उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा उत्तराखंड वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को 11:00 बजे से 01:00 बजे तक आयोजित की गई। यह परीक्षा वन आरक्षी/ वन रक्षक (Forest Guard) के पदों हेतु लिखित परीक्षा में संपन्न हुई। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –
UKPSC organized the Uttarakhand Forest Guard Exam Paper on 09th April 2023. This Exam Paper Forest Guard Exam Paper 2022 Question Paper with Official Answer Key.
पद | उत्तराखण्ड वन आरक्षी / वन रक्षक (Forest Guard) |
परीक्षा तिथि | 09 अप्रैल, 2023 |
कुल प्रश्न | 100 |
पेपर सेट | B |
Uttarakhand Forest Guard Exam Paper 09 April 2023 (Answer Key) in English Language |
UKPSC Forest Guard (वन आरक्षी) Exam 2023
(Official Answer Key)
भाग – 1 (सामान्य हिन्दी)
1. ‘इतर + इतर = इतरेतर’ में लागू होने वाला सन्धि-सूत्र है :
(a) ‘इकोयणचि’
(b) ‘अकः सवर्णे दीर्घः’
(c) ‘वृद्धिरेऽचि’
(d) ‘आद्गुणः’
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है :-
(a) हम सभी कालचक्र के पहिये के नीचे पिस रहे हैं।
(b) इतनी रात बीती तुम क्यों आईं ?
(c) इस प्रश्न का प्रमाणसहित उत्तर दीजिए ।
(d) जल्दी मत करो, धैर्यता से काम लो।
Show Answer/Hide
3. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है।’ – यह अर्थ इनमें से किस लोकोक्ति के लिए उपयुक्त है ?
(a) ‘अंधा पीसे कुत्ता खाये’
(b) ‘अंधा बगुला कीचड़ खाये’
(c) ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’
(d) ‘कोयले की दलाली में मुँह काला’
Show Answer/Hide
4. ‘राजपत्र में प्रकाशित होने वाली सूचना, जो वैधानिक दृष्टि से सर्वमान्य एवं सर्वस्वीकृत समझी जाती है’ – वह कहलाती है :
(a) परिपत्र
(b) विज्ञापन
(c) प्रेसविज्ञप्ति
(d) विज्ञप्ति
Show Answer/Hide
5. ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ समूह ने सन् 1982 में हिन्दी में समाचार के लिए इनमें से किस समाचार एजेन्सी की स्थापना की ?
(a) ‘हिन्दुस्तान समाचार’
(c) ‘समाचार भारती’
(b) ‘भाषा’
(d) ‘यूनीवार्ता’
Show Answer/Hide
6. कम्प्यूटर-ऑपरेटर इनमें से किस स्मृति-कोश में अपना डाटा संचित करता है ?
(a) RAM
(b) ROM
(c) BIT
(d) CPU
Show Answer/Hide
7. ‘प्रविशेषण’ को इनमें से किसने ‘अन्तर्विशेषण’ कहा है ?
(a) पं. कामताप्रसाद गुरु ने
(b) डॉ. देवेन्द्रनाथ शर्मा ने
(c) डॉ. धीरेन्द्र वर्मा ने
(d) डॉ. विद्यानिवास मिश्र ने
Show Answer/Hide
8. इनमें से लेखक और उसकी रचना का एक युग्म सुमेलित नहीं है, वह है :
(a) मुक्तिबोध – ‘काठ का सपना’
(b) मन्नू भण्डारी – त्रिशंकु
(c) शेखर जोशी – हलवाहा
(d) शैलेश मटियानी – उत्तर प्रियदर्शी
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से ‘कबूतर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) हारीत
(b) बासंत
(c) रक्तलोचन
(d) परेवा
Show Answer/Hide
10. इनमें से किस पात्र का सम्बन्ध ‘सिल्वर वैडिंग’ कहानी से है ?
(a) गजाधर पंत
(b) कृष्ण पंत
(c) गिरीश पंत
(d) यशोधर पंत
Show Answer/Hide
11. ‘खड़ी बोली’ के लिए ‘कौरवी’ नाम इनमें से किसने दिया ?
(a) सुनीतिकुमार चटर्जी ने
(b) कामताप्रसाद गुरु ने
(c) राहुल सांकृत्यायन ने
(d) डॉ. भोलानाथ तिवारी ने
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से ‘गढ़वाली’ बोली की एक उपबोली है :
(a) ‘सीराली’
(b) ‘कुलुई’
(c) ‘सलानी’
(d) ‘गंगोला’
Show Answer/Hide
13. इनमें से अंतस्थ व्यंजन हैं :
(a) श, ष, स, ह
(b) च, छ, ज, झ
(c) त, थ, द, ध
(d) य, र, ल, व
Show Answer/Hide
14. इनमें से ‘ईख’ शब्द का तत्सम शब्द है :
(a) इक्षु
(b) ईक्षु
(c) इक्खु
(d) ऊंख
Show Answer/Hide
15. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है :
(a) भास्कर
(b) द्वारका
(c) कृशाँगिनी
(d) प्रज्वलित
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से तद्भव और उसके तत्सम शब्द-रूप का एक युग्म अशुद्ध है, वह है :
(a) सेठ – श्रेष्ठी
(b) टकसाल – टंकशाला
(c) रहट – अरहट्ट
(d) कटहल – कंटफल
Show Answer/Hide
17. विलोम शब्दों की दृष्टि से अशुद्ध शब्द-युग्म है :
(a) प्राची – प्रतीची
(b) समास – व्यास
(c) मसृण – रुक्ष
(d) अनघ – निरघ
Show Answer/Hide
18. इनमें से अनेकार्थी शब्द ‘दल’ का एक अर्थ नहीं है, वह है :
(a) पर्त
(b) गर्त
(c) सेना
(d) निकर
Show Answer/Hide
19. नागरी लिपि में मात्राओं में सुधार लाने की दृष्टि से ‘बारहखड़ी’ चलाने का प्रस्ताव इनमें से किसका था ?
(a) काका कालेलकर
(b) धीरेन्द्र वर्मा
(c) आचार्य नरेन्द्रदेव
(d) राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन
Show Answer/Hide
20. ‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
(a) पीताम्बरदत्त बड़थ्वाल का
(b) सुमित्रानन्दन पन्त का
(c) मंगलेश डबराल का
(d) शेखर जोशी का
‘गोसाँई दत्त’ इनमें से किस रचनाकार का मूल नाम है ?
सुमित्रानन्दन पन्त का