Uttarakhand Lekhpal Patwari 2016 Exam Paper

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा – 2016 हल प्रश्नपत्र

141. सही युग्मों का चयन कीजिए-
(A) निशानेबाजी – लक्ष्मी रानी माझी
(B) कुश्ती – नरसिंह यादव
(C) एथलीट (पुरुष शॉटपुट) – इंद्रजीत सिंह
(D) उपरोक्त में से सभी सही है

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

142. उत्तराखंड प्रदेश में कौन-से फल की पैदावार नहीं होती-
(A) सेब
(B) मालटा
(C) लीची
(D) नारियल

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

143. ‘राधा भट्ट’ द्वारा रचित पुस्तक का नाम है-
(A) हिमालय
(B) हिमालय के दर्शन
(C) हिमालय की बेटी
(D) हिमालय की चोटिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

144. किदंबी श्रीकांत का संबंध किस खेल से है-
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

145. निम्न में से कौन, नंदा राज यात्रा से संबंधित है-
(A) चौसिंग्या खाडू
(B) छंतोली
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

146. गलत युग्म का चयन कीजिए-
(A) मेघा आ – कुमाऊनी फिल्म
(B) जग्वाल – गढ़वाली फिल्म
(C) गोविंद बल्लभ पंत – भारतरत्न
(D) मेघदूत – प्रेमचंद्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

147. महात्मा गांधी ने प्रथम सत्याग्रह अभियान चलाया था-
(A) चंपारण में
(B) मुंबई में
(C) इलाहाबाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

148. सही युग्म का चयन कीजिए-
(A) तिलहरी आभूषण – महिलाएं गले में पहनती हैं
(B) बेडु पाको बारामासा गीत – मोहन उप्रेती
(C) जागर गायिका – बसंती देवी बिष्ट
(D) उपरोक्त सभी युग में सत्य हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

149. …………..पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया-
(A) एमo ए o जिन्ना
(B) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(C) अली अहमद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

150. गलत युग्म का चयन कीजिए-
(A) झुमैलो – उत्तराखंड का नृत्य
(B) छोलिया – उत्तराखंड का नृत्य
(C) नगाड़ा – गीत
(D) सरला बहन – मिस कैथरीन हेलीमन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

151. ‘काव्य शोभाकरान धर्मान……….. प्रचक्षते’ अर्थात काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को………. कहते हैं-
(A) समासाम या समास
(B) अलंकारान या अलंकार
(C) संज्ञाम या संज्ञा
(D) सर्वनामे या सर्वनाम

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

152. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) पवित्र होना
(B) पाप धोना
(C) अवसर का फायदा उठाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

153. ‘मुर्गा बाँग न देगा तो क्या सुबह न होगी’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) किसी एक व्यक्ति के न रहने से काम नहीं रुकता
(B) सुबह होने पर मुर्गा बांग करते हैं
(C) मुर्गा सुबह 4:00 बजे काम करते हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

154. ‘हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा ही आवे’ लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) हिंग डालने से सब्जी का स्वाद आता है
(B) हींग न डालने से सब्जी का स्वाद आता है
(C) हींग में में खर्च करने से कार्य नहीं होता है
(D) बिना खर्च किए काम अच्छा चाहना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

155. जहां एक शब्द के साथ एक से अधिक अर्थ चिपके हों वहां…………. होता है-
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

156. बीती विभावरी जाग री
अंबर पनघट में डुबो रही,
तारा घट उषा नागरी
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है-
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

157. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) निश्चितता
(B) विच्छिन्न
(C) कर्मधारय
(D) तीव्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

158. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) प्रदर्शनी
(B) सामर्थ्य
(C) सामर्थ्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

159. निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है-
(A) उत्तरदायी
(B) उतरदायी
(C) उत्तरदाई
(D) उतरदायी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

160. अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) अभिशेक
(B) अजोध्या
(C) टिप्पडी
(D) उपरोक्त सभी अशुद्ध हैं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!