131. सही कथन चुनें
(i) सभी धातुएं तन्य होती हैं।
(ii) सभी अधातुएं तन्य होती हैं।
(iii) सामान्यतः धातुएं तन्य होती हैं।
(iv) कुछ अधातुएं तन्य होती हैं।
(A) कथन (i) सत्य है एवं कथन (ii), (iii) एवं (iv) असत्य है।
(B) कथन (ii) सत्य है एवं कथन (i), (iii) एवं (iv) असत्य है।
(C) कथन (iii) सत्य है एवं कथन (i), (ii) एवं (iv) असत्य है।
(D) कथन (iv) सत्य है एवं कथन (i), (ii) एवं (iii) असत्य है।
Show Answer/Hide
132. मनुष्य में पसलियों की संख्या है –
(A) 10 जोड़ी
(B) 12 जोड़ी
(C) 14 जोड़ी
(D) 16 जोड़ी
Show Answer/Hide
133. प्रथम कृत्रिम जीन किसके द्वारा संश्लेषित किया गया
(A) मेंडल
(B) वाटसन और क्रिक
(C) मॉर्गन
(D) हरगोविंद खुराना
Show Answer/Hide
134. कवकों में संचित खाद्य पदार्थ है –
(A) ग्लाइकोजन
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) ग्लूकोज
Show Answer/Hide
135. निम्नलिखित में से कौन मुक्त जीवित नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है –
(A) नाइट्रोसोमोनास
(B) राइजोबियम
(C) ऐजोटोबैक्टर
(D) बैसीलस
Show Answer/Hide
136. लीची फल का खाने योग्य भाग है
(A) मध्य फल भित्ति
(B) अन्तः फल भित्ति
(C) वाह्य फल भित्ति
(D) एरिल
Show Answer/Hide
137. शरीर की आपातकालीन पंधि है।
(A) थाइमस
(B) वृषण
(C) एड्रिनल
(D) पीयूष
Show Answer/Hide
138. अगर अगर प्राप्त किया जाता है –
(A) लाल शैवाल से
(B) हरी शैवाल से
(C) भूरी शैवाल से
(D) नीली हरी शैवाल से
Show Answer/Hide
139. क्लोरोफिल में शामिल होता है –
(A) बेरीलियम
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीशियम
(D) स्ट्रॉन्शियम
Show Answer/Hide
140. गुंधे आटे की किसी लोई (पेड़े) को बेलकर समतल चपाती का रूप दिया गया है। उस बल का नाम बताइए जिसको लगाने से लोई की आकृति को बदला गया –
(A) अभिकेन्द्र बल
(B) अपकेन्द्र बल
(C) प्रत्यास्थ बल
(D) पेशीय बल
Show Answer/Hide
141. हम किसी अदीप्त वस्तु को देख सकते है जब प्रकाश
(A) उससे उत्सर्जित होकर आँखों तक पहुँचता
(B) उससे हमारी आँखों की ओर परावर्तित होता
(C) उससे पूर्णतः आर-पार गमन कर जाता है।
(D) उसके द्वारा पूर्णतया अवशोषित हो जाता है
Show Answer/Hide
142. भूकंप मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले किस प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करते हैं?
(A) पराश्रव्य ध्वनि
(B) अवश्रव्य ध्वनि
(C) श्रव्य ध्वनि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
143. ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण होता है
(A) कम्पन के आयाम के द्वारा
(B) कम्पन के आयाम तथा आवृत्ति के अनुपात द्वारा
(C) कम्पन की आवृत्ति के द्वारा
(D) कम्पन के आयाम तथा इसकी आवृत्ति के गुणनफल द्वारा
Show Answer/Hide
144. वेग-समय ग्राफ की प्रवणता से प्राप्त होता है –
(A) दूरी
(B) विस्थापन
(C) त्वरण
(D) चाल
Show Answer/Hide
145. चन्द्रमा के पृष्ठ के निकट मुक्त रूप से गिरते विभिन्न द्रव्यमानों के दो पिंडों –
(A) के वेग किसी भी क्षण समान होंगे
(B) के विभिन्न त्वरण होंगे
(C) पर समान परिमाण के बल कार्य करेंगे
(D) के जड़त्वों में परिवर्तन हो जाएँगे
Show Answer/Hide
146. विद्युत लेपन द्वारा वस्तुओं को चमकदार बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग किया जाता है
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) क्रोमियम
(D) ऐलुमिनियम
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से कौन वोल्टता को निरूपित करता
(A) किया गया कार्य / (विद्युत धारा x समय)
(B) किया गया कार्य x आवेश
(C) (किया गया कार्य x समय) / विद्युत धारा
(D) किया गया कार्य x आवेश x समय
Show Answer/Hide
148. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के संबंध में निम्न में से असत्य प्रकथन का चयन कीजिए
(A) किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा वह होती है जिस ओर किसी चुंबकीय दिक्सूची का उत्तर ध्रुव संकेत करता है।
(B) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ बंद वक्र की होती हैं।
(C) यदि चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ समांतर तथा समदूरस्थ हैं, तो वे शून्य क्षेत्र तीव्रता को निरूपित करती हैं।
(D) चुंबकीय क्षेत्र की आपेक्षिक प्रबलता क्षेत्र रेखाओं की निकटता की कोटि द्वारा दर्शायी जाती है।
Show Answer/Hide
149. एक विज्ञान शिक्षक को अपनी कक्षा में विभिन्न प्रकार के बल को सिखाना है। इस विषय को सिखाने के लिए सबसे उपयुक्त तरीका है –
(A) व्याख्यान विधि
(B) मूल्यांकन दृष्टिकोण विधि
(C) प्रयोगशाला विधि
(D) प्रदर्शन विधि
Show Answer/Hide
150. एक विज्ञान शिक्षक छात्रों को जैव विविधता विषय को सिखाना चाहता है। शिक्षण का सबसे अच्छा तरीका, उसे अपनाना चाहिए –
(A) टेक्स्ट बुक से सीखें
(B) चित्र दिखाकर
(C) छात्रों को पास के पार्क ले जाकर, तस्वीरें लेकर वनस्पतियों और जीवों पर रिपोर्ट तैयार करना।
(D) अपने स्वयं के द्वारा पढ़ने का सुझाव देना, क्योंकि यह एक सैद्धान्तिक अवधारणा है
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|