111. भारत के किस मध्यकालीन राजा ने ‘इक्ता प्रणाली’ की शुरूआत की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित कौन सा युग्म सही तरह से सुमेलित नहीं है –
(A) चंदावर का युद्ध – 1194
(B) तैमूर का आक्रमण – 1398
(C) तालीकोटा का युद्ध – 1564
(D) घाघरा का युद्ध – 1529
Show Answer/Hide
113. कृष्णदेव राय ने किस शहर की स्थापना की थी?
(A) वारांगल
(B) नागलपुर
(C) उदयगिरी
(D) चंद्रगिरी
Show Answer/Hide
114. मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कौन से कथन सही हैं-
(i) मनसबदारी व्यवस्था, राज्य का शासक समूह था, जिसका प्रचलन अकबर ने किया था ।
(ii) मनसबदार वंशानुगत होता था।
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करिए –
(A) केवल (i)
(B) (i) और (ii) दोनों
(C) केवल (ii)
(D) न (i) न (ii)
Show Answer/Hide
115. निम्नलिखित किस गुरु ने ‘गुरुमुखी’ की शुरूआत की?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगद
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित में से कौन सही रूप से सुमेलित नहीं है –
(A) स्थायी बंदोबस्त – लार्ड कार्नवालिस
(B) इल्बर्ट बिल – लार्ड रिपन
(C) सुरक्षा घेरे की नीति – वारेन हेस्टिंग्स
(D) देशी प्रेस अधिनियम – लार्ड कर्जन
Show Answer/Hide
117. सत्यशोधक समाज ने संगठित किया –
(A) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन के लिए आंदोलन
(B) गुजरात में मंदिर प्रवेश के लिए आंदोलन
(C) महाराष्ट्र में जाति विरोधी आंदो
(D) पंजाब में कृषक आंदोलन
Show Answer/Hide
118. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नांकित अधिवेशनों में से किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने कहा, “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा ।”
(A) बनारस अधिवेशन, 1905
(B) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(C) सूरत अधिवेशन, 1907
(D) लखनऊ अधिवेशन, 1916
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से किसने भारत की प्राचीन कला परम्परा को पुनर्जीवित करने हेतु ‘भारतीय प्राच्यकला संस्था’ की स्थापना की?
(A) अवनींद्र नाथ टैगोर
(B) नंदलाल बोस
(C) असित कुमार हलदार
(D) अमृता शेरगिल
Show Answer/Hide
120. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
121. मुस्लिम लीग ने ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ के लिए चुना-
(A) 13 अगस्त 1946
(B) 14 अगस्त 1946
(C) 15 अगस्त 1946
(D) 16 अगस्त 1946
Show Answer/Hide
122. सामाजिक विज्ञान शिक्षण का प्राथमिक लक्ष्य है-
(A) तथ्यों और तिथियों को कंठस्थ करना
(B) आलोचनात्मक चिंतन और विश्लेषणात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना
(C) पाठ्यपुस्तक सामग्री को रटने के लिए प्रोत्साहित करना
(D) केवल परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित करना
Show Answer/Hide
123. परिपृच्छा आधारित अधिगम में कौन सी गतिविधि सम्मिलित नहीं है-
(A) लिखित कार्य
(B) क्षेत्र भ्रमण
(C) व्यष्टि अध्ययन
(D) समूह परियोजना
Show Answer/Hide
124. सीखने की गतिविधि के रूप में परियोजनाओं के बारे में निम्नलिखित मे से कौन सत्य नहीं है
(A) यह उद्देश्यपूर्ण गतिविधि है।
(B) यह सामाजिक परिवेश में आगे बढ़ता है।
(C) यह वास्तविक जीवन की स्थितियों में पूरा किया गया है।
(D) यह शिक्षक केन्द्रित गतिविधि है
Show Answer/Hide
125. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर है-
(A) 97°25’ पू.
(B) 68°7’ पू.
(C) 77° 6’ पू.
(D) 82°32’ पू.
Show Answer/Hide
126. उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ साझा सीमाएँ हैं-
(A) चीन की
(B) भूटान की
(C) नेपाल की
(D) म्यांमार की
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे पुराना भाग है –
(A) महान हिमालय
(B) उत्तरी मैदान
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) भारत का मरुस्थल
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से कौन एक खारे पानी की झील है –
(A) साँभर
(B) डल
(C) वूलर
(D) गोविन्द सागर
Show Answer/Hide
129. धरातल पर स्थित वह बिन्दु जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है-
(A) अधिकेन्द्र
(B) अभिकेन्द्र
(C) अवकेन्द्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) चम्बल
(B) यमुना
(C) ताप्ती
(D) कावेरी
Show Answer/Hide