46. निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है
(1) शुद्ध वर्तनी
(2) आशु भाषण
(3) श्रुतलेख
(4) सुलेख
Show Answer/Hide
47. हिन्दी भाषा की बोलियाँ है
(1) 15
(2) 22
(3) 18
(4) 25
Show Answer/Hide
48. ‘सामाजिक’ शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय है
(1) सामाज + इक
(2) समाज + इक
(3) सा + माजिक
(4) सामा + जिक
Show Answer/Hide
49. ‘तद्भव’ पत्रिका के सम्पादक का नाम है
(1) लीलाधर जगूही
(2) अखिलेश
(3) हरे प्रकाश उपाध्याय
(4) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
Show Answer/Hide
50. भारह बरस लौ कूकर जीवै, अरु तेरह लो जिये सियार’ यह पंक्ति किसकी है?
(1) विद्यापति
(2) जगनिक
(3) नरपति नाल्ह
(4) चन्दवरदाई
Show Answer/Hide
51. ‘अकाल’ का पर्यायवाची है
(1) दुर्भिक्ष
(2) अपरिहार्य
(3) अंधियारा
(4) अक्षत
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा मिश्र वाक्य है?
(1) अध्यापकों के सम्मुख छात्र पढ़ते हैं।
(2) क्या अध्यापकों के सम्मुख छात्र पढ़ते हैं।
(3) अध्यापक देखते हैं कि छात्र पढ़ते हैं।
(4) छात्र पढ़ते हैं और अध्यापक उन्हें देखते हैं।
Show Answer/Hide
53. जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है
(1) प्रत्याशा
(2) अनाहूत
(3) अपरिमेय
(4) अप्रत्याशित
Show Answer/Hide
54. ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में वाच्य है
(1) कर्तृवाच्य
(2) इनमें से कोई नहीं
(3) भावाच्य
(4) कर्मवाच्य
Show Answer/Hide
55. ‘निष्कपट’ शब्द का सन्धि-विच्छेद है
(1) नि: + कपट
(2) निश् + कपट
(3) नि-कपट
(4) निष् + कपट
Show Answer/Hide
56. इस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है।
(1) आस्ट्रेलिया
(2) मारीशस
(3) पाकिस्तान
(4) दक्षिण अमेरिका
Show Answer/Hide
57. ‘सूर सागर’ किस भाषा की रचना है?
(1) अवधी
(2) छत्तीसगढ़ी
(3) ब्रज
(4) बुन्देली
Show Answer/Hide
58. ‘वीरों का कैसा हो वसंत’ कविता किसकी लिखी है ?
(1) सुमित्रा कुमारी चौहान
(2) रामधारी सिंह दिनकर
(3) माखनलाल चतुर्वेदी
(4) सुभद्रा कुमारी चौहान
Show Answer/Hide
59. ‘क्षेत्रीय’ में कौन-सा विशेषण है?
(1) गुणवाचक
(2) सार्वनामिक
(3) परिमाण बोधक
(4) संख्यावाचक
Show Answer/Hide
60. ‘चौराहा’ शब्द में समास है
(1) कर्मधारय समास
(2) अव्ययीभाव समास
(3) द्विगु समास
(4) द्वंद्व समास
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|