Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper - 17 March 2024 (Answer Key)

Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper – 17 March 2024 (Official Answer Key)

101. उत्तराखंड का सबसे बड़ा आदिवासी समूह कौन सा है
(1) भोटिया जनजाति
(2) जौनसारी जनजाति
(3) थारू जनजाति
(4) बुक्सा जनजाति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी जिले में स्थित नहीं है ?
(1) माने ला
(2) मुलिंग ला
(3) त्सेंग चोक ला
(4) थागा ला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

103. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : उत्तराखंड को महाभारत में उत्तरकुरु के रूप में संदर्भित किया गया था ।
कथन 2 : उत्तराखंड को मोटे तौर पर दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है – गढ़वाल और कुमाऊं ।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

104. कुंभ मेला, दुनिया की सबसे बड़ी सभा, किस वर्ष हरिद्वार में आयोजित की गयी की जाएगी ?
(1) 2027
(2) 2018
(3) 2021
(4) 2024

Show Answer/Hide

Answer – (3)

105. उत्तराखंड नेपाल के किस प्रांत के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(1) बागमती प्रदेश
(2) करनाली प्रदेश
(3) सुदुरपश्चिम प्रदेश
(4) गण्डकी प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (3)

106. रामसर साइटें क्या हैं?
(1) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
(2) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(3) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(4) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. निम्नलिखित में से उत्तराखंड के वनों का कौन सा संयोजन और जिस ऊंचाई पर वे पाए जाते हैं, वह गलत है ?
(1) उष्णकटिबंधीय वन 3800 मीटर से ऊपर
(2) हिमाद्री वन 3000 से 3800 मीटर
(3) उष्णकटिबंधीय देवदार का जंगल 1800 मीटर 1000 से
(4) हिमालयी नम अर्ध- समशीतोष्ण वन 1600 से 2900 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

108. ‘झूम’ है :
(1) कृषि की एक प्रकार (खेती)
(2) लोक नृत्य का एक प्रकार
(3) एक नदी का नाम
(4) उत्तराखंड की एक जनजाति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

109. हर्बल चाय और सनबर्न क्रीम तैयार करने में निम्नलिखित में से किस फल की पत्तियों का उपयोग किया जाता है ?
(1) घिगारू
(2) शहतूत
(3) हिसालू
(4) बैडू

Show Answer/Hide

Answer – (1)

110. निम्नलिखित में से किस लेखक ने अपने लेखन और अपने जीवन के माध्यम से व्यक्तित्व बनाया जिसने उन्हें ‘जनकथाकार’ का लेबल दिया ?
(1) तारा अली बेग

(2) पुष्पेश पंत
(3) शेखर जोशी
(4) शैलेश मटियानी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

111. निम्नलिखित में से उत्तराखंड का मुख्य मंत्री कौन था, जिसने उत्तराखंड में राजस्व / पटवारी पुलिस व्यवस्था को समाप्त किया
(1) पुष्कर धामी
(2) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(3) तीरथ सिंह रावत
(4) हरीश रावत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान SIDCUL से जुड़ा नहीं है ?
(1) सेलाकुई
(2) हरिद्वार
(3) रुड़की
(4) सितारगंज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. ‘गोविंद राष्ट्रीय उद्यान’ में किस नदी का स्रोत क्षेत्र शामिल है ?
(1) यमुना नदी
(2) भागीरथी नदी
(3) भिलंगना नदी
(4) टोंस नदी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

114. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : सतोपंथ ग्लेशियर एक ट्रांसवर्स ग्लेशियर है जो भागीरथी खरक ग्लेशियर के दक्षिणपश्चिम में स्थित है।
कथन 2 : नीलकंठ चोटी सतोपंथ ग्लेशियर के दक्षिणपूर्व में स्थित है।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए:
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

115. सूची I का मिलान सूची II से करें ।

सूची I
(शिखर)
सूची II
(मीटर में ऊंचाई)
A. कामेत  I. 6316
B. माना पर्वत  II. 6795
C. वासुकी पर्वत  III. 6792
D. बंदरपंच  IV. 6882

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :
(1) A-I; B-III; C-IV; D-II
(2) A-IV; B-II; C-III; D-I
(3) A-II; B-IV; C-I; D-III
(4) A-III; B-I; C-II; D-IV

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. निम्नलिखित में से कौन सी मध्ययुगीन पुस्तक उत्तराखंड का स्रोत नहीं है ?
(1) बाबरनामा
(2) तारीखे – बदायुनी
(3) जहाँगीरनामा
(4) शाहजहाँनामा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

117. सुगौली की संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर किए गए थे ?
(1) 1815-16
(2) 1801-02
(3) 1805-06
(4) 1811-12

Show Answer/Hide

Answer – (1)

118. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन उत्तराखंड में स्थित नहीं है ?
(1) बी.एच.ई.एल.
(2) सी. बी. आर. आई
(3) ओ.एन.जी.सी.
(4) एच.ए.एल.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

119. कुमाऊ उत्तराखंड में, ‘मिलम’ है एक :
(1) चट्टान
(2) हिमनदी
(3) वन
(4) पहाड़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

120. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड में एक बायोस्फीयर रिजर्व है ?
(1) नंदा देवी
(2) गोबिंद
(3) कॉर्बेट
(4) राजाजी राजाजी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

  1. 26 ka answer galat hai
    Urea ka formation Liver यानी जिगर में होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!