106. ‘सामुदायिक विकास कार्यक्रम’ शुरू किया गया था, वर्ष
(a) 1952 में
(b) 1955 में
(c) 1957 में
(d) 1960 में
Show Answer/Hide
107. भारत के उच्चतम न्यायालय ने भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे का सिद्धांत दिया
(a) शंकरी प्रसाद के मामले में
(b) सज्जन सिंह के मामले में
(c) गोलकनाथ के मामले में
(d) केशवानंद भारती के मामले में
Show Answer/Hide
108. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रखने की शक्ति रखता है?
(a) अनुच्छेद 52
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 200
(d) अनुच्छेद 213
Show Answer/Hide
109. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक-मंडल द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
(a) राज्य सभा के सभी सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(c) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
Show Answer/Hide
110. कौन-सा देश दक्षेस (सार्क) का सदस्य नहीं है?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
Show Answer/Hide
111. ‘राजपूत पेंटिंग’ के लेखक कौन है?
(a) आनन्द के. कुमारस्वामी
(b) राय कृष्ण दास
(c) डॉ. मोती चंद्र
(d) डब्ल्यू . जी. आर्चर
Show Answer/Hide
112. लोक कला का संबंध है
(a) क्षेत्रीय कला से
(b) चित्रकला से
(c) आधुनिक कला से
(d) प्रागैतिहासिक कला से
Show Answer/Hide
113. ज्यामितीय डिजाइन कहते हैं
(a) ज्यामितीय आकारों को
(b) ज्यामितीय आकारों से बनी डिजाइन को
(c) वर्ग में बनी डिजाइन को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. ऐपण का संबंध किस राज्य से है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड
Show Answer/Hide
115. हिंदुस्तानी संगीत में श्रुतियों की कुल कितनी संख्या मानी गई है?
(a) 22
(b) 13
(c) 12
(d) 9
Show Answer/Hide
116. हिंदुस्तानी संगीत में शुद्ध और विकृत कुल मिलाकर कितने स्वर होते हैं?
(a) 12
(b) 8
(c) 7
(d) 11
Show Answer/Hide
117. चार ताल का प्रयोग किस गायकी के साथ किया जाता है?
(a) धमार
(b) तराना
(c) ध्रुपद
(d) ख्याल
Show Answer/Hide
118. इनमें से कौन तबला वादक नहीं है?
(a) पं. किशन महाराज
(b) जाकिर हुसैन
(c) रामदास शर्मा
(d) अहमद जान थिरक्वा
Show Answer/Hide
119. प्रथम राष्ट्रीय खेल कहां आयोजित हुए?
(a) दिल्ली
(b) बॉम्बे
(c) कलकत्ता
(d) मद्रास
Show Answer/Hide
120. “आज भारत को गीता की नहीं, बल्कि फुटबॉल के मैदान की आवश्यकता है।” यह किस विचारक ने प्रस्तुत किया है?
(a) राधाकृष्णन्
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) प्लेटो
(d) रूसो
Show Answer/Hide