61. मौद्रिक नीति का उद्देश्य है/हैं :
(A) आन्तरिक मूल्य-स्तर का स्थिरीकरण
(B) मुद्रा की तटस्थता
(C) अधिक आर्थिक विकास
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
62. ‘डाल्यो का दगड्या’ गैर सरकारी संस्था (एन०जी०ओ०) के संस्थापक हैं :
(A) दामोदर राठौर
(B) गौरा देवी
(C) चंडी प्रसाद भट्ट
(D) नारायण सिंह नेगी
Show Answer/Hide
63. उत्तराखण्ड की राज्य तितली है :
(A) कॉमन बटरफ्लाई
(B) कॉमन पीकॉक
(C) कॉमन लोटस
(D) कॉमन रोज़
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मैंग्रोव वन नहीं पाए जाते हैं ?
(A) कावेरी डेल्टा
(B) गंगा डेल्टा
(C) महानदी डेल्टा
(D) गोदावरी डेल्टा
Show Answer/Hide
65. निम्न में से कौन-सा रेलमार्ग उत्तराखण्ड का नहीं है ?
(A) रामनगर – काशीपुर – मुरादाबाद
(B) काशीपुर – खटीमा – टनकपुर
(C) हरिद्वार – रायवाला – डोईवाला
(D) काठगोदाम – हल्द्वानी – बरेली
Show Answer/Hide
66. किस शासक ने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) विजयसेन
(D) धर्मपाल
Show Answer/Hide
67. टिहरी राज्य प्रजामण्डल की स्थापना हुई थी :
(A) टिहरी में
(B) देहरादून में
(C) नरेन्द्रनगर में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23 जनवरी 1939 को देहरादून में टिहरी राज्य प्रजा मण्डल की स्थापना श्रीदेव सुमन द्वारा की गयी।
68. भारत में दल-विहीन लोकतंत्र का सुझाव दिया गया :
(A) डॉ० राम मनोहर लोहिया द्वारा
(B) विनोबा भावे द्वारा
(C) जयप्रकाश नारायण द्वारा
(D) मोहनदास करमचंद गाँधी द्वारा
Show Answer/Hide
69. उत्तराखण्ड में दुर्लभ वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु किस स्थान को अभयारण्य के रूप में विकसित किया गया है ?
(A) रानीखेत
(B) ताड़ीखेत
(C) शीतलाखेत
(D) बिनसर
Show Answer/Hide
70. एक घन में हमेशा होते हैं :
(A) 8 कोने
(B) 6 सतहें
(C) 12 किनारे
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
71. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) का निर्माण हुआ है :
(A) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2001 के द्वारा
(B) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के द्वारा
(C) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2002 के द्वारा
(D) उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2003 के द्वारा
Show Answer/Hide
72. कबूतरी देवी का सम्बन्ध है :
(A) लोक चित्रकला से
(B) लोक नृत्य से
(C) लोक कहानियों से
(D) लोकगीतों से
Show Answer/Hide
73. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का/ के उद्देश्य है/हैं :
(A) सभी 14 से 18 वर्ष के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करना
(B) वर्ष 2020 तक सार्वभौमिक ठहराव
(C) दुर्गम क्षेत्र के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय की सुविधा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
74. निम्न चार आकृतियों में से तीन किसी एक गुण के आधार पर समान हैं और एक भिन्न है। निम्न में से भिन्न आकृति है :
Show Answer/Hide
75. केदार कांठा पर्वत, जो केदारनाथ स्थापना से जुड़ा हुआ है, स्थित है :
(A) टोंस नदी के स्रोत पर
(B) कोशी नदी के स्रोत पर
(C) काली नदी के स्रोत पर
(D) गगाढ़ नदी के स्रोत पर
Show Answer/Hide
76. उत्तरांचल (वर्तमान में उत्तराखण्ड) में पहला विधान सभा चुनाव हुआ :
(A) सन् 2002 ई0 में
(B) सन् 2001 ई0 में
(C) सन् 2000 ई0 में
(D) सन् 2003 ई0 में
Show Answer/Hide
77. कौन-सा सेट (8, 3, 2) के समान है :
(A) (10, 6, 5)
(B) (63, 8, 3)
(C) (95, 24, 5)
(D) (168, 15, 4)
Show Answer/Hide
78. ‘इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज’ स्थित है :
(A) नई दिल्ली में
(B) बंगलौर में
(C) हैदराबाद में
(D) कोलकाता में
Show Answer/Hide
79. ‘रेगुर’ मिट्टी का दूसरा नाम है।
(A) लवण मिट्टी
(B) शुष्क मिट्टी
(C) लेटराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी
Show Answer/Hide
80. ‘इबादतखाना’ की स्थापना की गई थी :
(A) अजमेर में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) दिल्ली में
(D) आगरा में
Show Answer/Hide
‘इबादतखाना’ की स्थापना फतेहपुर सीकरी में अकबर द्वारा की गई थी
Thank u so much …