UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Social Studies) (Official Answer Key) | TheExamPillar
UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Social Studies) (Answer Key)

UTET Exam 29 Sep 2023 Paper – II (Social Studies) (Official Answer Key)

131. कोडरमा किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?
(A) लौह-अयस्क
(B) ताँबा
(C) अभ्रक
(D) बॉक्साइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. निम्नांकित में से कौन सा संसाधन नव्यकरणीय नहीं है?
(A) वनस्पति
(B) वायु
(C) जल
(D) लौह-अयस्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. लाम्पिया धुरा दर्रा एक सम्पर्क मार्ग है-
(A) पिथौरागढ़ एवं चमोली के बीच
(B) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत के
(C) चमोली एवं तिब्बत के बीच
(D) उत्तरकाशी एवं तिब्बत के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. अश्व अक्षांश किसके मध्य स्थित है-
(A) पछुवा हवाओं एवं मानसून हवाओं
(B) व्यापारिक हवाओं एवं मानसून हवाओं
(C) ध्रुवीय एवं पछुवा हवाओं
(D) पछुवा एवं व्यापारिक हवाओं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. निम्नांकित में से उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) चौखम्बा
(B) कॉमेट
(C) पंचाचूली
(D) त्रिशूल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बहिर्मण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. चिनूक हवाएं पाई जाती हैं-
(A) आस्ट्रेलिया में
(B) चीन में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) अफ्रीका में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. समुद्री पानी में सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण है-
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. सारगैसो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) रूद्रप्रयाग
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

141. एक सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका द्वारा कक्षा में प्रभावशील होने के लिए निम्नलिखित में से कौन- सी विधि उपयोग में लाई जानी चाहिए?
(A) विचारोत्तेजक व रुचिपूर्ण गतिविधियों द्वारा शिक्षार्थियों का विषय के प्रति आकर्षण बढ़ाना
(B) प्रत्येक सोमवार को परीक्षा लेकर छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन करना
(C) धीरे सीखने वाले शिक्षार्थियों के विश्वास को बढ़ाने हेतु ढीले ढंग से ग्रेड्स देना
(D) माता-पिता को बच्चे की शिक्षा में सम्मिलित करने हेतु गृह परियोजना देना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. सामाजिक विज्ञान का / के मुख्य घटक है/हैं-
(A) इतिहास
(B) भूगोल / अर्थशास्त्र
(C) नागरिकशास्त्र
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. सामाजिक विज्ञान ______ के रूप में पढ़ाया जाता है।
(A) स्वतंत्र क्षेत्र
(B) मानव ज्ञान का विभाजन
(C) विषय
(D) सामाजिक विषयों का एकीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. क्षेत्रीय विधि का प्रयोग किया जाता है-
(A) इतिहास में
(B) भूगोल में
(C) नागरिकशास्त्र में
(D) अर्थशास्त्र में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्य और संघराज्य क्षेत्र विनिर्दिष्ट हैं?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. न्यायिक पुनरावलोकन विशेषता है
(A) अध्यक्षात्मक शासन की
(B) संसदात्मक शासन की
(C) एकात्मक सरकार की
(D) संघात्मक सरकार की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था
(A) दिसम्बर 09, 1946 को
(B) अगस्त 15, 1949 को
(C) नवम्बर 26, 1949 को
(D) जनवरी 26, 1950 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार लागू किया गया
(A) भारतीय संविधान द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम 1939 द्वारा
(C) मिन्टो – मार्ले सुधार अधिनियम 1909 द्वारा
(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम 1919 द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. भारतीय नागरिकों की छः स्वतंत्रताओं को प्रतिष्ठापित किया गया है
(A) अनुच्छेद 14-18 में
(B) अनुच्छेद 14-35 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 21-26 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. किसी साधारण विधेयक पर दोनों सदनों में मतभेद होने पर उसका समाधान किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(D) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!