निर्देश (प्र.सं 111 – 112) : निम्नलिखित पाई चार्ट में विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या को दर्शाया गया है। इसका अध्ययन कीजिए एवं प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
कुल पर्यटक संख्या = 20 लाख
111. सं.रा. अमेरिका और जापान से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कितना अन्तर है?
(A) 2 लाख
(B) 3 लाख
(C) 4 लाख
(D) 10 लाख
Show Answer/Hide
112. यदि ब्रिटेन से आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो जाती है जबकि कल पर्यटकों की संख्या समान रहती है, तो ब्रिटेन के पर्यटकों के लिए नया कोण बनेगा
(A) 20°
(B) 36°
(C) 72°
(D) 120°
Show Answer/Hide
113. निम्नलिखित शिक्षण विधियों के लिए सही मिलान चुनिए –
. शिक्षण विधि – आधारित सिद्धान्त
(P) विश्लेषण विधि – (I) आगमनात्मक तर्क
(Q) संश्लेषण विधि – (II) देखो, सुनो और समझो
(R) प्रदर्शन विधि – (III) करके सीखना
(S) प्रयोगशाला विधि – (IV) निगमनात्मक तर्क
. P Q R S
(A) I II IV III
(B) IV I II III
(C) I IV II III
(D) IV I III II
Show Answer/Hide
114. गणित शिक्षण में मानसिक उद्वेलन रणनीति आधारित है –
(A) मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों पर
(B) समस्या समाधान सिद्धान्तों पर
(C) रचनात्मक सोच पर
(D) उपरोक्त सभी पर
Show Answer/Hide
115. गणित की प्रकृति है –
(A) अलंकारिक
(B) तार्किक
(C) कठिन
(D) सामान्य के लिए नहीं
Show Answer/Hide
116. तीन घंटियाँ 8:35am पर एक साथ बजना शुरू होती हैं। यदि वे क्रमशः प्रत्येक 12 से., 15 से. व 18 से. बाद दुबारा बजती हैं, तब वे अगली बार फिर से एक साथ बजेंगी
(A) 8.38 am पर
(B) 8:40 am पर
(C) 8:42 am पर
(D) 11:30am पर
Show Answer/Hide
117. रेखा x + y = 0 निम्न में से किस चतुर्थाश/चतुर्थाशों से होकर गुजरती है
(A) केवल IV चतुर्थांश
(B) केवल II चतुर्थांश
(C) II & IV चतुर्थाशों
(D) I & III चतुर्थाशों
Show Answer/Hide
118. किसी संख्या को 5 से भाग देने पर शेषफल 3 प्राप्त होता है। इसी संख्या के वर्ग को 5 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
119. यदि 40% लोग अखबार X, 50% लोग अखबार Y और 10% लोग दोनों अखबार पढ़ते हैं, तब कितने प्रतिशत लोग इनमें से कोई भी अखबार नहीं पढ़ते?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
Show Answer/Hide
120. निम्न में से कौन-सी संख्या -⅚ तथा ⅞ के बीच में नहीं है ?
(A) -17/24
(B) ⅚
(C) -¾
(D) -11/12
Show Answer/Hide
121. निम्न में से कौन विज्ञान शिक्षण में पाठ्य सहगामी क्रियाएँ हैं –
(i) विज्ञान क्लब
(ii) विज्ञान प्रयोगशाला
(iii) विज्ञान मेला
(A) केवल (i) व (ii)
(B) केवल (ii) व (iii)
(C) केवल (i) व (iii)
(D) सभी (i), (ii) व (iii)
Show Answer/Hide
122. वैज्ञानिक विधि का प्रथम चरण (सोपान) है
(A) परिकल्पना निर्माण
(B) समस्या का प्रेक्षण
(C) प्रयोग
(D) निष्कर्ष
Show Answer/Hide
123. में विज्ञान प्रयोगशाला की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, उन विद्यालयों में प्रयोग कराने की सुविधा प्रदान करने हेतु उपयोगी संसाधन है।
(A) विज्ञान क्विज
(B) विज्ञान वृत्तचित्र
(C) विज्ञान पुस्तकालय
(D) विज्ञान किट
Show Answer/Hide
124. बार-बार दोहराकर सत्यापित किया गया प्रेक्षण विज्ञान में _________बन जाता है।
(A) तथ्य
(B) संकल्पना
(C) सिद्धांत
(D) भविष्य कथन
Show Answer/Hide
125. निम्न में से कौन विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव का एक सर्वाधिक सामान्य उपयोग है
(A) विद्युत हीटर
(B) विद्युत इस्तरी
(C) विद्युत लेपन
(D) विद्युत मोटर
Show Answer/Hide
126. निम्न में से किसे घर्षण द्वारा आसानी से आवेशित नहीं किया जा सकता है?
(A) प्लास्टिक की रिफिल
(B) ऊनी वस्त्र
(C) फूला हुआ गुब्बारा
(D) तांबे की छड़
Show Answer/Hide
127. फलों के मीठे स्वाद का कारण है
(A) माल्टोज
(B) राइबोज
(C) लैक्टोज
(D) फ्रक्टोज
Show Answer/Hide
128. आँख के उस भाग का नाम बताइये जो उसे विशिष्ट रंग प्रदान करता है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) दृष्टिपटल (रेटिना)
(D) नेत्र लेन्स
Show Answer/Hide
129. रात्रि के आकाश में दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह है
(A) मंगल
(B) बुध
(C) बृहस्पति
(D) शुक्र
Show Answer/Hide
130. निम्न में से कौन एक ‘सम्पर्क बल’ है
(A) पेशीय बल
(B) चुंबकीय बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) स्थिर वैद्युत बल
Show Answer/Hide
Kindly give the solution also for mathematics question