16. निम्न में से कौन-सी कक्षा शिक्षण में जनतांत्रिक शिक्षण-नीति नहीं है?
(1) अन्वेषण
(2) व्याख्यान
(3) योजना
(4) मस्तिक उबेलने
Show Answer/Hide
17. निम्न में से कौन-सी समावेशी शिक्षा की एक विशेषता नहीं है।
(1) समावेशी शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है, यह कोई उपार्जित अवस्था या उत्पाद नहीं है।
(2) यह केवल विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के सीखने में अभिवृद्धि करती है।
(3) यह दिव्यांग बालकों की देखभाल से उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास की ओर सेवा में बदलाव है।
(4) यह सभी विद्यार्थियों की क्षमताओं को अधिकतम स्तर तक बढ़ाना चाहती है।
Show Answer/Hide
18. निम्न में से औन-सा फ्लैण्डर की अन्तक्रिया विश्लेषण प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?
(1) शिक्षक कथन
(2) छात्र कथन
(3) अभिभावक कथन
(4) मौन
Show Answer/Hide
19. सम्भाषण में अर्थ की लघुतम इकाई है।
(1) ध्वनिग्राम
(2) रुपग्राम
(3) पद
(4) शब्द
Show Answer/Hide
20. “हम करके सीखते हैं।” किसने कहा था?
(1) डॉ. मेस
(2) योकम
(3) सिम्पसन
(4) कोलेसनिक
Show Answer/Hide
21. निम्न में से कौन-सा शिक्षण का स्तर नहीं है?
(1) स्मृति
(2) बोध
(3) चिन्तन
(4) वर्णन
Show Answer/Hide
22. शिक्षण की अन्तःक्रियात्मक अवस्था में मुख्य संक्रिया होती हैं ।
(1) क्रिया और प्रतिक्रिया की
(2) निदान की।
(3) प्रत्यक्षीकरण की
(4) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
23. एक बालक काली गाय, काला कुत्ता तथा काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है। इस प्रकार के अनुबंधन में निहित हैं।
(1) अनुक्रिया सामान्यीकरण
(2) अनुक्रिया अनुबंध
(3) उद्दीपक सामान्यीकरण
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. शिक्षण विधि का चयन करते समय निन में से किसको ध्यान में रखने की आवश्यकता नहीं है।
(1) विद्यार्थियों को मानसिक स्तर
(2) व्यक्तिगत भेद
(3) अभिभावक की पृष्ठभूमि
(4) विषय की विशिष्ट प्रकृति
Show Answer/Hide
25. निम्न में से कौन-सी बाल्यावस्था की एक विशेषता नहीं है ?
(1) अभिवृद्धि में स्थिरता
(2) सामुहिकता की प्रबलता
(3) जिज्ञासा की कमी
(4) समूह एवं खेलों में सहभागिता
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौन-सा सृजनात्मक प्रक्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(1) आयोजन
(2) उद्भवन
(3) अभिप्रेरण
(4) प्रबोधन
Show Answer/Hide
27. निम्न में से नैन-सा वृद्धि और विकास का प्रथम चरण है ?
(1) नैतिक विकास
(2) शारीरिक विकास
(3) सामाजिक विकास
(4) मानसिक विकास
Show Answer/Hide
28. सीखना एक तरह के व्यवहार का
(1) संशोधन है।
(2) बचाव है
(3) विस्तार है
(4) प्रसार है
Show Answer/Hide
29. स्किनर बॉक्स का प्रयोग किया जाता है।
(1) चालक अधिगम के लिए।
(2) शाब्दिक अधिगम के लिए।
(3) प्रसूत अनुबंधन के लिए।
(4) आकस्मिक अधिगम के लिए
Show Answer/Hide
30. बुद्धिमापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में हैं।
(1) 4 उप-परीक्षण
(2) 5 उप-परीक्षण
(3) 8 उप-परीक्षण
(4) 7 उप-परीक्षण
Show Answer/Hide
Read Also …