UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 1 (EVS) (Answer Key)

UTET Exam 26 Nov 2021 Paper – 1 (EVS) (Official Answer Key)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 26 नवम्बर 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Nov 2021 Paper 1 –पर्यावरण अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Official Answer Key).

UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Dec 2021 Exam held on 26 November 2021. Here UTET Paper 1 Environmental Studies Subject Paper with Official Answer Key.

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)

Exam :−  UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
Organized
by : UBSE

Number of Question : 30
SET – A

Exam Date :– 26th November 2021

UTET 26 Nov 2021 (Primary Level)

UTET Primary Level Paper Official Answer Key Link
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Language – II : Sanskrit)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Language – I : English)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Language – II : English)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (गणित Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Mathematics)  Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (पर्यावरण अध्ययन Click Here
UTET Exam 26 Nov 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies)  Click Here

UTET Exam Nov 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – V – पर्यावरण अध्ययन
(
Part – V – Environmental Studies)

121. संसार का सबसे बड़ा पारिस्थितिकी तंत्र है
(A) जंगल
(B) घास का मैदान
(C) झील
(D) सागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. भारतवर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
(A) कान्हा
(B) पेरियार
(C) कार्बेट
(D) राजाजी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. गाँवों में लोग लकड़ी का उपयोग ईंधन के रूप में करते हैं, क्योंकि –
(A) इसे एक आदर्श ईंधन माना जाता है।
(B) यह आसानी से उपलब्ध है और सस्ती है।
(C) यह पर्यावरण हितैषी है।
(D) यह आसानी से आग पकड़ लेती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. मृदा अपरदन इसके द्वारा रोका जा सकता है –
(A) वनों का विकास करके
(B) वनों की कटाई
(C) उर्वरक का अत्यधिक उपयोग
(D) जंतुओं द्वारा अतिचारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. गंगा कार्य योजना शुरू हुई थी
(A) 1986 में
(B) 1988 में
(C) 1990 में
(D) 1983 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. रेडियोएक्टिवता की तीव्रता मापी जाती है –
(A) डेसिबल में
(B) क्यूरी में
(C) हर्ट्स में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. माइकोराइजा पाया जाता है
(A) साइकस में
(B) गुलाब में
(C) पाइनस (चीड़) में
(D) बुरांश में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. टीनीटस रोग में होता है
(A) कान से निरन्तर घंटी की आवाज
(B) कम दृष्टि
(C) सूखी त्वचा
(D) हृदय की धीमी धड़कन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है/हैं?
(A) X – किरण
(B) CO2, CO गैस
(C) SPM कण
(D) SO2 गैस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. लघु हिम युग के लिये उत्तरदायी कारक है
(A) वृक्षारोपण
(B) ज्वालामुखी धूल
(C) अत्यधिक यातायात वाहन
(D) ध्वनि प्रदूषक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. रहीम एक तालाब बनाकर, पानी भरकर उसमें मछलियां डालता है, लेकिन तालाब में मछलियां जीवित नहीं रह पाती हैं। इसका कारण है –
(A) गहरा तालाब
(B) पानी में घुलित आक्सीजन की अनुपस्थिति
(C) पक्का तालाब
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. सुरेश ने खेत में मटर बोने के बाद, उसी खेत में बिना खाद का प्रयोग करके गेहूं का ज्यादा उत्पादन प्राप्त किया, इसका कारण है –
(A) प्रकाशसंश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) राइजोबियम जीवाणु
(D) श्वसन गुणांक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. मृदा के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. मृदा भोजन एवं लकड़ी का मुख्य आधार है।
2. मृदा एक प्रमुख संसाधन है।
3. सभी समुदाय एवं उनकी संस्कृतियां मृदा पर आधारित होती हैं।
कूट:
(A) 1 एवं 2 सत्य हैं।
(B) 1 एवं 3 सत्य हैं।
(C) 2 एवं 3 सत्य हैं।
(D) 1, 2 एवं 3 सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. निम्न में से कौन-सा एक पृथ्वी के क्रस्ट का सबसे प्रमुख तत्व है?
(A) एल्यूमिनियम
(B) लोहा
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. भारत में निम्न में से किस प्रकार का वनावरण सबसे अधिक पाया जाता है?
(A) उष्णकटिबंधीय नम सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार वन
(C) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन
(D) शुष्क उष्णकटिबंधीय वन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!