UPTET Exam 2017 Paper – I Answer Key

UPTET Exam 2017 Paper – I – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

16. संज्ञानात्मक सम्प्राप्ति का न्यूनतम स्तर है
(1) ज्ञान
(2) बोध
(3) अनुप्रयोग
(4) विश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

17. एक बालक, जो साइकिल चलाना जानता है, मोटरबाइक चलाना सीख रहा है। यह उदाहरण होगा
(1) क्षैतिज अधिगम अन्तरण का
(2) ऊर्ध्व अधिगम अन्तरण का
(3) द्विपार्श्विक अधिगम अन्तरण का
(4) कोई भी अधिगम अन्तरण नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. निम्न में से कौन-सा अधिगम के पठार का कारण नहीं है?
(1) प्रेरणा की सीमा
(2) विद्यालय का असहयोग
(3) शारीरिक सीमा
(4) ज्ञान की सीमा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. “अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है।” यह कथन किनके द्वारा दिया गया?
(1) गेट्स व अन्य
(2) मॉर्गन और गिलिलैण्ड
(3) स्किनर
(4) क्रॉनबैक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. ‘स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण’ मापन करता है।
(1) व्यक्तित्व का
(2) पढ़ने की दक्षता का
(3) बुद्धि का
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

21. अन्तर्मुखी व्यक्तित्व एवं बहिर्मुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया है?
(1) फ्रायड
(2) युग
(3) मन
(4) आलपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. बच्चों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं
(1) आर्थिक तत्त्व
(2) सामाजिक परिवेशजन्य तत्त्व
(3) शारीरिक तत्त्व
(4) वंशानुगत तत्त्व

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. निम्न में से कौन-सा शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम है?
(1) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(2) अनियमित विकास का नियम
(3) द्रुतगामी विकास का नियम
(4) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. निम्न में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है?
(1) अनुकूलित प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त
(2) निरन्तर विकास का सिद्धान्त
(3) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धान्त
(4) समान प्रतिमान का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. “विकास के परिणामस्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यताएँ प्रकट होती हैं।” यह कथन किसने दिया है?
(1) गेसेल
(2) हरलॉक
(3) मेरेडिथ
(4) डगलस और होलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से किसने वर्गीकृत किया है?
(1) ड्रेवर
(2) मैक्डूगल
(3) थॉर्नडाइक
(4) वुडवर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. “किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है।” यह कथन है।
(1) डम्विल का
(2) रॉस का
(3) मन का
(4) मैक्डूगल का

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. निम्न में से कौन-सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है?
(1) तत्परता का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3)बहु-अनुक्रिया का नियम
(4) प्रभाव का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. 12 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए हिन्दी में – डॉ० एस० जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है?
(1) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(2) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
(3) आर्मी अल्फा परीक्षण
(4) चित्रांकन परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

30. बुद्धि के द्विकारक सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(1) थॉर्नडाइक
(2) स्पीयरमैन
(3) वर्नन
(4) स्टर्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!