81. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्वतन्त्रता का अधिकार वर्णित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 30
Show Answer/Hide
82. ढालीपुर जल विद्युत परियोजना स्थित है :
(A) गोमती नहर पर
(B) गंगा नहर पर
(C) यमुना नहर पर
(D) शारदा नहर पर
Show Answer/Hide
83. सन् 1952 ई0 में कम्यूनिस्ट पार्टी के किस नेता ने उत्तराखण्ड राज्य की माँग का ज्ञापन भारत सरकार को सौपा ?
(A) सी०पी० पंत
(B) पी०सी० जोशी
(C) चारू मजूमदार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. पाँच नवजात शिशुओं का भार चिकित्सक द्वारा लिया गया। शिशु A शिशु B से हल्का था। शिशु C शिशु D से हल्का था। शिशु B शिशु D से हल्का लेकिन शिशु E से भारी था। सबसे भारी शिशु था:
(A) शिशु E
(B) शिशु B
(C) शिशु D
(D) शिशु C
Show Answer/Hide
85. ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के लिए भुगतान योग्य प्रीमियम है :
(A) ₹ 12 प्रति वर्ष
(B) ₹ 150 प्रति वर्ष
(C) ₹ 500 प्रति वर्ष
(D) ₹330 प्रति वर्ष
Show Answer/Hide
86. ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है :
(A) चेमागुंगडुंग हिमनद से
(B) गंगोत्री हिमनद से
(C) मिलम हिमनद से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. महाबलिपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किया गया था :
(A) कुलोतुंग द्वारा
(B) समुद्रगुप्त द्वारा
(C) राजेन्द्र प्रथम द्वारा
(D) नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा
Show Answer/Hide
88. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतीक चिह्न में दर्शाई गयी पत्तियों से संबंधित पौधा है :
(A) जैतून
(B) आम
(C) चीड़
(D) पीपल
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी अब लगभग लुप्त प्राय है ?
(A) सारस
(B) कोर्वस
(C) पहाड़ी बटेर
(D) हिमालयी कोयल
Show Answer/Hide
90. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के बारे में प्रावधान है ?
(A) भाग – 2
(B) भाग – 9
(C) भाग – 3
(C) भाग – 5
Show Answer/Hide
91. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है :
(A) 22 मई को
(B) 22 अप्रैल को
(C) 23 जून को
(D) 23 जुलाई को
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा अक्षर समूह दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा?
ab __ ccca __ bccc __ bbcc __
(A) abbc
(B) bbac
(C) bbca
(D) cabc
Show Answer/Hide
93. आई०एस०पी० का पूर्ण नाम है :
(A) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(B) इंटरनेट सर्विस प्रोमोटर
(C) इंटरानेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. भारत में ‘जी०एस०टी० परिषद्’ के अध्यक्ष है :
(A) गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से एक समूह नृत्य है :
(A) छपेली
(B) चांचरी
(C) झोड़ा
(D) उपर्युक्त में से को
Show Answer/Hide
96. अंग्रेजों द्वारा उत्तराखण्ड में चाय का बीज मगवाया गया था:
(A) चीन से
(B) श्रीलंका से
(C) नेपाल से
(D) भूटान से
Show Answer/Hide
97. हिमालय पर्वत माला उदाहरण है
(A) वलित पर्वतमाला का
(B) अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) ज्वालामुखी पर्वतमाला का
(D) अपशिष्ट पर्वतमाला का
Show Answer/Hide
98. कुमाऊँ परिषद के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गए थे?
(A) जयदत्त जोशी
(B) पंडित हरगोविन्द पंत
(C) भोला दत्त वकील
(D) पंडित लक्ष्मी दत्त शास्त्री
Show Answer/Hide
99. वर्ष 1916 ई0 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ सत्र की अध्यक्षता की थी :
(A) मोहनदास कर्मचन्द गाँधी ने
(B) अम्बिकाचरन मजूमदार ने
(C) एन०सी० चन्द्रावकर ने
(D) मोती लाल नेहरु ने
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित में से, झंगोरा फसल है
(A) खरीफ की
(B) रबी की
(C) जायद की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Thank u so much …