Uttarakhand Forest Guard Re-Exam Official Answer Key

Uttarakhand Forest Guard Re Exam 14 Feb 2021 (Official Answer Key)

February 14, 2021

81. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में स्वतन्त्रता का अधिकार वर्णित किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 30

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ढालीपुर जल विद्युत परियोजना स्थित है :
(A) गोमती नहर पर
(B) गंगा नहर पर
(C) यमुना नहर पर
(D) शारदा नहर पर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. सन् 1952 ई0 में कम्यूनिस्ट पार्टी के किस नेता ने उत्तराखण्ड राज्य की माँग का ज्ञापन भारत सरकार को सौपा ?
(A) सी०पी० पंत
(B) पी०सी० जोशी
(C) चारू मजूमदार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. पाँच नवजात शिशुओं का भार चिकित्सक द्वारा लिया गया। शिशु A शिशु B से हल्का था। शिशु C शिशु D से हल्का था। शिशु B शिशु D से हल्का लेकिन शिशु E से भारी था। सबसे भारी शिशु था:
(A) शिशु E
(B) शिशु B
(C) शिशु D
(D) शिशु C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के लिए भुगतान योग्य प्रीमियम है :
(A) ₹ 12 प्रति वर्ष
(B) ₹ 150 प्रति वर्ष
(C) ₹ 500 प्रति वर्ष
(D) ₹330 प्रति वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है :
(A) चेमागुंगडुंग हिमनद से
(B) गंगोत्री हिमनद से
(C) मिलम हिमनद से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. महाबलिपुरम के रथ मंदिरों का निर्माण किया गया था :
(A) कुलोतुंग द्वारा
(B) समुद्रगुप्त द्वारा
(C) राजेन्द्र प्रथम द्वारा
(D) नरसिंह वर्मन प्रथम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतीक चिह्न में दर्शाई गयी पत्तियों से संबंधित पौधा है :
(A) जैतून
(B) आम
(C) चीड़
(D) पीपल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी अब लगभग लुप्त प्राय है ?
(A) सारस
(B) कोर्वस
(C) पहाड़ी बटेर
(D) हिमालयी कोयल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के बारे में प्रावधान है ?
(A) भाग – 2
(B) भाग – 9
(C) भाग – 3
(C) भाग – 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है :
(A) 22 मई को
(B) 22 अप्रैल को
(C) 23 जून को
(D) 23 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा अक्षर समूह दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा?
ab __ ccca __ bccc __ bbcc __
(A) abbc
(B) bbac
(C) bbca
(D) cabc

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. आई०एस०पी० का पूर्ण नाम है :
(A) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(B) इंटरनेट सर्विस प्रोमोटर
(C) इंटरानेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत में ‘जी०एस०टी० परिषद्’ के अध्यक्ष है :
(A) गृहमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्नलिखित में से एक समूह नृत्य है :
(A) छपेली
(B) चांचरी
(C) झोड़ा
(D) उपर्युक्त में से को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. अंग्रेजों द्वारा उत्तराखण्ड में चाय का बीज मगवाया गया था:
(A) चीन से
(B) श्रीलंका से
(C) नेपाल से
(D) भूटान से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. हिमालय पर्वत माला उदाहरण है
(A) वलित पर्वतमाला का
(B) अपभ्रंश पर्वतमाला का
(C) ज्वालामुखी पर्वतमाला का
(D) अपशिष्ट पर्वतमाला का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. कुमाऊँ परिषद के प्रथम अध्यक्ष कौन चुने गए थे?
(A) जयदत्त जोशी
(B) पंडित हरगोविन्द पंत
(C) भोला दत्त वकील
(D) पंडित लक्ष्मी दत्त शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. वर्ष 1916 ई0 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ सत्र की अध्यक्षता की थी :
(A) मोहनदास कर्मचन्द गाँधी ने
(B) अम्बिकाचरन मजूमदार ने
(C) एन०सी० चन्द्रावकर ने
(D) मोती लाल नेहरु ने

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. निम्नलिखित में से, झंगोरा फसल है
(A) खरीफ की
(B) रबी की
(C) जायद की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop