16. ब्लू प्रिंट निम्न में किसका महत्त्वपूर्ण घटक है?
(1) परीक्षण निर्माण
(2) परीक्षण अंकन
(3) परीक्षण प्रशासन
(4) परीक्षण वैधता
Show Answer/Hide
17. विकास की पूर्वसंक्रिया अवस्था निम्न में किसने दिया था।
(1) बुनर
(2) स्किन्नर
(3) कोहलर
(4) पियाजे
Show Answer/Hide
18. एम. पी. पी. आई. परीक्षण का उपयोग निम्न में किसके मापन में किया जाता है?
(1) व्यक्तित्व
(2) सृजनात्मकता
(3) सम्प्राप्ति
(4) बुद्धि
Show Answer/Hide
19. अधिगम हेतु निम्न में क्या सर्वाधिक आवश्यक है?
(1) अभिप्रेरणा
(2) निर्देशन
(3) परिपक्वता
(4) रुचि
Show Answer/Hide
20. शैशवकाल का समय है
(1) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक
(2) 15 वर्ष तक
(3) जन्म से 6 वर्ष तक
(4) जन्म से 2 वर्ष तक
Show Answer/Hide
21. कोहलर अपने प्रयोग से यह सिद्ध करना चाहते थे कि अधिगम
(1) समग्र परिस्थिति का प्रत्यक्षीकरण है
(2) मानव का अधिगम प्रयोजनपूर्ण है
(3) जानवरों में मनुष्यों से श्रेष्ठ है
(4) एक स्वतन्त्र क्रिया है
Show Answer/Hide
22. किसने पाठ योजना की ‘पंचपद प्रणाली’ प्रतिपादित किया ?
(1) जान डीवी
(2) ब्लूम
(3) किलपैट्रिक
(4) हरबर्ट
Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में ग्रन्थियों के आधार व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?
(1) क्रेशमर
(2) स्पैन्जर
(3) कैनन
(4) जुग
Show Answer/Hide
24. ‘सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।’ यह कथन है
(1) कोल एवं ब्रूस का
(2) क्रो एवं क्रो का
(3) डीहान का
(4) ड्रेवहल का
Show Answer/Hide
25. बी.एस. स्किनर के अनुसार बच्चों में भाषा का विकास होता है
(1) जन्मजात क्षमताओं के फलस्वरूप
2) व्याकरण में प्रशिक्षण के फलस्वरूप
(3) अनुकरण एवं प्रबलन के फलस्वरूप
(4) परिपक्वता के फलस्वरूप
Show Answer/Hide
26. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से वर्गीकृत किया है।
(1) देवर
(2) वुडवर्थ
(3) थार्नडाइक
(4) मैकडूगल
Show Answer/Hide
27. ‘किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है’ यह कथन है
(1) डम्बिल का
(2) मैक्डूगल का
(3) मन का
(4) रॉस का
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में किसका नाम ‘सुजननशास्त्र के पिता से जुड़ा हुआ है।
(1) को एवं को
(2) वुडवर्थ
(3) रॉस
(4) गाल्टन
Show Answer/Hide
29. 12 वर्ष से 16 वर्ष के बालको हेत हिन्दी में डा. एस. जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है ?
(1) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(2) चित्रांकन परीक्षण
(3) आमी अल्फा टेस्ट
(4) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
Show Answer/Hide
30. बुद्धि के ‘द्विकारक सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) थॉर्नडाइक
(2) स्टर्न
(3) वर्नन
(4) स्पीयरमेन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|