नलिखित लक्षणों का सही अनुक्रम है
(a) क्षमता
(b) विभिन्नीकरण
(c) समता
(A) a, b,c
(B) c, b, a
(C) c, a, b
(D) b,c, a
Show Answer/Hide
247. ‘पॉलिटिक्स, पार्टीज एण्ड प्रेशर ग्रुप्स’ के लेखक है
(A) डी.डी. बसु
(B) वी. ओ. की
(C) गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
248. दबाव समूहों का सर्वोत्तम लक्षण हैं
(A) राजकीय-शासकीय
(B) अराजकीय-शासकीय
(C) अदृश्य शासकीय
(D) अनाम साम्राज्य
Show Answer/Hide
249. पी.आई.एल. (PIL) का मतलब है
(A) पब्लिक इन्टरेस्ट लिटिगेशन
(B) पुलिस इन्वेस्टीगेशन लिमिटेड
(C) पब्लिक इन्फोरमेशन लिमिटेड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
250. जातिसंहार है
(A) आत्महत्या
(C) स्त्रियों की हत्या
(B) बच्चों की हत्या
(D) सामूहिक हत्या
Show Answer/Hide