UTET Paper I 2019 Answer Key

UTET Exam 06 Nov 2019 Paper – 1 (Language I – Hindi) (Official Answer Key)

September 11, 2022

46. संचारी भावों की संख्या है
(A) 30
(B) 32
(C) 33
(D) 35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. ‘दध्योदन’ शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) अयादि संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) यण संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. ‘लंगोटी में फाग खेलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) दरिद्रता में आनंद लूटना
(B) मौज मस्ती करना
(C) आनंदमय जीवन जीना
(D) दयनीय होना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ‘सभागार में बहुत आदमी थे।’ वाक्य है
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) निश्चित परिणामवाचक
(D) अनिश्चित परिणामवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. ‘सुन्दर है विहग, सुमन सुन्दर, मानव तुम सबसे सुन्दरतम’ उक्त पंक्ति किस कवि की है –
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) निराला
(D) मैथिलीशरण गुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. निम्नांकित में अल्पप्राण ध्वनि है –
(A) ग
(B) घ
(C) छ
(D) झ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘मूंड पै मुकुट धरे सोहत है गोपाल’ पद में कौन-सा काव्य-दोष है?
(A) ग्राम्यत्व
(B) क्लिष्टत्व
(C) अश्लीलत्व
(D) श्रुति कटुत्व का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. ‘सरहपा’ का संबंध निम्नांकित में से किससे है?
(A) जैन काव्य
(B) नाथ साहित्य
(C) सिद्ध साहित्य
(D) रासो काव्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास ‘मानस का हंस’ में किसके जीवन का चित्रण किया गया
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) रैदास
(D) मीराबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. क्या क्या होगा साथ में क्या बताऊँ?
है ही क्या, हा आज जो मैं जताऊँ?
तो भी तुली, पुस्तिका और वीणा,
चौथी मैं हूँ, पाँचवीं तू प्रवीणा
उक्त पद में कौन-सा छन्द है?
(A) मालिनी
(B) शालिनी
(C) भुजंगी
(D) इन्द्रवज्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. भरत मुनि के रस सूत्र में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(A) स्थायी भाव
(B) शान्त रस
(C) अनुभाव
(D) व्यभिचारी भाव

Show Answer/Hide

Answer – (A and B)

निर्देश : नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न संख्या 57 से 60 तक) के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए

द्वार खोल गृह के, किरणों से आँगन भर
बैठा यह हेमन्त प्रातः, नीरव पृथ्वी पर
नयन मूंद रवि की कोमल किरणों को तपता
आने वाले प्रिय वसन्त के स्वप्न देखता
अब उनके आगे चुपचाप खड़े वृक्षों पर,
भर आयेंगे पल्लव, गुंजित होगा मर्मर
जब उसकी बंशी उसके अधरों से लगकर
भर देगी पुलकों की लहरों से पवनों को।

57. प्रस्तुत पद्यांश का मुख्य प्रतिपाद्य है
(A) प्रकृति चित्रण
(B) मानवीय चित्रण
(C) बसन्त का चित्रण
(D) हेमन्त ऋतु की प्रातः काल का चित्रण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. ‘चुपचाप खड़े वृक्ष’ किस मानवीय भाव को प्रदर्शित कर रहे हैं?
(A) आलस्य का
(B) हर्ष का
(C) तटस्थता का
(D) चिंता का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. ‘वसन्त के स्वप्न देखता’ पंक्ति का आशय है –
(A) सुप्त होना
(B) जाग्रत होना
(C) प्रकृति से प्रेम होना
(D) आशा एवं उत्साह का संचरण होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘द्वार खोल गृह के, किरणों से आँगन भर बैठा
यह हेमन्त प्रातः नीरव पृथ्वी पर ।’
उक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) मानवीकरण
(D) भ्रान्तिमान्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop