16. कौन-सा बुद्धिलब्धि स्तर मंदबुद्धि वाले बच्चों का प्रशिक्षण योग्य बुद्धिलब्धि स्तर कहलाता है?
(a) 70-79
(b) 50-69
(c) 34-49
(d) 35 एवं निम्न
Show Answer/Hide
17. रोर्शाक इंकब्लॉट टेस्ट का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है?
(a) व्यक्तित्व
(b) बुद्धि
(c) अभिरुचि
(d) अभिक्षमता
Show Answer/Hide
18. निम्न में से कौन-सा विस्मृति का कारण नहीं है?
(a) सीखने में कमी
(b) स्मरण करने की इच्छा
(c) मानसिक द्वंद्व
(d) सीखने की दोषपूर्ण विधियां
Show Answer/Hide
19. वह विज्ञान जो संख्यात्मक प्रदत्त को एकत्र करने, विभाजित करने, प्रस्तुत करने और व्याख्या करने की विधि से संबंधित है, कहलाता है
(a) सांख्यिकी
(b) गणित
(c) ज्यामिति
(d) सम्भाव्यता
Show Answer/Hide
20. पिछड़े बच्चों के लिए शैक्षिक लब्धि की अवधारणा किसने दी है?
(a) गॉर्डन
(b) शोनेल
(c) बर्टन हॉल
(d) सिरिल बर्ट
Show Answer/Hide
21. निम्न में से कौन-सा एक उत्तम परीक्षण की विशेषताओं से भिन्न है?
(a) विश्वसनीयता
(b) वैधता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) अभिक्षमता
Show Answer/Hide
22. निम्न में से कौन-सा बुद्धि का सिद्धांत नहीं है?
(a) एक-तत्व सिद्धांत
(b) द्वि-तत्व सिद्धांत
(c) प्रत्यागमन का सिद्धांत
(d) बहुतत्व सिद्धांत
Show Answer/Hide
23. निम्न में कौन-सी एक अंतःस्रावी ग्रंथि नहीं है?
(a) एड्रिनल ग्रंथि
(b) पीयूष ग्रंथि
(c) लार ग्रंथि
(d) थायरॉइड ग्रंथि
Show Answer/Hide
24. पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास की द्वितीय अवस्था है
(a) ज्ञानेंद्रिय अवस्था
(b) औपचारिक संक्रिया की अवस्था
(c) पूर्व-संक्रिया की अवस्था
(d) मूर्त-संक्रिया की अवस्था
Show Answer/Hide
25. शारीरिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक कौन-सा है?
(a) वंशानुक्रम
(b) वातावरण
(c) खेल तथा व्यायाम
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
26. बुद्धिलब्धि की गणना का सही सूत्र निम्न में से कौन-सा है?
(a) मानसिक आयु x 100 /वास्तविक आयु
(b) वास्तविक आयु /मानसिक आयु
(c) वास्तविक आयु x 100/ मानसिक आयु
(d) मानसिक आयु / वास्तविक आयु x 100
Show Answer/Hide
27. ‘चिंतनशील सोच’ की चर्चा इनमें से कितने की है?
(a) ड्यूवी
(b) रॉस
(c) वुडवर्थ
(d) ड्रेवर
Show Answer/Hide
28. आगमनात्मक तर्क के स्तरों में कौन-सी शामिल नहीं है?
(a) अवलोकन
(b) प्रयोग
(c) सामान्यीकरण
(d) कल्पना
Show Answer/Hide
29. सीखी गई बात को धारण करने और पुनःस्मरण करने में असफल होना
(a) विस्मरण है
(b) स्मरण है
(c) धारण है
(d) चिंतन है
Show Answer/Hide
30. मूल प्रवृत्ति की एक प्रमुख विशेषता है, जो पाई जाती है
(a) केवल मनुष्यों में
(b) केवल बिल्लियों तथा चूहों में
(c) सभी प्राणियों में तथा यह जन्मजात व प्राकृतिक होती है
(d) केवल कलाकारों में
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|