76. ‘इंद्र’ का पर्यायवाची है
(A) इंदीवर
(B) पुण्डरीक
(C) पुरंदर
(D) पंचशर
Show Answer/Hide
77. ‘भरपेट’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्वंद समास
(D) द्विगु समास
Show Answer/Hide
78. ‘भूल’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) विसर्ग संधि
Show Answer/Hide
79. ‘चिरंजन’ शब्द का विलोम बताइए
(A) अरंजन
(B) निरंजन
(C) नश्वर
(D) शतवर
Show Answer/Hide
80. ‘र’ व्यंजन कहलाता है
(A) उत्क्षिप्त
(B) पार्श्विक
(C) ऊष्म
(D) लुंठित
Show Answer/Hide
81. किसी वस्तु की संक्षिप्तता का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं
(A) ऊनार्थक
(B) रूढ़
(C) देशज
(D) संकर
Show Answer/Hide
82. “मूरति मधुर मनोहर देखी, भयेउ विदेह विदेह बिसेखी।” पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) यमक
(D) पुनरूक्ति प्रकाश
Show Answer/Hide
83. शब्द का प्राचीन अर्थ लुप्त हो जाना और नया अर्थ आ जाना कहलाता है
(A) अर्थ – विस्तार
(B) अर्थ – संकोच
(C) अर्थादेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. वीर, रौद्र, उग्र रसों में किस नाट्यवृत्ति का प्रयोग होता है?
(A) कौशिकी
(B) सात्वती
(C) आरभटी
(D) भारती
Show Answer/Hide
85. शब्दानुशासन के लेखक हैं.
(A) डॉ. ग्रियर्सन
(B) मिश्रबंधु
(C) आचार्य हेमचंद्र
(D) आचार्य क्षेमेन्द्र
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्रश्न संख्या 86 से 90) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।
“प्रारम्भ से ही प्रकृति और मनुष्य का अटूट सम्बन्ध रहा है। प्रकृति और मनुष्य का सम्बन्ध अन्योन्याश्रित और परस्पर सह-अस्तित्व पर निर्भर है। प्रकृति ने मानव के लिए जीवनदायक तत्वों को उत्पन्न किया है। मनुष्य ने वृक्षों के फल, बीज, जड़ें आदि खाकर अपनी भूख मिटाई। पेड़-पौधे हमें भोजन ही प्रदान नहीं करते अपितु जीवनदायिनी वायु ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। ये वातावरण से कार्बन डाईआक्साइड को ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन को बाहर निकालते हैं। पृथ्वी पर हरियाली के स्रोत पेड़-पौधे ही हैं। मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वन-सम्पदा का अंधाधुंध दोहन किया है जिसके कारण प्राकृतिक असन्तुलन उत्पन्न हो गया है। पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाईआक्साइड की बढ़ोत्तरी तथा प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की घातक बीमारियाँ फैल रही है। पेड़-पौधों की कमी के चलते अनावृष्टि, सूखा और भूमि क्षरण की समस्या पैदा हो गयी है ”
86. निम्न में से कौन हमें जीवन जीने लायक तत्व प्रदान करता है?
(A) मनुष्य
(B) समाज
(C) प्रकृति
(D) जगत
Show Answer/Hide
87. पेड़-पौधे हमें क्या नहीं देते?
(A) ऑक्सीजन
(B) हरियाली
(C) भोजन
(D) जल
Show Answer/Hide
88. पर्यावरण असन्तुलन का दुष्परिणाम क्या नहीं है?
(A) पर्यावरण प्रदूषण के चलते घातक बीमारियों का बढ़ना
(B) पेड़-पौधों की कमी के कारण बाढ़, अनावृष्टि
(C) सूखा और भूमि क्षरण की समस्याएं पैदा होना
(D) पेड़ों में फल का न लग पाना
Show Answer/Hide
89. ‘पर्यावरण’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है –
(A) परा
(B) परि
(C) परया
(D) प्र
Show Answer/Hide
90. प्रकृति और मनुष्य का सम्बन्ध निर्भर करता है –
(A) परस्पर सह-अस्तित्व पर
(B) मनुष्य और मनुष्य के सम्बन्ध पर
(C) मनुष्य और समुदाय के सम्बन्ध पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|