126. इलायची का महत्वपूर्ण उत्पादक इडुक्की अवस्थित है –
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) केरल में
(C) उड़ीसा में
(D) तमिलनाडु में
Show Answer/Hide
127. नीचे दिये गये कोडों में से सही उत्तर का चयन करते हुए सूची I तथा सूची II का सही मिलान करें
सूची I (यूरेनियम केन्द्र) सूची II (राज्य)
(a) दोभाईसात (1) राजस्थान
(b) लंबापुर (2) कर्नाटक
(c) रोहेल (3) मेघालय
(d) गोगी (4) आंध्र प्रदेश
कूट-
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 4 1 2
(B) 2 1 3 4
(C) 1 3 4 2
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
128. नीचे दिये गये कोडों में से सही उत्तर का चयन करते हुए सूची I तथा सूची II का सही मिलान करें
सूची I (सागर पुलिन) सूची II (राज्य)
(a) दीघा (1) तमिलनाडु
(b) गोपालपुर-आन-सी (2) पश्चिम बंगाल
(c) कलांगुट (3) उड़ीसा
(d) मरीना (4) गोवा
कूट-
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 2 1 3 4
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
129. दण्डकारण्य अवस्थित है –
(A) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(B) छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा में
(C) झारखंड एवं उड़ीसा में
(D) आन्ध्र प्रदेश एवं उड़ीसा में
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(A) जवाहर सागर – राजस्थान
(B) नागार्जुन सागर – आंध्र प्रदेश
(C) शिव समुद्रम – केरल
(D) गाँधी सागर – मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
131. निम्नांकित में से किस राज्य का क्रोमाइट उत्पादन में लगभग एकाधिकार है ?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा
Show Answer/Hide
132. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमायें हैं
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
133. तकला माकन मरुस्थल अवस्थित है
(A) अफगानिस्तान में
(B) चीन में
(C) कजाख्स्तान में
(D) मंगोलिया में
Show Answer/Hide
134. कावेरी वन्य जीव अभ्यारण्य, किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल में
(B) तमिलनाडु में
(C) कर्नाटक में
(D) सिक्किम
Show Answer/Hide
135. विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर ‘g’ का मान –
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अप्रभावित रहेगा
(D) ध्रुवों पर शून्य हो जायेगा
Show Answer/Hide
136. प्रकाश-रासायनिक धूम-कोहरा इस नाम से भी जाना जाता है
(A) चिरसम्मत धूम-कोहरा
(B) ऑक्सीकारक धूम-कोहरा
(C) अपचपायक धूम-कोहरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
137. सूची I को सूची II से सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
. सूची I सूची II
(a) विंडहाक (1) केन्या
(b) अकरा (2) नामीबिया
(c) नैरोबी (3) घाना
(d) लुसाका (4) जाम्बिया
कूट-
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 4 1
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
138. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
(A) केन्या में
(B) मलावी में
(C) तन्जानिया में
(D) जाम्बिया में
Show Answer/Hide
139. इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं
(A) अलास्का में
(B) ग्रीनलैण्ड में
(C) कनाडा में
(D) स्वीडन में
Show Answer/Hide
140. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Show Answer/Hide