UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Mathematics & Science) (Answer Key)

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 2 (Mathematics & Science) (Official Answer Key)

निर्देश (प्र.सं 111 – 112) : निम्नलिखित पाई चार्ट में विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या को दर्शाया गया है। इसका अध्ययन कीजिए एवं प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
कुल पर्यटक संख्या = 20 लाख
UTET Exam 26 Nov 2021 Paper II Answer Key

111. सं.रा. अमेरिका और जापान से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कितना अन्तर है?
(A) 2 लाख
(B) 3 लाख
(C) 4 लाख
(D) 10 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. यदि ब्रिटेन से आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो जाती है जबकि कल पर्यटकों की संख्या समान रहती है, तो ब्रिटेन के पर्यटकों के लिए नया कोण बनेगा
(A) 20°
(B) 36°
(C) 72°
(D) 120°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्नलिखित शिक्षण विधियों के लिए सही मिलान चुनिए –
.   शिक्षण विधि – आधारित सिद्धान्त
(P) विश्लेषण विधि – (I) आगमनात्मक तर्क
(Q) संश्लेषण विधि – (II) देखो, सुनो और समझो
(R) प्रदर्शन विधि – (III) करके सीखना
(S) प्रयोगशाला विधि – (IV) निगमनात्मक तर्क
.    P Q R S
(A) I II IV III
(B) IV I II III
(C) I IV II III
(D) IV I III II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. गणित शिक्षण में मानसिक उद्वेलन रणनीति आधारित है –
(A) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों पर
(B) समस्या समाधान सिद्धान्तों पर
(C) रचनात्मक सोच पर
(D) उपरोक्त सभी पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. गणित की प्रकृति है –
(A) अलंकारिक
(B) तार्किक
(C) कठिन
(D) सामान्य के लिए नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. तीन घंटियाँ 8:35am पर एक साथ बजना शुरू होती हैं। यदि वे क्रमशः प्रत्येक 12 से., 15 से. व 18 से. बाद दुबारा बजती हैं, तब वे अगली बार फिर से एक साथ बजेंगी
(A) 8.38 am पर
(B) 8:40 am पर
(C) 8:42 am पर
(D) 11:30am पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. रेखा x + y = 0 निम्न में से किस चतुर्थाश/चतुर्थाशों से होकर गुजरती है
(A) केवल IV चतुर्थांश
(B) केवल II चतुर्थांश
(C) II & IV चतुर्थाशों
(D) I & III चतुर्थाशों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. किसी संख्या को 5 से भाग देने पर शेषफल 3 प्राप्त होता है। इसी संख्या के वर्ग को 5 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. यदि 40% लोग अखबार X, 50% लोग अखबार Y और 10% लोग दोनों अखबार पढ़ते हैं, तब कितने प्रतिशत लोग इनमें से कोई भी अखबार नहीं पढ़ते?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्न में से कौन-सी संख्या -⅚ तथा ⅞ के बीच में नहीं है ?
(A) -17/24
(B) ⅚
(C) -¾
(D) -11/12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

121. निम्न में से कौन विज्ञान शिक्षण में पाठ्य सहगामी क्रियाएँ हैं –
(i) विज्ञान क्लब
(ii) विज्ञान प्रयोगशाला
(iii) विज्ञान मेला
(A) केवल (i) व (ii)
(B) केवल (ii) व (iii)
(C) केवल (i) व (iii)
(D) सभी (i), (ii) व (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. वैज्ञानिक विधि का प्रथम चरण (सोपान) है
(A) परिकल्पना निर्माण
(B) समस्या का प्रेक्षण
(C) प्रयोग
(D) निष्कर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. में विज्ञान प्रयोगशाला की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, उन विद्यालयों में प्रयोग कराने की सुविधा प्रदान करने हेतु उपयोगी संसाधन है।
(A) विज्ञान क्विज
(B) विज्ञान वृत्तचित्र
(C) विज्ञान पुस्तकालय
(D) विज्ञान किट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. बार-बार दोहराकर सत्यापित किया गया प्रेक्षण विज्ञान में _________बन जाता है।
(A) तथ्य
(B) संकल्पना
(C) सिद्धांत
(D) भविष्य कथन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. निम्न में से कौन विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का एक सर्वाधिक सामान्य उपयोग है
(A) विद्युत हीटर
(B) विद्युत इस्तरी
(C) विद्युत लेपन
(D) विद्युत मोटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. निम्न में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है?
(A) प्लास्टिक की रिफिल
(B) ऊनी वस्त्र
(C) फूला हुआ गुब्बारा
(D) तांबे की छड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. फलों के मीठे स्वाद का कारण है
(A) माल्टोज
(B) राइबोज
(C) लैक्टोज
(D) फ्रक्टोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. आँख के उस भाग का नाम बताइये जो उसे विशिष्ट रंग प्रदान करता है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) दृष्टिपटल (रेटिना)
(D) नेत्र लेन्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. रात्रि के आकाश में दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह है
(A) मंगल
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. निम्न में से कौन एक ‘सम्पर्क बल’ है
(A) पेशीय बल
(B) चुंबकीय बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) स्थिर वैद्युत बल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!