UPTET 2018 Exam Paper Hindi Language

UPTET Exam Paper 2018 – हिंदी (Hindi) (Answer Key)

November 18, 2018

16. व्याकरण की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है?
(1) विभीषण
(2) विरहणी
(3) गृहिणी
(4) जगद्गुरु

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

17. निम्न में से कौन-सा युग्म गलत है?
(1) मुट्ठी गरम करना—रिश्वत देना
(2) लुटिया डूबना–सारा काम चौपट होना
(3) सब्ज बाग दिखलाना–हरा-भरा करना
(4) माई का लाल – साहसी व्यक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

18. मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोय।।
जातन की झाँईं परै, स्याम हरित दुति होय॥
उपर्युक्त दोहे में कौन-सा अलंकार है?
(1) श्लेष
(2) अन्योक्ति
(3) यमक
(4) रूपक

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

19. ‘गौशाला’ में कौन-सा समास है?
(1) बहुव्रीहि
(2) तत्पुरुष
(3) द्वंद्व
(4) द्विगु

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

20. ‘देशभक्ति में कौन-सा समास है?
(1) तत्पुरुष
(2) द्वंद्व
(3) कर्मधारय
(4) द्विगु

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

21. ‘प्रागैतिहासिक’ में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
(1) प्रा
(2) प्राक्
(3) प्राग
(4) प्रागैति

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

22. ‘तुलसीदास’ किसकी कविता है?
(1) हरिवंशराय बच्चन
(2) मुक्तिबोध
(3) अज्ञेय हैं।
(4) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

23. ‘बहिष्कार’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(1) बहिः + कार
(2) वहिः + ष्कार
(3) बहिरू + अकार
(4) बहिर् + कार

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

24. ‘वैदेही वनवास’ किसकी रचना है?
(1) मैथिलीशरण गुप्त
(2) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(3) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(4) श्रीधर पाठक

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

25. निम्न में से पुलिंग शब्द का चयन कीजिए :
(1) पखावज
(2) पहिया
(3) लिखावट
(4) मँझधार

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

निर्देश (प्रश्न सं० 26 और 27) : दिए गए गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए।

स्पष्टता, आत्म-विश्वास, विषय की अच्छी पकड़ और प्रभावशाली भाषा में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना ही सम्प्रेषण-कला है, जो निरंतर अभ्यास से निखारी जा सकती है। एक दिन में कोई अच्छा वक्ता नहीं बन सकता तथा भाषा पर अनायास ही किसी की पकड़ नहीं हो पाती। इसी अभ्यास से स्वामी विवेकानंद ने जिस सम्प्रेषण-कला का विकास किया था, उसने विश्वधर्म-सम्मेलन में लाखों अमेरिका-निवासियों को चकित और मोहित कर दिया था।

26. सम्प्रेषण-कला क्या नहीं है?
(1) प्रभावशाली भाषा
(2) अलंकरण
(3) आत्म-विश्वास
(4) विचारों और भावनाओं को व्यक्त करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

27. सम्प्रेषण-कला का विकास किससे होता है?
(1) अनायास
(2) अभ्यास
(3) भाषण
(4) विषय की अच्छी पकड़

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

28. निम्न में संयुक्त व्यंजन कौन-सा नहीं है?
(1) त्र
(2) य
(3) क्ष
(4) ज्ञ

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

29. ‘मृत्युंजय’ पद में कौन-सा समास है?
(1) बहुव्रीहि
(2) द्विगु
(3) कर्मधारय
(4) द्वंद्व

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

30. ‘अलंकार’ में किस उपसर्ग का प्रयोग है?
(1) अलन्
(2) अल्
(3) अल
(4) अलम्

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

 

Read Also …

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop