उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam 2020, Paper – II, भाग – II, भाषा – I हिंदी की उत्तरकुंजी (Part – II, Language – I Hindi Answer Key).
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – II, भाषा – I हिंदी (Part – II, Language – I Hindi )
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D
Click Here To Download Official Answer Key |
Read Also …
- UPTET 2019 Paper – II – Child Development & Teaching Method Exam Paper
- UPTET 2019 Paper – II – Language – II : English Exam Paper
- UPTET 2019 Paper – II – Language – II : Sanskrit Exam Paper
- UPTET 2019 Paper – II – Social Studies / Other Subject Exam Paper
UPTET Exam 08 January 2020 Paper II (Answer Key)
भाग – II भाषा – I हिंदी (Part – II Language – I Hindi )
31. ‘मिट्टी का माधो’ होने का अर्थ है।
(1) समझदार होना
(2) मिट्टी की मूर्ति
(3) कृष्ण की मूर्ति
(4) बहुत ही मूर्खShow Answer/Hide
32. ‘तद्धित’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) तत + धित
(2) तद् + धित
(3) तत् + हित
(4) तद + हित
Show Answer/Hide
33. ‘उद्विग्न’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) उद + दिन्न
(2) उत + दिग्न
(3) उत् + विग्न
(4) उत + विन्न
Show Answer/Hide
34. ‘बीती विभावरी ज़ागरी
अम्बर पनघट में डुबो रही
ताराघट उषा नागरी’
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(1) यमक
(2) उत्प्रेक्षा
(3) रूपक
(4) उपमा
Show Answer/Hide
35. बिन घनस्याम धाम-धाम ब्रज मण्डल में,
उधौ नित बसति बहार बरसा की है।।
इसमें प्रयुक्त अलंकार है
(1) रूपक
(2) उपमा
(3) यमक
(4) श्लेष
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द एकवचन तथा बहुवचन दोनों में प्रयोग हो सकता है?
(1) मुनि
(2) बालिका
(3) लड़का
(4) बेटा
Show Answer/Hide
37. तत्सम और तद्भव का कौन-सा युग्म सही है ?
(1) कर्हाट – कड़ाह
(2) अष्ठ-आठ
(3) कुक्षि – कोख
(4) कपित्थ – कैथा
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित शब्दों में किसमें उपसर्ग का निर्देश अशुद्ध है?
(1) निम् + अज्जित = निमज्जित
(2) नि + खरा = निखरा
(3) अध + सेरा = अधसेरा
(4) उत् + ग्रीव = उग्रीव
Show Answer/Hide
39. किस शब्द में तत्पुरुष समास है ?
(1) दौड़धूप
(2) मधुमक्खी
(3) पीताम्बस्का
(4) त्रिभुवन
Show Answer/Hide
40. ‘सिर पर सवार रहना मुहावरे का अर्थ क्या है?
(1) पीछे पड़ना
(2) बाधक होना
(3) भाग जाना
(4) मरने-मारने पर उतारू होना
Show Answer/Hide
41. ‘वह बहुत अच्छा लड़का है’ वाक्य में ‘वह’ कौन-सा सर्वनाम है?
(1) निजवाचक सर्वनाम
(2) निश्चयवाचक सर्वनाम
(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(4) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Show Answer/Hide
42. ‘मनोहर जीवनभर पूरा सुख भोगता रहा’ इसमें कौन-सा विशेषण है?
(1) संख्यावाचक विशेषण
(2) परिमाणवाचक विशेषण
(3) गुणवाचक विशेषण
(4) सार्वनामिक विशेषण
Show Answer/Hide
43. दाँत और जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण को क्या कहते हैं ?
(1) मूर्द्धन्य
(2) दत्य
(3) दतोष्ठ्य
(4) कंठोष्ठ्य
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित ध्वनियों की निर्दिष्ट विशेषताओं में कौन-सा अशुद्ध है?
(1) च- तालव्य, महाप्राण
(2) ख – महाप्राण, कंठ्य
(3) त – अल्पप्राण, दंत्य
(4) म – ओष्ठ्य, सघोष
Show Answer/Hide
45. ‘बाण’ का पर्यायवाची नहीं है।
(1) शिलीमुख
(2) विशिख
(3) आशुग
(4) सारंग
Show Answer/Hide