UPSSSC Chakbandi Lekhpal Examination 2015 (General Study) 08 Sep 2015 (Second Shift)

UPSSSC चकबन्दी लेखपाल पेपर – 2015 – द्वितीय पाली

November 18, 2018

भाग – IV : ग्रामीण क्षेत्रों से विनिर्दिष्ट

121. स्वदेशी हल है?
(a) जुताई का एक द्वितीयक उपकरण
(b) नम धरती का एक कुदाल
(c) एक बहु-उद्देशीय उपकरण
(d) जुताई का एक प्राथमिक उपकरण

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

122. ईख की ‘अदसाली’ किस्म की फसल-अवधि क्या है?
(a) 14 माह
(b) 18 माह
(c) 22 माह
(d) 8 माह

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

123. भारत में लगभग 90 प्रतिशत सिंचाई-क्षेत्र किसके अंतर्गत है?
(a) बॉर्डर प्रणाली
(b) चेक बेसिन
(c) स्प्रिंक्लर
(d) सतही सिंचाई

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

124. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्षीय सब्ज़ी है?
(a) बसेला
(b) मेथी (फेनुग्रीक)
(c) करी-पत्ता
(d) भारतीय पालक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

125. तेज़ हवा की गति कितनी होती है?
(a) 20 मील प्रति घण्टा
(b) 30 मील प्रति घण्टा
(c) 40 मील प्रति घण्टा
(d) 15 मील प्रति घण्टा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

126. भारत में कुल कितने गाँव हैं?
(a) 597464
(b) 577698
(c) 640930
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

127. भारत में कितने प्रतिशत ग्रामीण घरों को बिजली सुलभ है?
(a) 52%
(b) 60%
(c) 56%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

128. भारत में मिट्टी के तेल का खुदरा बाज़ार-मूल्य है।
(a) रु. 25 प्रति लीटर
(b) रु. 28.50 प्रति लीटर
(c) रु. 26 प्रति लीटर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

129. जनगणना, 2011 के अनुसार ग्रामीण भारत की आबादी है?
(a) 83.3 करोड़
(b) 73.3 करोड़
(c) 37.3 करोड़
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

130. बहु प्रचलित सिंचाई का स्रोत है
(a) ट्यूब बेल
(b) तालाब
(c) कुआँ
(d) नहर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

131. ग्रामीण भारत में प्रत्येक वर्ष कितने प्रतिशत टी. वी. सेटों की बिक्री होती है?
(a) 40%
(b) 50%
(c) 44%
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

132. ‘हरित क्रांति’ का लाभकारी वरदान किन विशेष फसलों के लिए है?
(a) दलहन और तिलहन
(b) जूट और कपास
(c) गेहूँ और चावल
(d) गन्ना और चाय

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

133. ग्रामीण भारत में सर्प की कौन-सी प्रजाति अधिक संकटापन्न है?
(a) कॉमन क्रेट
(b) किंग कोबरा
(c) स्केल्ड वाइपर
(d) रसेल वाइपर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

134. ‘अधिया’ और ‘बटाई’ शब्दों का प्रयोग किस अभिप्राय से किया जाता है?
(a) ग्रामीण ऋण
(b) फसल की साझेदारी
(c) कृषिकार्य बैठक
(d) (b) और (c) दोनों

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

135. ‘शिराज़ी’ और ‘बसरा’ किसकी उत्तम प्रजातियाँ हैं?
(a) कबूतर
(b) ऊँट
(c) कछुआ
(d) घोड़ा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

136. भारत में सर्वाधिक और सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी-समूह कौन-सा है?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) लाला मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टा
(d) काली मिट्टी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

137. आँधी में हवा की गति कितनी होती है?
(a) 70 मील प्रति घण्टा
(b) 80 मील प्रति घण्टा
(c) 80 मील प्रति घण्टा से अधिक
(d) 60 मील प्रति घण्टा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

138. भारत में ग्राम पंचायतों की संख्या है?
(a) गैर-आबादी वाले गाँवो से अधिक
(b) गैर-आबादी वाले गाँवो से कम
(c) गैर-आबादी वाले गाँवो के बराबर
(d) आबादी वाले गाँवो के बराबर

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

139. ‘गूटी’ का प्रयोग आमतौर पर किसके संवर्धन के लिए किया जात है?
(a) लीची
(b) अनन्नास
(c) आम
(d) पपीता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

140. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?
(a) फैज़ाबाद
(b) शिमला
(c) शिमोगा
(d) लखनऊ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop