UPTET Exam 2017 Paper – II Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – II – Social Studies / Other Subject (Official Answer Key)

121. खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 25 अगस्त
(b) 29 अगस्त
(c) 30 अगस्त
(d) 31 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. योग के संबंध के प्रमुख ग्रंथ ‘योग दर्शन’ के लेखक कौन हैं?
(a) महर्षि भरत
(b) महर्षि नारद
(c) महर्षि पतंजलि
(d) महर्षि देवदत्त

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. ‘जीइन’ नामक प्रोटीन किस फसल से संबंधित है?
(a) धान
(b) सोयाबीन
(c) मक्का
(d) जई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. गाय की कौन-सी नस्ल दुकाजी उद्देश्य की है?
(a) गीर
(b) जर्सी
(c) सिंधी
(d) थारपारकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. भारत को कुल कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बांटा गया है?
(a) 9
(b) 12
(c) 15
(d) 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. केंद्रिक बीज की संतति है
(a) प्रजनक बीज
(b) आधारीय बीज
(c) प्रमाणित बीज
(d) पंजीकृत बीज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान स्थित है
(a) हैदराबाद में
(b) नई दिल्ली में
(c) भोपाल में
(d) लखनऊ में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. मार्मलेड बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फल है
(a) केला
(b) जामुन
(c) माल्टा
(d) बेल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान स्थित है
(a) नई दिल्ली में
(b) इलाहाबाद में
(c) मैसूर में
(d) लखनऊ में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. जेली बनाने में किस परिरक्षक का प्रयोग होता है?
(a) शर्करा
(b) पेक्टिन
(c) सल्फाइट
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. केसर प्राप्त किया जाता है
(a) कलिका से
(b) पत्ती से
(c) पुष्प वर्तिकान से
(d) बाह्य-दलपुंज से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. मानव शरीर में कुल कितनी पसलियां होती हैं?
(a) 22
(b) 26
(c) 24
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. टी.ए.बी. का टीका किस रोग से बचाव करता है?
(a) तपेदिक
(b) डिप्थीरिया
(c) मियादी बुखार
(d) काली खांसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 20 जून
(c) 25 जून
(d) 28 जून

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. किन वस्त्रों में गोंद के कलफ का उपयोग होता है?
(a) ऊनी वस्त्र
(b) सूती वस्त्र
(c) रेशमी वस्त्र
(d) नायलॉन वस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!