Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper - 17 March 2024 (Answer Key)

Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper – 17 March 2024 (Official Answer Key)

121. उत्तराखंड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विभाग ने डॉप्लर मौसम रडार स्थापित किया है ?
(1) चंपावत
(2) देहरादून
(3) चकराता
(4) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (*)
लैंसडौन में

122. गढ़वाल पेंटिंग किसने बनाई ?
(1) अमर नाथ सहगल
(2) मोला राम
(3) नमिता तिवारी
(4) किरण शाह

Show Answer/Hide

Answer – (2)

123. निम्नलिखित क्षेत्रों से, किस क्षेत्र में कम वर्षा होती है ?
(1) देहरादून
(2) नरेन्द्र नगर
(3) टिहरी
(4) मसूरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

124. किस वर्ष में, उत्तराखंड सरकार ने अपना पंचायती राज अधिनियम पारित किया ?
(1) 2018
(2) 2012
(3) 2014
(4) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (4)

125. 1929 में, किस स्थान पर महात्मा गांधी ने ‘अनासक्ति योग’ का अनुवाद पूरा किया ?
(1) रानीखेत
(2) कौसानी
(3) अल्मोड़ा
(4) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

126. उत्तराखंड में मैती आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
(1) मेधा पाटकर
(2) सुंदर लाल बहुगुणा
(3) कल्याण सिंह रावत
(4) चंडी प्रसाद भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

127. गढ़वाल हिमालय ” रम्माण” का धार्मिक त्योहार और अनुष्ठान थिएटर इस जिले में हर साल मनाया जाता है :
(1) चंपावत

(2) उत्तरकाशी
(3) चमोली
(4) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (3)

128. अल्मोड़ा के पास ‘खगमारा’ का ऐतिहासिक किला किसके द्वारा बनाया गया था ?
(1) कटुरी
(2) चांद
(3) गोरखा
(4) अंग्रेज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

129. भारतीय संघ में विलय के समय टिहरी राज्य का शासक कौन था ?
(1) मानवेन्द्र शाह
(2) नरेन्द्र शाह
(3) कीर्ति शाह
(4) प्रताप शाह

Show Answer/Hide

Answer – (1)

130. 1969 में, सुमित्रानंदन पंत को उनकी इस नाम से प्रसिद्ध | कविता के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया :
(1) लोकायतन
(2) युगांतर
(3) युगपथ
(4) चिदम्बरा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

131. गढ़वाल लगभग 300 वर्षों तक एक समेकित राज्य बना रहा, जिसकी राजधानी इस शहर में थी :
(1) जोशीमठ
(2) टनकपुर
(3) श्रीनगर
(4) सितारगंज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : तराई क्षेत्र की मिट्टी नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थों में समृद्ध है लेकिन फॉस्फेट में कमी है।
कथन 2 : आर्द्र जलवायु, दलदली भूमि और उपजाऊ मिट्टी तराई क्षेत्र की मुख्य विशेषताएं हैं ।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं ।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

133. उत्तराखंड में ‘ग्रीन डे’ कब मनाया जाता है ?
(1) 10 अक्टूबर
(2) 18 फरवरी
(3) 11 जून
(4) 5 जुलाई

Show Answer/Hide

Answer – (4)

134. उत्तराखंड में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
(1) गढ़वाल समाचार
(2) गढ़वाल
(3) अल्मोड़ा अख़बार
(4) शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. उत्तराखंड ने किस शहर को दुनिया की पैराग्लाइडिंग राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार किया है ?
(1) ऋषिकेश

(2) मसूरी
(3) टिहरी
(4) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

136. अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
(1) अनीता देवी
(2) अरुणिमा सिन्हा
(3) प्रियंका मोहिते
(4) शिवांगी पाठक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

137. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : सरस्वती नदी माना गांव, बद्रीनाथ मंदिर के पास अलकनंदा नदी से मिलती है।
कथन 2 : घृत गंगा और ऋषि गंगा अलकनंदा की मुख्य सहायक नदियाँ हैं ।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में सही उत्तर चुनिए :
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. कालू माहरा किससे जुड़ा हुआ है ?
(1) डोला पालकी आंदोलन
(2) कुली बेगार आन्दोलन
(3) 1857 का विद्रोह
(4) चिपको आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. उत्तराखंड का उत्तर-दक्षिण विस्तार लगभग कितना है ?
(1) 350 किमी
(2) 358 किमी
(3) 320 किमी
(4) 328 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

140. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का राजकीय वृक्ष है ?
(1) ब्रह्म कमल
(2) साल
(3) सागौन
(4) बुरांश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

 

1 Comment

  1. 26 ka answer galat hai
    Urea ka formation Liver यानी जिगर में होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!