Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper - 17 March 2024 (Answer Key)

Uttarakhand High Court Junior Assistant & Stenographer Exam Paper – 17 March 2024 (Official Answer Key)

61. भविष्य निधि अग्रिम/आहरण की स्वीकृति कब समाप्त हो जाएगी ?
(1) 3 महीने की समाप्ति पर
(2) 6 महीने की समाप्ति पर
(3) 5 महीने की समाप्ति पर
(4) 4 महीने की समाप्ति पर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

62. अंतिम बोली वैधता अवधि से परे प्रतिभूति बोली की वैधता अवधि क्या होनी चाहिए ?
(1) 60 दिन
(2) 30 दिन
(3) 40 दिन
(4) 45 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

63. शासकों के नाम वाले सिक्के सबसे पहले किसने जारी किए थे ?
(1) सातवाहन साम्राज्य
(2) मौर्य साम्राज्य
(3) गुप्त साम्राज्य
(4) इंडो- यूनानी साम्राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (4)

64. सरकारी कर्मचारी के अभियोजन के विरुद्ध प्रतिबंध जारी करने के लिए निर्धारित समय-सीमा क्या है ?
(1) 6 महीने
(2) 2 महीने
(3) 3 महीने
(4) 5 महीने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. कुट्टी, शंकर, लक्ष्मण और सुधीर दर के बीच क्या समानता है ?
(1) कार्टून बनाना
(2) फिल्म निर्देशन
(3) वाद्य संगीत
(4) शास्त्रीय नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग लोहे के साथ किया जाता है ताकि इसे जंग मुक्त बनाया जा सके ?
(1) क्रोमियम

(3) अल्यूमिनियम
(2) कार्बन
(4) टिन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. मड़ई उत्सव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक आदिवासी त्योहार है ?
(1) मणिपुर
(2) असम
(3) बिहार
(4) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. जब दिन और रात बराबर होते हैं, तो सूर्य की किरणें सीधे इस पर पड़ती हैं :
(1) उत्तरी ध्रुव
(2) भूमध्य रेखा
(3) कर्क रेखा
(4) दक्षिणी ध्रुव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. एलीफेंटा गुफाओं का सम्बंध मुख्य रूप से किस हिंदू देवता को दिया जाता है ?
(1) भगवान ब्रह्मा
(2) भगवान शिव
(3) भगवान हनुमान
(4) भगवान इंद्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी का निर्णय प्राप्त होने के कितने दिनों के भीतर, क्या कोई पीड़ित व्यक्ति प्रथम अपील दायर कर सकता है ?
(1) 60 दिन
(2) 15 दिन
(3) 30 दिन
(4) 45 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. एनईपी 2020 के मूलभूत स्तंभ निम्नलिखित कथनों में से कौन से हैं?
I. अभिगम
II. सामर्थ्य
III. जवाबदेही
IV. लचीलापन
V. गुण
VI. इक्विटी
सही कोड चुनकर सही उत्तर का चयन करें ।
(1) I, II, III, V, VI
(2) केवल I, II, III
(4) केवल I, II, III, IV
(4) I, II, III, IV, V

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. निलंबित कर्मचारी जब बीमार होने की सूचना देता है तो रुग्णावकाश स्वीकृति मांगता है। उसे अनुमति दी जाएगी :
(1) कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी

(2) रुग्णावकाश की
(3) असाधारण छुट्टी की
(4) आधा वेतन अवकाश की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में अंग्रेजों के खिलाफ पहला जन आंदोलन था ?
(1) स्वदेशी आंदोलन
(2) भारत छोड़ो आंदोलन
(3) खिलाफत आंदोलन
(4) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

74. जीएसटी द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कर समाप्त हो गया है ?
(1) आयकर
(2) संपत्ति कर
(3) निगम कर
(4) मूल्य वर्धित कर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. फतेहपुर सीकरी में इमारतें ज्यादातर निम्नलिखित में से किसका उपयोग करके बनाई गई हैं ?
(1) रेत का पत्थर
(2) पकी हुई ईंटें
(3) लाल पत्थर
(4) संगमरमर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(1) कृषि
(2) विज्ञान
(3) साहित्य
(4) फ़िल्म उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

77. नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1 : अटॉर्नी जनरल एक संवैधानिक पद है और भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है ।
कथन 2 : सॉलिसिटर जनरल एक वैधानिक पद है और इसे भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
उपरोक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(1) कथन 1 असत्य है लेकिन कथन 2 सत्य है ।
(2) कथन 1 और कथन 2 दोनों सत्य हैं।
(3) कथन 1 और कथन 2 दोनों असत्य हैं।
(4) कथन 1 सत्य है लेकिन कथन 2 असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

78. टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है ?
(1) ऑक्सालिक अम्ल
(2) एसीटिक अम्ल
(3) साइट्रिक अम्ल
(4) टार्टरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

79. संघ और राज्यों के खाते का एक नया शीर्ष खोलने के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) बजट विभाग
(2) लेखा के नियंत्रक जनरल
(3) मुख्य लेखा प्राधिकरण
(4) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. इस उद्देश्य के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन किया गया है :
(1) सेवा मामलों पर सरकारी कर्मचारी की शिकायत से निपटने के लिए
(2) अस्पृश्यता की प्रथा को रोकना
(3) सरकारी कर्मचारियों को धर्मपरिवर्तन गतिविधियों में भाग लेने से रोकना
(4) कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जाँच करना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

1 Comment

  1. 26 ka answer galat hai
    Urea ka formation Liver यानी जिगर में होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!