Uttarakhand Aabkari Constable Sipahi Exam Paper 2014
Uttarakhand Aabkari Constable Sipahi Exam Paper 2014

उत्तराखंड आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014 हल प्रश्नपत्र

April 26, 2019

41. भारतीय किसान सभा 1936 में प्रथम अध्यक्ष कौन था
(A) रामचंद्र बाबा
(B) सहजानंद सरस्वती
(C) एन. जी. रंगा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई –
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1956
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ
(A) अमृतसर
(B) कलकत्ता
(C) हरिपुरा
(D) इलाहाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. गाँधी जी ने उत्तराखण्ड के किस स्थान को भारत का स्वीटजरलैंड कहा था –
(A) कोसानी
(B) मसूरी
(C) औली
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. “गढ़वाल भाषा और उसका साहित्य” पुस्तक किसने लिखी
(A) हरिदत्त भट्ट
(B) डॉ. योगेश धस्माना
(C) शेखर पाठक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. कार्बेट राष्ट्रीय पार्क भारत का कौन सा राष्ट्रीय पार्क है-
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. उत्तराखण्ड में 5 सितम्बर को शहीद दिवस कहाँ मनाया जाता है –
(A) सल्ट (अल्मोड़ा)
(B) बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)
(C) मसूरी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उत्तरायणी मेला कब मनाया जाता है –
(A) 14 जनवरी
(B) 01 जनवरी
(C) 13 अप्रैल
(D) 26 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. मंदिरों का शहर नाम से कौन-सा शहर जाना जाता है
(A) हरिद्वार
(B) वाराणसी
(C) तिरुपति
(D) सोमनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. भारत में आर.टी.आई एक्ट कब लागू हुआ
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. उत्तराखंड की दूसरी राजभाषा कौन-सी है
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) गढ़वाली
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में एक नाली जमीन की माप कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है
(A) 100
(B) 200
(C) 500
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. उत्तराखंड में राजकीय डिजाइनिंग केंद्र कहां स्थित है
(A) हल्द्वानी
(B) काशीपुर
(C) लोहाघाट
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. हरेला क्या है –
(A) त्योहार
(B) फल
(C) सब्जी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. निम्न में कौन-सा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल द्वारा विकसित नहीं है
(A) पंतनगर
(B) कोटद्वार
(C) काशीपुर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. उत्तराखंड के IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान कहां स्थित है
(A) उधमसिंह नगर
(B) नैनीताल
(C) पौड़ी
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. शंकराचार्य का ज्योतिषपीठ कहां स्थित है
(A) जोशीमठ
(B) काशीपुर
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. “बुखाल मेला” उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है
(A) अल्मोड़ा
(B) चंपावत
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. “रानीखेत बीमारी” संबंधित है
(A) गायों से
(B) मुर्गियों से
(C) कुत्तों से
(D) बिल्लियों से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. उत्तराखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा हाथ का आभूषण है
(A) मुर्खीर
(B) गुंठी
(C) पोंटा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop