111. गणित में सबसे उपयोगी शिक्षण सहायक सामग्री है –
(A) दृश्य सहायक सामग्री
(B) श्रव्य सहायक सामग्री
(C) दृश्य श्रव्य सहायक सामग्री
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. शिक्षक ने कक्षा में एक मौखिक परीक्षा आयोजित की एवं देखा कि, राम प्रत्येक प्रकार की संख्या को सही से परिभाषित कर सकता है – विषम, सम, अभाज्य एवं संयुक्त, लेकिन जब संख्याओं का एक जोड़ा दिया जाए तो संख्याओं को सही से पहचान नहीं सकता है। शिक्षक रिपोर्ट करता है –
(A) राम की स्मृति अच्छी है किन्तु अभ्यास की कमी है।
(B) राम की स्मृति अच्छी है किन्तु ध्यान की कमी है।
(C) राम की स्मृति अच्छी है किन्तु सैद्धान्तिक समझ की कमी है।
(D) राम की स्मृति अच्छी है किन्तु विश्लेषण क्षमता की कमी है।
Show Answer/Hide
113. कक्षा में गणित के वादन में एक वाद विवाद शीर्षक ‘शून्य सबसे महत्वपूर्ण संख्या है’ पर संचालित किया गया। यह गतिविधि छात्र को प्रोत्साहित करेगी –
(A) मित्रों को सहयोग देने में।
(B) विश्लेषण और सम्प्रेषण में।
(C) शून्य को धारित करने वाली संख्याएँ लिखने में।
(D) अन्त में शून्य धारित करने वाली समस्या हल करने में।
Show Answer/Hide
114. 1 से 40 तक की सम संख्याओं का योग होगा :
(A) 418
(B) 420
(C) 440
(D) 442
Show Answer/Hide
115. पाँच क्रमिक सम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 86 है। C और E गुणनफल होगा :
(A) 7740
(B) 7380
(C) 7568
(D) 7224
Show Answer/Hide
116. यदि p – q = -8 और pq = -12, तो p3 – q3 का मान होगा :
(A) 224
(B) -224
(C) 424
(D) -242
Show Answer/Hide
117. एक आयत की लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात 4 : 3 है। आयत का क्षेत्रफल 192 वर्ग सेमी है। आयत का परिमाप होगा –
(A) 56 सेमी
(B) 28 सेमी
(C) 46 सेमी
(D) 36 सेमी
Show Answer/Hide
118. तीन संख्याएं 3 : 4 : 5 के अनुपात में हैं और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 2400 है। उनका महत्तम समापवर्तक होगा:
(A) 40
(B) 80
(C) 120
(D) 200
Show Answer/Hide
119. यदि किसी भिन्न के हर को 80% कम और अंश को 300% बढ़ा दिया जाय तो भिन्न का मान 2/9 हो जाता है। भिन्न का मान क्या होगा?
(A) 8/9
(B) 16/45
(C) 1/90
(D) 1/45
Show Answer/Hide
120. यदि किसी आयताकार मैदान की लम्बाई और चौड़ाई में वृद्धि की जाती है तो उसका क्षेत्रफल 50% बढ़ जाता है। यदि लम्बाई में 20% की वृद्धि हुई थी तो चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?
(A) 30
(B) 25
(C) 20
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
121. निम्न में से कौन सा छात्रों में वैज्ञानिक कौशल के विकास के लिए सबसे उपयुक्त है.
(A) प्रयोगशाला का काम करना
(B) विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन
(C) क्षेत्र भ्रमण का आयोजन
(D) विज्ञान ओलंपियाड का आयोजन करना
Show Answer/Hide
122. शिक्षण विज्ञान की परियोजना पद्धति की मुख्य सीमाओं में से एक यह है कि
(A) विभिन्न विषयों में अवधारणाओं का एकीकरण प्राप्त कर सके।
(B) छात्रों को अत्यधिक मानसिक और शारीरिक काम करना है।
(C) यह एक मनोवैज्ञानिक विधि है।
(D) ज्ञान अनुक्रमिक तरीके से हासिल नहीं किया गया है।
Show Answer/Hide
123. छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत में सुधार करने में एक विज्ञान शिक्षक कौशल प्रक्रिया के अर्जन पर मुख्यतः ध्यान देता है। उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन से जोड़े आने चाहिए –
(A) व्याख्यान सह प्रदर्शन विधि
(B) दतकार्य सह प्रश्नोत्तर विधि
(C) व्याख्यान सह परिचर्चा विधि
(D) प्रोजेक्ट सह प्रयोगशाला विधि
Show Answer/Hide
124. निम्न में से कौन सा वैज्ञानिक विधि का प्रथम पद है?
(A) प्रयोग
(B) परिकल्पनाओं का निर्माण
(C) अनुमानिक एवं समानीकरण
(D) समस्या की पहचान
Show Answer/Hide
125. जली लकड़ी का उत्पाद है
(i) CO2
(ii) जलवाष्प
(iii) N2
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) केवल (iii)
(D) (i) एवं (ii) दोनों
Show Answer/Hide
126. खाद्य पदार्थों में मौजूद प्रोटीन की जाँच करने हेतु किस रसायन का प्रयोग होता है
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) कॉपर सल्फेट एवं कास्टिक सोडा
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कॉपर सल्फेट
Show Answer/Hide
127. निम्नलिखित में से कौन सा पेट्रोलियम का उत्पाद नहीं है –
(A) सी. एन. जी.
(B) पेराफिन मोम
(C) बिटुमेन
(D) कैरोसीन तेल
Show Answer/Hide
128. श्वास लेने के लिए समुद्री गोताखोर निम्न में से कौन सा गैस का मिश्रण प्रयोग में लाते हैं?
(A) हवा
(B) ऑक्सीजन एवं कार्बन मोनोआक्साइड
(C) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइआक्साइड
(D) ऑक्सीजन एवं हीलियम
Show Answer/Hide
129. निम्न में से कौन सा प्रदूषक श्वसन-तंत्र से जुड़ी बीमारियों का प्रमुख कारण है?
(A) वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
(B) विलंबित सूक्ष्म कण
(C) नाइट्रोजन आक्साइड
(D) कार्बन मोनोआक्साइड
Show Answer/Hide
130. वाष्पीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस स्थिति में सबसे धीमी होगी?
(A) सतह क्षेत्र बढ़ता है लेकिन तापमान घटता
(B) सतह क्षेत्र घटता है लेकिन तापमान बढ़ता
(C) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में कमी
(D) सतह क्षेत्र और तापमान दोनों में वृद्धि
Show Answer/Hide